नाखून शायरी
आंखें टिमटिमाती है सितारों सी
वो नाखून चमकाती है तलवारो सी
ना नाखून बढ़ाने चाहिए और
ना रिश्ते बढ़ाने चाहिए
दोनों के आधे टूटने पर
तकलीफ खुद को ही होती है
प्यार के लंबे नाखून शातिर हो गए
रंगकर इसे हम महबूब को हासिल हो गए
उनके सुर्ख गाल इतने खूबसूरत हैं
काटकर हम शौक से कातिल हो गए
Nail Polish Shayari
Nail Polish का रंग हर दिन जो बदलती है
ताज्जुब की बात है मैं अभी भी उसके दिल में हूँ
कभी मैं सिगरेट के धुएँ में तुम्हारी ग़लतियाँ उड़ा दूँ
कभी तुम मेरी ग़लतियाँ नेलपॉलिश के नीचे छुपा देना
तुम्हारी उँगलियाँ देखी मेरा दिल ज़ोर से धड़का
मेरे दिल के कलर की ही तुम्हारी नेल पॉलिश है
Nail Paint Shayari
Nailpaint भी क्या चीज है
कपड़े पर लगे तो दाग
और
नाखून पर लगे तो बवाल
Nail Paint Quotes In Hindi
उसके Nailpaint के अलग-अलग रंग ने
मेरी जिंदगी को रंगीन बना दिया
अरे पहले तो कभी इश्क भी ना हुआ था
लेकिन अब मामला संगीन बना दिया
Naakhun Shayari
एक नाखून सा हो रखा है ये जीवन
थोड़ा सा बढ़ जाने पर
कहीं पर रंगों से सजाया जाता है तो
कहीं पर काट दिया जाता है
वह देखने से ही हसीन लगती है यारों
जो देख ले उसके पीले नाखून तो
हाय वो कातिल लगती है
नाखुन बड़े रखने की आदत उनकी पूरानी हैं
हमसे पहले ना जाने कितनो के दिल खूरद दिए
कहती थी बचपन से उन्हें नाखुन बड़े रखने में दिलचस्पी हैं
बचपन में दीवार इनका शिकार हुई तो जवानी में दिल
वो भी कमाल ही थी
नाखून से मुझे चोट पहुंचा के कहती थी
मेरे नाखून को चोट न पहुंचाओ टूट गए तो
वक्त को कुछ इस तरह बाट लिया
जहा वो दुखने लगा
उसे वहा नाखून की तरह काट दिया
नाख़ून भी गए
और
प्यार भी..
चिहरे पर मदमस्त हया का लेप करे आना
मिलना हम से तो नाखूँ को शेप करे आना
Nailpolish Quotes In Hindi
Broken nail hurts more
Than A broken heart
दुखता है
बहुत दुखता है
टूटे हुए दिल से ज्यादा
टूटा हुआ नाखून दुखता है
सुर्ख़ रंग, होंठों से उड़ के, नाख़ूनों पर जा बैठे
इस दिल पे तेरा कब्ज़ा है, दूसरा कोई क्या बैठे
हैं कितनी तकलीफ़े मत पूछ
हर बार टुट कर भी बढ़ता आया हु
हर रंग में रंगता आया हु
नाखून बार बार काटने पर भी
बढ़ने की जिद्द नही छोड़ते
फिर इंसान क्यों एक बार हारने पर ही
अपने सपने को पूरा करने की जिद्द छोड़ देता है
साँसों से सांसें टकराती है
कई अरमान जगाती है
नाखून जब गड़ाती है
सिसक निकल जाती है
सुर्ख होंठ टकराती है
बहुत कुछ कर जाती है
बदहवास खो जाती है
गले से जब लगाती है
जितना दुख लड़को को दिल टूटने में होता है
उससे ज्यादा दुख तो हम लड़कियों को
नाखून टूटने में होता है
उसकी यादों के नाखून बड़े हो गए है
दिल के ज़ख्मों को कुरीदे जा रहे है
नाखून है छोटी सी
लग जाए तो दर्द दे जाती है मोटी सी
Nail Polish Lover Shayari & Quotes
नाखूनों से लिख रहा हूॅं, तेरी दास्तां हर कहीं
मेरी कलम में, तेरे लायक स्याही बची ही नहीं
तेरे किस्से हें जितने, कागज़ों में उतनी जगह ही नहीं
मेरी कलम में, तेरे लायक स्याही बची ही नहीं
मुँह बनाती हैं जब उसके सिवा कोई और बात करती हैं
दिल में रहती है और बाहर वालों से लडती हैं
हमारी तो रूह भी बेवफ़ाई के नाम से डरती है
वह ख़ातून निगाहों से ज्यादा नाख़ून तेज रखती हैं
मैं लगाता ज़ख़्म पर मरहम भी कैसे
तेरे ये नाख़ुन जो उसमें धँस चुके थे
सुनो! तुम्हें मेरे नाखूनों पर लगा रंग पसंद था ना
और मुझे तुम्हारा उन्हें निहारने का ढंग पसंद था
Nail Polish Jokes
लड़कियों के बड़े नाखूनों के नीचे
अक्सर गंदगी पाए जाती है
जितने लंबे कानून के हाथ नहीं है
उससे ज्यादा लंबे तो मेरे Nails हैं
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box