Rich And Poor Shayari


कोई इतना अमीर नहीं कि पुराने वक्त खरीद सके
और कोई इतना गरीब नहीं है कि
अपने आने वाला वक्त ना बदल सके!

अमीरों के चमचे होते हैं
गरीब का परिवार होता हैं

ग़रीबी बड़ी मुश्किल से
नसीब होती है साहब
अमीर तो इंसान..
खैर दिल से भी हो सकता है

दाल हो या दिल हो सब में मिलावट है
मोहब्बत के बाज़ार में भारी गिरावट है
अमीरों के सारे काम होते फटाफट है
गरीबों के काम में आती अक्सर रुकावट है

दुनिया में वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं
जिनके अपने हमेशा उनके करीब होते हैं
पर कुछ अपने भी बहुत अजीब होते हैं
जिनके चेहरे अमीर और दिल गरीब होते हैं

अमीर और गरीब शायरी | Rich And Poor Quotes In Hindi

अजीब अंतर है
अमीर और गरीब के बीच
किसी के शौक पूरे नही हो रहे
तो किसी की जरूरतें

अमीर और गरीब शायरी


अमीर को पैसा सोने नहीं देता
गरीब को उसकी भूख

अमीरी गरीबी की क्या बात करते हो जनाब
हम भी अमीर होते
अगर दुख की कोई कीमत होती

ये प्रदूषण तो अमीर लोगों ने फैलाया है, साहब
वरना गरीब तो सड़कों से कचरा भी उठा लेते हैं।

जीना तो सिर्फ अमिरो के
नसीब में होता हैं
गरीब तो बस मरने से पहले
हजारों बार मरता हैं

क्या ज़माना आया हैं ?
अब धनवान कहता हैं
गरीब से के मेरे पैसों की इज्जत कर
तो गरीब भी कहता है
मेरे जिस पसीने से तू धनवान बना हैं
उसकी भी तो इज्जत कर

तुम पूछते थे न कि
अगर यूँ होता तो क्या होता
सुन ले- ऐ ग़ालिब,
आज तू होता तो बहुत रोता
बड़े महलों के सामने
इंसानी वजूद भी पड़ गया छोटा
जहाँ वो अमीर प्लेट फेकता
वहीं मैं गरीब भूखा सोता

हमारे अधूरे इश्क़ का
किस्सा भी कितना अजीब था
कि थोड़ेसे वो अमीर थे
और थोड़ासा मैं गरीब था

Rich And Poor Status


सलाहें भी अक्सर अमीरों को दी जाती है
गरीबों के लिए तो हुक़्म जारी होते हैं

मेरी जिन्दगी का दस्तूर भी अजीब है
दिल मेरा अमीर पर किस्मत गरीब है

गरीब हूं ये जता कर छोड़ दिया उसने
अगर मेरे लिखे हुए अल्फ़ाज़ बिकते
तो मुझसे ज्यादा अमीर कोई ना होता

गरीबी लड़तीं रही रात भर सर्द हवाओं से
अमीरी बोली वाह... क्या मौसम आया है

दिखने तो दिख रहे थे मुझको
एक जैसे आदमी सब मगर
बंटकर जात-पात अमीर-गरीब में
लड़ रहे थे आदमी सब मगर

इश्क के मामले में गरीब हुऐ है जनाब
यादों के मामले में तो हम आज भी अमीर है

Amir Aur Garib Shayari


यह नशा भी क्या कमाल की चीज है
अमीरो का शोक और गरीबो की ज़रूरत

गरीब की झोली में
अमीर की दौलत से ज्यादा दुआ होती है

अच्छे हो फिर भी
ऐसा काम करते हो
अमीर होकर भी
गरीब को बदनाम करते हो

अक्सर देखा हैं हमने
जो इंसान जेब से गरीब होता हैं
वो दिल का बडा अमीर होता हैं

कहीं, ख्वाइशों का बंटवारा भी इस तरह हुआ
तलब अमीरों की रही सब्र गरीबों का हुआ

लहू का रंग एक है
अमीर क्या गरीब क्या...
बने है एक खाकसे
तो दूर क्या करीब क्या...
गरीब है तो इसलिए के तुम अमीर हो गये....
एक बादशाह हुआ तो सौ फकीर हो गये....

बेचैनियां अमीरों की जागीर होती हैं
थक कर वो गरीब चैन से सोता है

रिश्तों की भी बड़ी अजीब डोर है
कोई है अमीर तो कोई गरीब है
नही कर रही हूँ मैं पैसों की बात
ये है बात उनकी जो दिल के करीब है

अमीरी देखनी हो तो किसी झोपड़ीमें जाना
पैसेवालो से ज्यादा गरीब दुनियामें नहीं होते

Rich Shayari


बहुत किया होगा रूपया खर्च तुमने आज तक
कभी किसी के लिए दिल खर्च करके भी देखना

नये अमीरों के घर भुल से भी मत जाना
कम्बख्त..
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं

चाहे कितनी भी सच्ची मोहब्बत
क्यों न हों किसी की
लालच की अमीरी मोहब्बत को
नीलाम कर देती हैं

