Masha Allah Shayari

Masha Allah Shayari

तू जो मुस्कुरा दे तो
खामोशियाँ भी कहती हैं
माशाल्लाह

इन आंखों में एक तस्वीर नजर आ रही है
माशा अल्लाह मोहब्बत और निखरती जा रही है

जो था, अच्छा था अलहम्दुलिल्लाह
जो है बेहतर है माशाल्लाह
जो मिलेगा बेहतरीन मिलेगा इंशाल्लाह

जन्नत से उतरी कोई हूर हो तुम
ख़ुदा की कसम सरापा नूर हो तुम
जो भी देखे वो बस यही कहे
माशाअल्लाह, चश्म-ए-बद्दूर हो तुम

अब क्या कहें उसकी तारीफ में
जिसे देख खुदा भी
माशाअल्लाह माशाअल्लाह कहता है

क्या खूब है सर्दियों का मौसम
बेइंतेहा ठंड और ठंडे पानी से वजू करना
माशाल्लाह
फिर नमाज़-ए-अदा करना
क्या सुकून मिलता है जहन को
अल्हम्दुलिल्लाह..!!

माशाअल्लाह
मैं खुद अपनी ही नज़र उतार लेती हूॅं
😂😂😂

झूठी मोहब्बत वो तुम्हारी, वल्लाह वल्लाह
क्या खूब की अदाकारी, माशाअल्लाह

माशाअल्लाह! ये तो कमाल हो गया
आईने में हमे दीदार-ए-चाँद हो गया

देख कर भूल जाऊ सारे दर्द
माशा अल्लाह, क्या हसीन हो तुम
सोने पर सुहागा है
यह तो ऊपर से चाय की शौकीन हो तुम

माशा अल्लाह शायरी


इंसान खुदा की बनावट है माशाअल्लाह
इंसान बनावट करता है इन्सा अल्लाह

हुस्न-ए-दीदार जब हुआ नसीब हमें उनका
तो माशाअल्लाह हमारा पे काबू ना रहा

मांगे फ़कीर दुआ-ए-अल्लाह
यार दी सूरत, माशाअल्लाह

भीड़ तो बचपन से पास में थी
ओ अब तो माशाअल्लाह
तजुर्बा भी है दिल टूटने का

इक तो सबक सा शबाब है
दूसरा उलझा सा सवाल है
हैरत मैं हूं मैं माशाअल्लाह
गुलाब के हाथों में गुलाब है

वो जो कुछ नहीं करते
बहुत कुछ करते हैं
और जब भी करते हैं
माशा-अल्लाह बेहद गज़ब करते हैं

आलम मेरी रूस्वाई का ये माशाअल्लाह
साकी नशा न हुआ मुझे माशाअल्लाह
और हो जाऐंगे हमारे जाँ-ख्वाह लेकिन
फिर अपना क्या होगा, ये माशाअल्लाह ?

आँखे झुकती हो तो हया
उठती हो तो अदा
तिरछी हो तो डर
बन्द हो तो दुआ
अधखुली हो तो नशा
मुस्कुराती हो तो कशिश
रोती हो तो तन्हा
और खूबसूरत हो तो माशाल्लाह

तू जो सवारे भिगी जुल्फे
दर्पन भी केह दे मशाल्लाह..

Masha Allah Quotes In Hindi


ये तेरी क़ातिल निगाहे
ये तेरी बचकानी अदाए मशाल्लाह
ये रोशन फिज़ाए
ये मौसम हवाए वल्लाह वल्लाह

गलियां अगर इश्क़ की हों
घर अगर तेरे दिल का हो
तो माशा अल्लाह क्या खूबसूरत सफ़र हो

एक तो हो जाए शायर को इश्क
"सुभान अल्लाह"
उस पर हो माशूक बेवफा
"माशाल्लाह"

उसकी बातें आंखे रंग रूप माशाअल्लाह
उसके वादे इरादे ओर झूठ अस्तागफिरल्ला

निकाह में आकर जब उनका दीदार हुआ
तो दिल ने कहा माशाअल्लाह
उनकी हसीन सीरत से जब मैं रूबरू हुआ
तो रूह ने कहा सुब्हानअल्लाह

Masha Allah Status


बात टालनी हो कोई तो "इंशाअल्लाह" कहते है
ना महेरम को देख कर "माशाअल्लाह" कहते हैं

खुदा ने क्या कमाल दिखाया है
सुभान अल्लाह के इस धरती पर बिठाया है
माशाल्लाह क्या नशा है उसकी आंखों में
वाह वाह हंसी चेहरा ये मस्ताना अदाएं

वो साथ अपने लेे गया था
हज़ारों लफ्ज़ उसे कहने को
मगर जब देखा चेहरा उसका
तो महज "माशाल्लाह" निकला

तबीयत फिर कुछ खराब है लगता है फिर
किसी ने देखकर माशाअल्लाह नहीं कहा

उसकी आंखें नशीली
उसके होंठ माशाअल्लाह
परियों से लगती है
फरेबी भी माशा अल्लाह
मुझसे बेइंतेहा मोहब्बत करती है
उसका ये झूठ भी माशाअल्लाह

Masha Allah Par Caption


वक़्त आज अच्छा है तुम्हारा
"माशा अल्लाह"
कल मेरा भी होगा
"इंशा अल्लाह"

सादगी में भी कमाल लगतीं हैं
वो लेकिन पहन ले जब झुमका
और लगा ले अगऱ बिंदी और लिपस्टिक
माशा अल्लाह बवाल लगतीं हैं

होठ उनके माशा अल्लाह
अल्फ़ाज़ उनके सुभान अल्लाह
अदाएं उनके हाय अल्लाह

जिन अदाओं से वो शर्ट की आस्तीन मोड़ते हैं
माशाल्लाह क्या ख़ूब लगते हैं

तुझे भूलने के लिए तूझे सोचना पड़ता है
कभी दिल तो कभी दिमाग से लड़ना पड़ता है
मैंने बहुत कोशिश की मेरी जान सुलझाने की
खुदा कसम
सुलझाने पर ये माशाल्लाह और बढ़ता है