Optimistic Quotes In Hindi
आशावादी लोग
कभी निराशाजनक बाते नही किया करते है
बल्कि वो तो उम्मीद के सहारे
एक एक कदम आगे बढा करते है
और जीत जाते है
हार-जीत का हिसाब नहीं रखता
ना दौलत का आदी हूँ
मुझ से मिल कर कोई दुःखी ना हो
ऐसा आशावादी हूँ
परिवर्तन! आशावादी के लिए आशा और
निराशावादी के लिए निराशा लाती है
आशावादी बनिए मगर
रास्ते में आने वाली चुनौतियों को
आप अनदेखा मत कीजिए
उम्मीद रख कर ही चुनौतियों से
निपटा जा सकता है
हर बुरे दिन के बाद खुशहाली आती है
यही बात हमें आशावादी होना सीखाती है
आशावादी पर शायरी
आशावादी बनो
कभी निराशा पास नही भटकेगी
मतलबी, स्वार्थी, दयावान, आशावादी
ये सभी जीवन के कई चरण हैं
पर यहाँ ज़िन्दगी सहजता से जी लेना ही
इस जीवन में सबसे मूल्यवान है
अत्यधिक आशावादी होना उचित नही,
क्योंकि जब आशायें टूटती है तो,
उतनी ही अधिक वेदना होती है..
सबकुछ ख़त्म होने तक इंज़ार करूंगा मैं
वो क्या है ना
हम थोड़े आशावादी हैं, और आशिर्वादी भी
Optimistic Shayari
डूबते सूरज का मैं आदी
हां,मेरा मन है आशावादी
आप इतने भी अधिक आशावादी
न बन जाये कि
आपके हाथ निराशा ही लगे
आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते
बस ये हम पर निर्भर करता है कि
हमनें आशा और विश्वास क्यों किया
Optimism Quotes & Shayari In Hindi
हम आशावादी हैं
संघर्षों के आदी हैं
आशावादी ने हवाई जहाज का आविष्कार किया
निराशावादी ने पैराशूट का आविष्कार किया
आशावादी ओर निराशावादी
दोनो ने ही समाज मे योगदान दिया
एक आशावादी इंसान सबको
आशावान तो नही बना सकता
पर एक डरा हुआ इंसान सबको
डरा जरूर सकता है
यही आज की राजनीति व व्यापार
जगत का मूलमंत्र है।
प्यार और विश्वास
आशावादी लोगो पर
ही शोभा देती है
आशावादी बने रहना
एक सफल व्यक्ति की पहचान होती है
दिखावे के आशावाद से लाख गुना बेहतर है
हकीकत का निराशावाद
Optimistic Status
कमाल के आशावादी लोग हैं हम
बीमा कराने का समय नहीं है
पर स्वेटर खरीदते समय
अगले पंद्रह साल तक की सोचेंगे
😁😁😁
निराशावाद कमजोरी की ओर ले जाता है
आशावाद शक्ति की ओर
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box