Bus Shayari
आज भी याद हैवो पहली दफा बस में सफ़र तेरे साथउतरना था जब हमें तोकस के पकड़ लिया था तूने हाथ
कभी बसों में धक्का खिलाती हैकभी ट्रेन में धक्का खिलाती हैकभी ऑटो में धक्का खिलाती हैहम मिडिल क्लास की जिंदगीधक्कों में ही निकल जाती है
बस कंडक्टर सी हो गई है जिंदगीसफ़र भी रोज का है औरजाना भी कही नहीं
Bus Stand Shayari
आज उस बस स्टेन्ड पे जाकर खड़ा रहाजहां मुझे देखके कभी तु हसंती थीवो खंभा भी देख मुझे हंस दिया आजजिसको पकड़ कर कभी तु शरमाती थी
वो तो आज भी आती है उसी बस स्टैंड परशायद उस बस का ही रास्ता बदल गया है
जो किस्से सूरु किये बस स्टैंड पेउन्हें मंजिल तक भी पहुचानी हैबेसक बस ने रास्ता बदल होगापर मंजिल अभी भी वही पुरानी है
School Bus Shayari
100 जिगर के टुकड़े भर के ठसा ठसमां बाप के मरने सपने ले जाती है स्कूल बस
Bus Stop Shayari
इंतजार दोनों का था बस स्टॉप परउसे बस का और मुझे बस का
वो फूलों सी हँसी थीवो तारो सी सजी थीवो गुलाब की कली थीजो कल रात बस स्टाप परमुझसे मिली थी
Bus Status
भारतीय सड़को पर बस, टैंपू सेयात्रा करते हुए Mobile मेंकिसी से चैट करते हुएएक अक्षर सही टाइप कर लेना भीअपने आप मे टैलेंट है..🤭🤭🤣
चढ़ते-चढ़ते बस में देखा थाउन्हें नज़र भर बस...नहीं रहा मन बस मेंखींच लिया उनकी नज़रों ने बरबस
भाई हम तो देखते भी हैनज़ारे बस की खिड़की सेमांगते थे सीट खिड़की वाली भी
Bus Quotes In Hindi
Aaj Fir Uske Intezar MeinBus Nikal Gayi...
चला नहीं बसतो बस चल पड़ीबेबस थी जो जनतावो बस चल पड़ी
अकेले में सफर बस का औरमीलों तक तन्हा सड़कमाहौल ख़ुद ब ख़ुद बना देते हैंकुछ नया लिखने का
बस शायरी
वो बोली मोहब्बत तुम्हारे बस की बात नहींहमने कहा हमारी तो रेलगाड़ियां चलती हैबसों के धंधे छोड़ दिए हमने
यदि आप एकतरफा प्यार कर रहें हैंतो समझ लीजिए आप बस स्टैंड परखड़े रह कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैंऔर अपना वक्त ज़ाया कर रहे हैं
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box