इक लम्हा भी मुहब्बत का
नसीब ना हुआ कभी
और तुम कहते हो कि
दिल के बहुत अमीर हैं हम

अमीर शायरी


बहुत अमीर होती है ये शराब की बोतलें
पैसा चाहे जो भी लग जाए
सारे ग़म ख़रीद लेतीं हैं

अमीर चाहता है
गरीबी बरकरार रहे
अपना धंधा चलता रहे
अमीर चाहता है
गरीब गुलाम रहें
अपना आराम चलता रहे

इंसान हो होना चाहिए तुझमें ज़मीर
फर्क नहीं पड़ता हो तु कितना अमीर

कुछ यूं अमीर हो गया हूँ ज़िन्दगी में अब
खुशी जेब में दिखती है आइने में नहीं

उसने मुझे ऐसा अमीर बना दिया साहिल
जेब खाली है फिर भी देने की सोचता हूं

ये अमीरों की बस्ती है
यहाँ मोहब्बत पैसों से सस्ती है

बड़े मशक्क़त के बाद ही
तन से पसीना बहता है
वो अमीर इस पसीने के लिए
खूब पैसा बहाता है

Rich Quotes In Hindi


हर रात कुछ छीन लेती है मुझसे,
हर सुबह मेैं अमीर बनने का ढोंग करता हूँ

बाँट कर अपनी खुशियाँ
वो अमीर हो गया
कर्जदार बनाया ऐसा की
मै फकीर हो गया

कौन कहता है की
पैसों से अपने नहीं खरीदे जाते
मैंने अमीरों के घर
रिश्तों का जमावड़ा देखा हैं

दिल के क़रीब वो होता है
जो दिल से अमीर होता है

अमीर तो हर गली में मिल जायेंगे
लेकिन
ये ज़मीर वाले बहुत मुश्किल से मिलते है

Rich Status


ख्यालों की दुनिया भी अजीब है
अभी में अमीर था जेब गरीब है

पैसा था, गाड़ी थी, जिंदगी थी
अरे! जब ज़माना नहीं था ना
तब सब खुद के अमीर थे..

दौलत कितनी भी क्यों न हो तुम्हारे पास
किसी गरीब की भूख नहीं मिटा सकते
तो किस बात की अमीरी

ये दौलत, ये शोहरत
सब ख़ाक हैं मेरे जानिब
ये इश्क़ की गुरबत
मुझे अमीर नहीं होने देती

Poor Shayari

Poor Shayari | Garib Shayari

गरीब जादू की तरह होता हैं
वह दुनिया को देखता, दुनिया उसे नहीं

कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता

मैं ठहरा गरीब इसलिए कसूरवार था
करके महँगा वकील वो बेकसूर हो गया

खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा

किसी ने क्या खुब कहा
ऐ-मौत ज़रा पहले आना गरिब के घर
कफ़न का खर्चा दवाओं में न निकल जाए

गरीबी ने वो दिन दिखाए कि
लबों पर दर्द आने से पहले आसूं आए
अब जो सबके बराबर कालीन मिले
चलने को तो ज़मीन न भूली जाए

गरीब शायरी


गरीब की थाली मे पुलाव आ गया हैं
लगता हैं शहर मे चुनाव आ गया हैं

चढ़ जाये तो उतरता नहीं
ये इश्क़ भी गरीब के कर्ज़ जैसा है!

लिखा तो गया पर पढ़ा ना गया
न जाने क्यूं ये गढ़ा गया
दर्द उस गरीब का गाड़ी जिस पर
कोई चढ़ा गया

तू इश्क़ सादा सादा सा
मेरे शौक गरीबों वाले
तू बरसों से प्यासा सा
मेरे नयन छलकते प्याले

मोहब्बत वो सरकारी नौकरी है
जो कमबखत गरीब को मिलती ही नहीं

दोस्त को कभी दौलत की
नज़र से मत देखना गालिब
क्योंकी वफ़ा करने वाले दोस्तों को
मैने अकसर गरीब देखा है

Garib Shayari


बड़ी गरीब थी वो
मेंने सिर्फ प्यार मांगा था
वो भी ना दे सकी

सो गए बच्चे गरीब के यह सुनकर
ख्वाब में फरिश्ते आते हैं रोटी लेकर

बरी जल्दी सीख लेता हूं
ज़िन्दगी का सबक
गरीब आदमी हूं जनाब
बात बात पर जिद नहीं कर सकता

अगर अपनी जिन्दगीं से
ज्यादा शिकायत हों ना जनाब तों
गरीबों की बस्ती घुम के आ जाना

ठहराव तुम्हारा ही है
हमारे दिल के आशियाने में
तुम्हारे सिवा और कौन रह
सकता इस गरीब खाने में

गरीबी का आलम तो देखिए साहेब
नदी किनारे घर बसा रखा है
फिर भी प्यासे मर जाते हैं

Poor Quotes In Hindi


इतना भी किम्मती मत समझ खुद को
हम गरीब लोग है साहब
अक्सर महंगी चीज को छोड़ दिया करते है

खुशिया अगर दौलत से मिलती
तो गरीब कभी ना मुस्कराता

गरीब के पास बैठने से
दौलत तो नहीं मिलती पर
दुआ जरूर मिलती है

ना ज़मीनी जंग, ना मज़हबी मुद्दा मिलता हैं
गरीब को वसीयत में दुआ और ख़ुदा मिलता हैं