March Shayari
हाय, ये मार्च का महीना
कुछ गरम कुछ सर्द सा
ठीक तुम्हारे इश्क़ सा 😘
तेरी मोहब्बत का रंग चढ़ा था फरवरी में
लो अब रंगो में रंगने के के लिए
मार्च का महीना भी आ गया
ये फरवरी भी उसी के ख्याल में खत्म हो गई!
अब मार्च भी उसी के ख्वाइशों से शुरू होगी!!
अंधेरे में जैसे टार्च
वैसे उजाला लाया मार्च
सुने बगिया को महकाया
महबूब से मिलाया
सुबह स्वेटर, दोपहर में टी-शर्ट...
शाम को रेनकोट और रात में रज़ाई!
मार्च चल रहा है या फैशन शो..? 😂
मुझे बहुत खुश लगता है
क्यों की मार्च के पहले में
मेरा Birthday आता है😁
मार्च महीने पर शायरी
जब तक पढ़े तब तक मार्च से डरे
जब नौकरी करे तब भी मार्च ही पीछे पड़े
मार्च का महीना मरहम ला ही देगा
दिलरुबा से मुझे अब मिला ही देगा
मैं मिलूंगा रंग और गुलाल के संग में
महबूबा के संग मुझे रंग खेला ही देगा
ये मार्च में जून सी गर्मी क्यों है
कहीं तुम्हारी नज़दीकियां तो नही?
गुलाबो से भरी फरवरी को
रंग बिरंगा मार्च सलाम करता है
March Quotes In Hindi
मार्च ने जब खिलखिलाकर
भर दिए मौसम में रंग
सप्त रंगी हो गये हैं
अवनि और अंबर भी संग
चेहरे पर कितने ही रंग
हमेशा खिले-खिले से लगते हो
'तुम' और 'मार्च'
बिल्कुल एक से दिखते हो
सुनहरी सी धूप भी
इश्क़ वालो से जल रही थी
याद है ज़िन्दगी
उस मार्च की दोपहर में
जब तुम मुझसे बिछड़ रही थी
प्यार मोहब्बत तुमको ही मुबारक हो
ये मार्च का महीना है
हमको तो हिसाब से ही प्यार है
कभी आओ ताल्लुक थोड़ा मजबूत करने भी
सुना है मार्च के बिछड़े फिर कभी नहीं मिलते
ढ़लती हुई शाम और
मार्च में भी बारिश
सिर्फ़ एक कप चाय
कुछ और न ख्वाहिश
March Status
देखो-देखो क्या जमाना आ गया है
मार्च महीने में बारिश का मौसम आ गया है
😎😎😂
मार्च भी दिखा रहा है देखो मई से तेवर
सूरज ने जैसे पहन लिये हों सारे जेवर
अभी तो जेठ का महीना आना बाकी है
सहम गयीं हैं भाभियाँ इन द मन्थ ऑफ देवर
मार्च भी ख़त्म हो गया अब तो
बैंको का हिसाब़ निपट गया हो तो
ज़रा अब....
अपना भी बही-खाता देख लें?
दुरुस्त रखिएगा हिसाब किताब
संबंधों का साहब..
ज़िंदगी का मार्च आ गया तो
टैक्स अदा करना पड़ेगा..
Best Hindi Captions On March
पढ़ाई उधार रही साल भर हम पर
मार्च के महीने ने सारा हिसाब कर दिया
कुछ ऐसी करवट बैठी है ज़िन्दगी
चलते-चलते रुक गई है ज़िन्दगी
एक अरसा सा लगने लगा है सब कुछ
मार्च के महीने से ही थमी हुई है ज़िन्दगी
इस मोहब्बत की फरवरी में
ताम झाम बहुत है...
तुम इश्क का रंग घोलकर
मार्च में आना...😘
आज मार्च का आखरी दिन है
आ बैठ मोहब्बत का हिसाब करते हैं
उम्र के हर पल को बनाओ खास
जैसे जीवन का इक्त्तीस मार्च हो लास्ट
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box