iPhone Funny Jokes


iPhone Funny Jokes

iPhone वालो की आधी जिंदगी
आईने के सामने
फोटो खिंचवाने में चली जाती है
और आधी EMI भरने में😅

खुद को बेकार समझने वाले
लोग हमसे सम्पर्क करे
उनकी एक किडनी
मुझे i Phone दिला सकती है
😜😜😜

ये iPhone वालों की
पैंट में जेब नहीं होती क्या?
हमेशा हाथ में लेकर घुमते रहते हैं
😜😜😜

iPhone Funny Shayari


एक जमाना था...
जब मोबाइल गिरता था तो
बैटरी बाहर आ जाती थी....
अब मोबाइल गिरता है तो....
कलेजा, फेफड़ा, लिवर, किडनी
सब बाहर आ जाता है...!!

iPhone User Mirror Selfie
इसलिए लेते है
उन्हे लगता है की iPhone उनके
Face से ज्यादा कीमती है
😂😂🤣

iPhone देख लो सालो
बिना Kidney बेचे लिया है
फिर तो बैठने में तकलीफ होती होगी
समझ रहे हो ना
😂🤣😂

आजकल 10 साल के बच्चो के पास
IPhone और Smartphones हैं
जब हम 10 साल के थे तब हमारे पास
एक फ़ोन था जिसका कोई भी बटन
दबाने पर एक ही आवाज आती थी
"चल छैयां छैया छैया... छैयां"
😂😂😝😜

कभी कभी अपने दोस्त की Girl फ्रेंड को देखकर
ऐसा लगता है इस Jio Phone User को
iPhone कहा से मिल गया

आई फोन शायरी


वो तुम्हें दिल देंगे
और कहेंगे प्यार करो
पर तुम किडनी पे अड़े रहना
आखिर iPhone भी तो लेना है

लड़कों से बहस करने का मतलब
दादा जी को
iPhone चलाना सिखाना है 😛

इन्सान की चाहत कभी कम नही होती
जब तक मै iphone 11 तक पहुंचा
तब तक हमारा पड़ोसी फिर
iPhone 13 ले आया फिर वही दौड़!

एक नया Scam Real Face देखे बिना
इश्क मत करना
बाद में पता चले जिसे आप
iPhone समझ रहे थे वो Nokia निकला

Apple ने logo में ही बता दिया
पीछे से देखो तो आधी सेब कटी है
सामने से देखो तो कटा है पूरा चुतिया

प्यार में तुमने वादा किया था की
Apple का iPhone दिलाओगे
लेकिन खुदगर्ज किस्मत को तो देखिए
जूठा सब भी नसीब न हुआ
😁😁😁

Apple Company को हुआ
बहुत बड़ा नुकसान
अभी अभी मैंने पैसे की कमी की वजह से
iPhone लेने का विचार छोड़ा

iPhone Shayari


टूटा दिल लेकर मैं क्या करूंगा
Kidney दे दो iPhone खरीद लूंगा

वो Wifi सी लड़की
मैं iPhone सा लड़का
मुझे मिलने नहीं देता
उसका पासवर्ड सा पापा

ना कोई Gf है, ना कोई iPhone है, ना बंगला है
ना कार है फिर भी खुश हूं कि बस एक सपना है
कुछ बड़ा करना है और अकेले ही इतिहास रचना है

ना दुख मिले उसे जिंदगी में और ना तकलीफ पायी हो
मुकम्मल हो उसकी मोहब्बत और सब तरफ खुशी छाई हो
मिलन हो अगर वक़्त के किसी हसीन मोड़ पे
खुदा करे मेरे हाथ में iPhone और उसने हाथ में अपने मुन्ने को पाई हो

iPhone Quotes In Hindi


Be my iPhone and
I am be your mirror🙈
Be my sanitizer and
I am be your hand
Be my GF and
I am be your BF💕

लोग बदल जातें हैं पर
उनकी सख्सियत नहीं बदलती!
जैसे जेब में iPhone रखने से
किसी की हेसियत नहीं बदलती!

This is an Eye👁️
This is a Phone 📱
I also have a iPhone
😂😂

लड़कियां Heart में Attack देती है और
iPhone किडनी में Heart Attack देता है

मैंने ज़िन्दगी में बहुत से पाप किये हैं
काण्ड भी किये हैं लेकिन कभी
अपने Android Phone में
iPhone वाली ringtone नहीं लगाई

iPhone का Ringtone तो कोई भी रख सकता हैं
मगर iPhone रखने के लिए पैसे होने चाहिए
वैसे ही Relationship में तो कोई भी रह सकता हैं
मगर Relationship में रहने के लिए समझदारी होनी चाहिए

iPhone Lover Status


अच्छा खासा iPhone 13 में
Sim डाल रहा था की
Alarm बज गया और आंख खुल गई

iPhone 13 का सबसे अच्छा Feature
ये है के वो मेरे Budget में नहीं आता

Satisfaction तो उस दिन मिलेगा
जब अपने दम पर अपने फोन से M हटा दूंगा
Mi To iPhone

अहसास अल्फाज अरमान और आशिक़ी
ये सब बाद में पहले बताओ iPhone कब दोगे

मोहब्बत है तो iPhone भी दे सकती हो
गुलाब देना ही ज़रूरी नही है..!😂

Laila - Majnu
Romeo - Juliet
Jack - Rose
IPhone Users - Toilet Mirror

iPhone सी हो गई हो यार तुम कसम से
दिखने में बेहद खूबसूरत पर औकात से बाहर

Hindi Caption For iPhone


मेरे Post पे ये दिल विल मत दिया करो
मुझे Kidney चाहिए, iPhone लेना है

iPhone का जमाना है
Android को कहां समझेंगे लोग
शकल का जमाना है
दिल को कहां समझेंगे लोग

तुम अगर आई फोन हो तो
मैं भी तुम्हारा ही चार्जर हूँ,
किसी और के कोई काम का नहीं समझी

i Phone क्या है ?
उचच (अमीर) वर्ग के लिए
सिर्फ एक phone
मध्यम वर्ग के लिए
Standard
निम्न (ग़रीब) वर्ग के लिए
एक सपना

उन लोगों पर कभी विश्वास मत करना
जो Android में
iPhone की रिंगटोन लगाए घुमते है !!
🤣🤣🤣

"Be like Apple"📱
कटा हुआ है फिर भी,
लोगों का काट रहा हैं 😂

ये जो Insta पर
i Phone 13 दिखाए फिरते हो
शकल अच्छी न हो तो
फोन दिखाना ही पड़ता है
😂😂😂

प्यार हो या iPhone
हाथ से छूट जाए तो
बहुत तकलीफ़ देता है

बच्चो को iPhone और चूतिया को दिल
दोगे तो वो GAME ही खेलेंगे...

iPhone 13 भी लॉन्च हो गया है
पर मैंने तो अभी तक
iPhone 6 भी यूज़ नहीं किया

Iphone 13 नही चाहिए
बस 13 साथ चाहिए

iPhone वाली Ringtone रख लेने से
कोई Android मोबाईल Iphone नहीं बन जाता
उसी तरह इक फरेबी कभी आशिक नहीं बन पाता