बर्गर पर शायरी
लोग चॉकलेट डे मना रहे हैं
चलो हम बर्गर डे मनाते हैं
ले आओ तुम बस एक ही
हम आधा आधा खाते हैं..
चलो हम बर्गर डे मनाते हैं..
लोगों को मनाने दो वैलेंटाइन वीक
हम तो फूडी वीक मनाएंगे
आज है खाया बर्गर आधा-आधा
कल मोमोस फुल प्लेट खाएंगे
😋😝😋
जब हम मिल थे पहली बार
खाए थे हमने बर्गर चार
😁😂😁
चाऊमीन चहक कर बोली मोमोज से
अब तो रोज मुलाकात होगी
चटनी और टोमैटोज से
तभी बर्गर पनीर से चिपक पड़ा
मैं खड़ा देख रहा था संयोग से
Burger Shayari
ना ही किसी की चाह है
ना किसी का वास्ता
हमें तो बस चाहिए
पिज्जा, बर्गर और पास्ता
😀😋😀
इस पिज्जा बर्गर की दुनिया में
तुम मेरी आलू पराठा हो ❤️
तेरे जाने का गम कुछ यू सता रहा है
जैसे Pizza से burger दूर जा रहा है
Burger Quotes
बदला बदला सा ये मौसम
बदली बदली सी ये फ़िज़ा है
ना मैकडॉनल्ड का बर्गर है
ना डोमिनो का पिज्जा है 😆
ये पिज़्ज़ा बर्गर कुछ काम नहीं आए
जब मुसीबत आई तो
घर की रोटी ही काम आई!
Burger Lover Status
प्यार में हारने के बाद
लोग दारू और सिगरेट पीते हैं पर
मैं तुम्हारी याद में बर्गर खाऊंगा
🍔😍😋
After Normal Food - Mouth Wash.
After Monster Burger - Face Wash.
🍔😍😋
अपने हाथों से वो सुखी रोटी खिला दो ना माँ
ये pizza और Burger वो स्वाद नहीं देते
Captions For Burger
रोज़ मेरे पैसों से Pizza Burger तूने खाये
मैंने उड़ाया प्यार तूने पैसे मेरे उड़ाये
कभी Cold Coffee तो कभी गरमा गरम चाय
बड़े मजे से खाती थी तो वो French Fry
यार मेरा Wallet खाली कराना जरूरी था ?
ये प्यार इश्क़ मोहोबत्त का बहाना ज़रूरी था ?
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box