Winter Jacket Shayari


Funny Winter Jacket Shayari

आज पूरे एक साल बाद उसको देखा
बिल्कुल वैसी की वैसी ही है
मैने भी तय कर लिया है कि
अब दूसरी के चक्कर में नही पडूंगा
वही पुरानी जैकेट से ही काम चलाऊंगा
😀😁😛

Funny Jacket Shayari

ठंड शुरु हो गई
जैकेट लेनी पड़ेगी
बाकी तो कोई उम्मीद ना है
इस साल भी 😛

हम से ज्यादा खुश नसीब तो जैकेट है हमारा
हम ना सही पर वो तो उनकी बाहों में था

Jacket Quotes For Instagram


ये Jacket ये Muffler से हमारा कुछ नही होगा
इस ठंड में ऐ सनम
अगर हमको इस ठंड से बचाना है तो
अपने बाहों में लेलो

अब याद आई उस पुरानी जैकेट की 
जब हवा ने कहा आऔ तुम्हें भी गले लगाती हूँ

चार साल बीत गए मेरे पास एक ही जैकेट है
ऐसा नहीं कि मैं खरीद नहीं सकता
बस तुम्हारी दिलाई हुई चीज
तुम्हारे होने का एहसास दिलाती है
इसलिए उसे अब भी पहनता हूं

Jacket Quotes In Hindi


अब जब अगली बार
तुम कभी साथ घूमने चलना
तो बस मेरी दरख्वास्त है तुमसे
अपनी जैकेट साथ लाना
मुझे ठंड बहुत लगती है

पापा मुझे New Jacket दिला कर
खुद दस साल पुरानी स्वेटर पहनते देखा है
मैने अपने पापा को हमारे लिए
अपनी खुशियां कुर्बान करते देखा है