Bore Shayari
बोर होना बुरी बात नही
किसी के साथ रह कर
उसे बोर कर देना बुरी बात हैं
Yes I am a bore person
because I don't have fake words.
प्यार में भी पतझड़ हो जाते है...
जब दोनों एक दूसरे से बोर हो जाते हैं
मेरी कविताओं का न ओर न छोर होता है
पढ़ता है जो भी वो बहुत बोर होता है
ख़ामोश होते हैं अक़्सर शब्द मेरे
उनके भीतर मगर बहुत शोर होता है
Bore Status
चलो एक काम आज और करते है
बहुत हुआ Entertainment
सब को आज Bore करते है 😆
उसे भी दिल तोड़ने का मौका दे दो यारो
वो इश्क़ कहानियां सुन के बोर होने लगी है
देखो बात नहीं करनी है तो बोल दो
ऐसे इग्नोर मत करो
दिल के दरवाजे अब खोल दो
चुप रहकर हमे बोर मत करो
बोर हो गया हूँ घर में पड़े पड़े
तुझसे मिलना चाहता हूँ
काफी वक़्त हो गया है तुझसे मिले हुए
अपनी बाइक पे बैठा के,
तुझे पूरा शहर घुमाना चाहता हूँ
बोर होना
इस बात का संकेत देता है कि
आप आगे कुछ नया करने वाले हो
Boriyat Shayari
बोरियत का अच्छी और
बुरी में वर्गीकरण हो रहा है
करने वाले व्यस्त हैं
देखने वाला बोर हो रहा है
बोर होना बुरी बात नहीं
बल्कि उस बोरियत का हिस्सा तुम हो
ये बहुत बुरी बात है
कुछ यूँ गुजरे हैं बोरियत के मुकाम से
नफरत सी है कुछ रिश्तों के नाम से
बोर पर शायरी
कहां कोई आनंद है
भीड़ होने में, शोर होने में
मेरा दिल लगता है
तन्हाई में, बोर होने में
दुनिया के सारे कामों में से
एक काम है जिसे करते हुए
मै कभी बोर नहीं होती
वो है तुम्हे याद करना
जब चारों और मोहब्बत का शोर होता है
फिर कहां कोई आशिक जिंदगी से बोर होता है
चाहे जी भरकर बातें दिन में कर लो फोन पर
पर रजाई ओढ़कर
चैटिंग का मजा ही कुछ और होता है
अब खुद के नाम पर दिल लगता नहीं मेरा
मोहब्बत के नाम पर कलम चलता नहीं मेरा
जो हम थे वो रहे नहीं
जो है कुछ और हो गए हैं साहेब
प्यार मोहब्बत से बोर हो गए साहेब
लगता है कि तू मुझसे अब बोर है
और तेरे इस कमबख्त दिल में कोई होर है
Bored Quotes In Hindi
I am boring
B- Brilliant
O- Outstanding
R- Radiant
I- Intelligent
N- Nice
G- Gorgeous
Life is never boring,
It is in our mind that
we are bored from our life...
Sometimes I feel so bored that
I see muted status updates.
Life has been a bore
But with you that is no more
Traveling is one of the best things
You can do when life is boring..
Hindi Quotes On Bore
कल तक जिन बातों से सुकून मिलता था तुम्हे
आज वही बातें bore करने लगी हैं
समझ नहीं आता मेरी बातें बदली या तुम
बहुत बेवकूफ थे तुम
जो उसे Ignore करते रहे
मोहब्बत करती थी वो तुमसे
और तुम उसे Bore समझते रहे
नही जनाब उसने हमें धोखा नही दिया
बस bore हो गयी तो छोड़ दिया
जिसके पास बोर होने को भी वक्त ना हो
सोचो वो कितना Boring होगा
I'm not a subject to
drop if you are bored.
वो बात नहीं करना चाहते मुझसे
इसीलिए मुझे IGNORE कर देते है
हमें भी लगता है शायद
हम अपनी बातों से उन्हें BORE कर देते है
Life is boring, without risks!
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box