Funny Rajai Shayari


मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में..


रात को रजाई ने फिर ताना मार दिया
बोली कमीनें इस साल भी अकेला है


Funny Rajai Shayari

ना दुआ.. ना दवाई
ठंड में बेहतर है रजाई


ठंढ़ में जिनकी शादी हो गयी
वो बधाई के पात्र हैं
जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र हैं

काश सर्द रातों में कोई
रज़ाई बन जाती तो हमें भी
सुकून की नीद आती

Funny Winter Shayari


हाल बेहाल कर दिया है
इस पढाई लिखाई ने
मगर फिर भी सोने पर मजबूर कर दिया है
कमबख़्त रजाई ने

ठंड इतनी है कि मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नही थोड़ी देर रजाई में बैठने दे

रजाई एक नशा है
और मैं इस वक्त भयंकर नशे में हूं

ठंड रतन धन पायो
सर्दी का मौसम आयो
दो दिन में एक बार नहायो
स्वेटर पहनकर घर से बाहर जायो
खूब गचक, मूंगफली खायो
रजाई के बाहर मत आयो
भूल मत जाना जो मैं समझायो
वरना सर्दी लग जायेगी भायो

सपनों की और बढ़ने से रोकती ये रजाई
दो पल की सुकून देकर चैन छिनती ये रजाई
अपने किरदार से मुंह छिपवाती ये रजाई
अपने लोगो की उम्मीदे तुड़वाती ये रजाई
...उफ़ ये रजाई...

इस बरसाती ठण्ड के मौसम में
रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े
चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति

किसी की रजाई खींचना
देशद्रोह के बराबर माना जायेगा
और
रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना
छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा

Romantic Thand Rajai Shayari


Romantic Thand Rajai Shayari

तू है मेरा pillow.... 
मैं हूँ तेरी रजाई
I love You Rasgulla.... 
By ur Rasmalai....❤️


ठंड में रजाई से और
आपके हाथों की चाय से
मोहब्बत बढ़ती ही जा रही है

कितनी कड़क ये सर्द रात है
एक तू है एक मैं हूँ रजाई भी एक है

इस सर्दी में मिली सिर्फ रजाइयों की नर्मी
नही मिली तो सिर्फ आपके सांसो की गर्मी

हमे चाहिए मेहबूब ऐसा
कोरोना की दवाई जैसा
ठंड में रजाई जैसा
अदरक वाली चाय जैसा

वो सर्द रातों में रजाई सी
वो ठंड में धूप की अंगड़ाई सी
तारीफ करूं क्या और उसकी
वो कोहरे में मिली है चाय सी

तुम तो इस दिल में कब से समाई हो
अब तो दिल भी चाहता है
हम दोनों एक रजाई में हो

ये पुरानी रजाई-सा जीवन मेरा
मखमली कम्बल-सा स्पर्श तेरा 
दिल्ली की सर्दी भी कम लग रही
हाँथो में है जो अब हाँथ तेरा

यही सर्द, यही मौसम और
यही मुकाम चाहिए
बेशरम होने के लिए एक रजाई
और एक रात चाहिए

Sad Rajai Status


ठंड बहुत है दोस्त,
लोग रजाई ओढ़ कर सोते हैं
और हमारी किस्मत,
हम रजाई ओढ़ कर रोते हैं

तन्हाई ने इस प्रकार करवट ली है की
रात की ओढ़ी रजाई सुबह नही मिली है

खुद ठंड़ में रजाई में दुबक कर सो गए
कभी सोचा उनका,
जो रोड पर भी अधूरे कपड़ो में रह गए

Winter Quotes In Hindi


कोइ रातभर लड़ता रहा सर्द हवा से
कोइ रजाइ के नीचे से बोल रहा था
वाह! क्या मौसम है

धुंध तेरी यादों में सर्द बहुत भरी है
हम रजाई में है पर ठंड बहुत पड़ी है

हे भगवान बस इतनी ताकत देना कि
रजाई में घुसने के बाद अगर कोई
काम याद आए तो उठकर कर सकूं

सुनो, तुम सिर्फ मेरी हो और मेरी ही रहोगी
रजाई से मैंने ये कहा और ओढ़ कर सो गया

वक्त वक्त की मोहब्बत है
वक्त वक्त की रुसवाईयां
पहले पंखे सगे होते थे
आज सगी हैं रजाईयां

जिंदगी के उस मुकाम पर हूं
जहां किताबे सरदर्द और
रजाई हमदर्द लगती है

तुम्हें सच में इतना डर लगता है पढ़ाई से,
या दिल ही नहीं करता उठने को रजाई से ?

Sard Rajai Shayari


मीठी लगे धूप, सर्द के साए में
बस एक कप चाय हो जाए
और सारा दिन रजाई में

आज समय है
उस महान हस्ती को नमन करने का
जिसने रजाई बनाई है

ये ठण्ड और ये अंगडाई
या तो जलती रहे आग
या मिल जाये रजाई

छोड़ दिये हमने वो काम
जिनके अंजाम थे गंदे
अब कुछ दिन नेक बिताएंगे
सर्दियां आने पर नई रजाई और जैकेट लाएंगे

ये कैसा रिश्ता है मेरा चारपाई से
के दिल नही करता दूर जाने को रजाई से

प्यार और रजाई की पकड़ बड़ी मजबूत होती है
जो उसके चंगुल छूटा, अपने पैरों पर खड़ा हो गया

ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ

ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे?