AC Shayari


AC Shayari, Air Conditioner Quotes In Hindi, Summer Shayari

या ख़ुदा
या तो इस गर्मी से रिहाई दे दे 😱
या फिर AC जितनी कमाई दे दे 😛

पैसे में अगर गर्मी न होती
तो Atm में कभी AC नही लगता

AC के साथ पंखा चलाओ तो ठंड लगती है
ना चलाओ तो गर्मी
अब इन्सान करे तो क्या करे 😀

फिलहाल मुझसे ईश्क करने से
उनका इन्कार है
रूको थोड़ा बस कार और ए.सी.
की ही तो दरकार है

मई जून की गर्मी में
तुम बन्द कमरें में AC का तापमान प्रिये
धूप-बारिश जिसे सब सताएं
बेघर-बंजारा, मैं वो खुला आसमान प्रिये

लोग भी कितने अजीब है
जिन एयर कंडीशनर कमरों में
ख्वाब अक्सर सो जाते है
उसी एयर कंडीशनर कमरों में
रेहने का ख्वाब देखते है

People's work for global warming
sitting in AC rooms.

Air Conditioner Status


मैं तो AC की हवा खाने ATM जाता था यारो
वो मुझे पैसा वाला समझ कर Set हो गई 😅

अपने कमरे को ठंडा करने के लिए पूरे शहर को गरमा दिया
ओर कहते हो, गर्मी बहुत है ग्लोबल वॉर्मिंग हो गई है

Concrete के जंगल में छाओं नहीं मिलती
चाहे कितने भी Air Conditioner में रह लो
ये हवा नहीं बनती

रोज़ सुबह मेरा तक्कया गिला मिलता है
सबको लगता है कि AC से पानी गिरता है
मगर कोई नहीं समझता कि
मेरी आँखों का दरीया बहता है

Ac Quotes In Hindi


गाड़ी से travel करके Gym जाना
यानी AC on करके रजाई ओढना

वो जिंदगी के सफ़र में ऐंसी मिली
जैसे AC डिब्बे मे RAC मिली हो

Body needs
Air conditioner
only during summer,
Mind needs 365 days.

आज पंखे और AC की तकरार सुनो
दोनों में कौन श्रेष्ठ है चुनो
एक है गरीबों के घर का राजा
दूजा है महलों का राजकुमार

दोनो का है एक ही काम
गरमी से दिलाता आराम
AC का बिल देख पसीना छूट जाता है
फिर उस घड़ी पंखा ही याद आता है

Summer Shayari


तेरी कोठी मे AC बड़े-बड़े
मेरे घर मे मीठी नीम की छांव है
ऊंची उड़ान के सपने तेरे
मेरा सदा धरती पे पांव है

कमाल हो गया
AC के आने से मुंबई भी नैनीताल हो गया
अमीर अमीर होता गया
गरीब और भी फटेहाल हो गया

वो मेरे दिल में रहना नहीं चाहते
क्या पता शायद
उनको AC पसंद हो
और मेरे दिल में Fan हो

आओ तुम्हें अपना गाँव दिखाता हूँ
नदी का किनारा, कागज की नाव दिखाता हूँ
और तुम जो AC के धुएँ को ठंडक बता रहे हो
आओ माँ का आंचल, पेड़ की छाँव दिखाता हूँ।

Garmi Shayari


इस क़दर गर्मी ने अपना कहर ढाया है
AC रूम में आते ही बंदे को लगता है
वो नरक से स्वर्ग में आया है

वो गरीब जो झुलस रहा है गरमी में
मेरे एयर कंडीशन का कमाल है साहब

तापमान पहुंचा 50 के पार
ए.सी. नहीं है बचने का आधार
खुद को और आने वाली पीढ़ी को
अगर विनाश से है बचाना
तो पेड़ ज़रूर लगाना