Feeling Sad Urdu Shayari Images

Feeling Sad Urdu Shayari About Love & Broken Heart

कल क्या खूब इश्क़ से इन्तेकाम लिया मैंने
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया मैंने


Feeling Sad Urdu Shayari Images

अदायें सीख लीं तुमनें नज़रों से क़त्ल करने की
मगर तालीम न सीखी किसी से इश्क़ करने की


Sad Pyar Urdu Shayari

दिल-ए-गुमराह को काश ये मालूम होता
प्यार तब तक हसीन है जब तक नहीं होता


Breakup Urdu Shayari 2 Line

हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचान तो लिया


Sad Lines In Urdu

इश्क मोहब्बत तो सब करते हैं
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं


Heart Touching Urdu Shayari

कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना


Sad Love Shayari In Urdu

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा


Very Sad Urdu Shayari Image

अगर मुझे समझना चाहते हो
तो बस अपना समझो


Dard Bhari Line

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा


Bewafa Urdu Shayari

Bewafa Urdu Shayari

मेरी किस्मत में तो कुछ यूँ लिखा है
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया


Dukhi Shayari Urdu

कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ
उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”


रह जाएगी दिल में एक कसर सारी उम्र
रह जाएगी ज़िन्दगी में तेरी कमी सारी उम्र
कट तो जायेगा यह ज़िन्दगी का सफर लेकिन
रह जाएगी ख्वाहिश तुझे पाने की सारी उम्र


कभी पहलू मे आओ तो बताएँगे तुम्हे
हाल-ए-दिल अपना तमाम सुनाएँगे तुम्हे
काटी हैं कैसे हमने तन्हाई की ये राते
हर उस रात की तड़प दिखाएँगे तुम्हे


वो जाते हुए कह गये की अब तो
हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे ही आएगे
कोई कह दे उनसे जाके की वो वादा तो
निभाए हम ज़िंदगी भर के लिए सो जाएगे


Heart Touching Urdu Shayari


एक तू और तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी


सिर्फ़ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे
कोई और आँखें उनका दीदार ना करे
मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी
के भूल से भी वो किसी और से इश्क़ ना करे


पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे
क्या उमीदें बांध कर आया था सामने
उसने तो आँख भर के देखा नहीं मुझे


दिल लगता नही है अब तुम्हारे बिना
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना
जल्दी लौट आओ अब यही चाह है
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना


दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है


चलते रहने दो ये सिलसिले
ये मोहब्बतों के काफिले
बहुत दूर हम निकल जाएँ
लौट के फिर न आ सकें


ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे


Emotional Urdu Shayari


फासले तो बढा रहे हो मगर ये याद रखना
के मोहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती


रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे वजूद को तरसेगी


ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं


बिछड़ा इस कदर की रुत ही बदल गया
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया


यहाँ सब लोग कहते हैं
मेरी आंखों में आँसू हैं
जो तू समझे तो मोती है
जो ना समझे तो पानी है


कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए
हम तो बादल है प्यार के कहीं और बरस जायेंगे


दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो