Injection Shayari
जनाब इंजेक्शन और कड़वे लोग
चुभते जरूर है पर आपकी बेहतरी के लिए
सुनो डॉक्टर्स
एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो
उसके इश्क मे दर्द बहुत होता है
अगर दवा से भी आराम न आए
तो तुरंत चाय के इंजेक्शन लगाए
अब मुझे injection से डर नहीं लगता
अब तो इसे मेरी आदत सी पड़ गई है
Injecting everything into Heart
will start
Irritating every minute for Brain
Injection Jokes
लोग तो प्यार में नसे काट लेते हैं
मुझे तो Injection से ही डर लगता हैं
😁😛😜
इंजेक्शन से डरने वाली लड़कियाँ भी
शादी के लिए डॉक्टर ढूँढ रहीं हैं
उसको ऐसा लगता है
मैं उससे डरता हूँ
उस पागल को पता नहीं है
मुझे सिर्फ इंजेक्शन से डर लगता है
😂😂😝
Injection Status
बचपन मे बहुत चिल्लाई
जब इंजेक्शन लगाने ले गए थे घर वाले उसे
अब वो कब से चाह रही है इंजेक्शन लगाना
पर घर वाले, ना जाने अब समझते ही नहीं
If I were a scientist
I would invent an injection for
good marks in exams!!! 😂
Injection Quotes In Hindi
रिजेक्शन के इंजेक्शन
लगने के बाद आती हुई रिऐक्शन ही
आपके जीवन मे ऐक्शन लाएगी
लोग बीमार होने पर Injection लगाते हैं
पर आज कोई
मेरा गम भुलाने के लिए भी लगा दो
एक Injection बचपन में
मोहब्बत की रोकथाम का भी लगाना था
सबसे ज्यादा मरीज तो
इसी बीमारी के हो रहे है
इंजेक्शन पर शायरी
बड़े नर्म हाथ है उसके
फिर भी दर्द का आंसु रोका है
कल कट गयी थी ऊंगली मेरी
अभी Titness पीछे उसने ठोका है
कभी मत लगवाना
दोस्तों इश्क़ का Injection
बहुत ही खतरनाक फैलता है
यारों इसका Infection
Your love is like vaccine injection
Painful yet necessary
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box