Jawani Shayari
किया इश्क़ ने मेरा हाल कुछ ऐसा
ना अपनी खबर, ना ही दिल का पता है
कसूरवार थी मेरी ये दौर-ए-जवानी
मैं समझता रहा सनम की खता है
हुस्न ढल गया गुरूर अभी बाकी है
नशा उतर गया सुरूर अभी बाकी है
जवानी ने दस्तक दी और चली गई
जेहन में वही फितूर अभी बाकी है
जवानी शायरी
कहते है पीने वाले मर जाते है जवानी में
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में
मलाहत जवानी तबस्सुम इशारा
इन्हीं काफ़िरों ने तो शायर को मारा
Shayari On Jawani
कहाँ तक जफा हुस्न वालों के सहते
जवानी जो रहती तो फिर हम न रहते
वही प्यास के अनगढ़ मोती वही धूप की सुर्ख़ कहानी
वही ऑंख में घुट कर मरती ऑंसू की ख़ुद्दार जवानी
Jawani Ki Shayari
रात भी, नींद भी, कहानी भी
हाए क्या चीज़ है जवानी भी
अभी तो बहुत है जवानी पटाएगे फिर एक रानी
फिर लिखी जाएगी इस हीरो की नई प्रेम कहानी
ऐ दिल सुना न मुझको बिसरी हुई कहानी
कुछ इश्क की तबाही कुछ हुस्न की जवानी
जवानी जा रही है और मैं महव-ए-तमाशा हूँ
उड़ी जाती है मंज़िल और ठहरता जा रहा हूँ मैं
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिए
हम पंडितो को दुश्मन भी खानदानी चाहिए
Jawani Shayari In Hindi
इतिहास के पन्ने जब जब पलटो बस एक कहानी मिलती है
इतिहास उधर चल देता है जिस ओर जवानी चलती है
अपनी उजड़ी हुई दुनिया की कहानी हूँ मैं
एक बिगड़ी हुई तस्वीर-ए-जवानी हूँ मैं
सुकून-ए-कल्ब की दौलत कहाँ दुनिया-ए-फानी में
बस इक गफलत-सी आ जाती है और वो भी जवानी में
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
एक उम्र जवानी होती है हर शय पे रवानी होती है
हर दिल नजरो का दीवाना हर नजर दीवानी होती है
Jawani Aur Budhapa Shayari
सफ़र पीछे की जानिब है क़दम आगे है मेरा
मैं बूढ़ा होता जाता हूँ जवाँ होने की ख़ातिर
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई
तुम्हारी क़ातिल अदा और मदमस्त जवानी
तड़पा रही हम को रहम कर दिवानी
मोहब्बत के सुहाने दिन जवानी की हसीन राते
जुदाई में नज़र आती हैं ये सब ख्वाब की बाते
Jawani Par Shayari
कतरा कतरा सागर तक तो जाती है हर उम्र
मगर जो बहता दरिया वापस मोड़े उसका नाम जवानी है
हंसीए जो कभी पाइये पढ़ते ग़ालिब की गज़ल
और हाय जवानी ले बैठी तन्हा गुनगुनाइए
बच जाए जवानी में जो दुनिया की हवा से
होता है फ़रिश्ता कोई इंसाँ नहीं होता
Teri Jawani Shayari
तेरी जवानी तपता महीना ए नाजनीना
छू ले नज़र तो आए पसीना ए नाजनीना
इक अदा मस्ताना सर से पाँव तक छाई हुई
उफ़ तेरी काफ़िर जवानी जोश पर आई हुई
हया नहीं है ज़माने की आँख में बाक़ी
ख़ुदा करे कि जवानी तिरी रहे बे-दाग़
वोजवानी-जवानी ही क्या ?
जिसे लोग पलट कर न देखे
जिंदगी की रफ़्तार में क्या-क्या नहीं छूटा ?
कहीं बचपन नहीं रहा कहीं जवानी नहीं रही
जवाँ होने लगे जब वो तो हम से कर लिया पर्दा
हया यक-लख़्त आई और शबाब आहिस्ता आहिस्ता
क़यामत है तिरी उठती जवानी
ग़ज़ब ढाने लगीं नीची निगाहें
एक तो कम जिंदगानी
उस से भी कम है जवानी
प्यार लो प्यार दो
मध्य वय बिना छिछोरापन के जवानी है
और बिना बीमारी के बुढ़ापा
आग लगे उस जवानी को
जिसमें महाकाल नाम की दिवानगी न हो
जी भर कर बदनाम हो गए हम
चलो जवानी का हक़ तो अदा हो गया
Youth Quotes In Hindi
हुकूमत थी बचपन में बादशाहों सी हमारी
जवानी ने हमें तकदीर का रफ़ूगर बना दिया
टहनियों के आँगन में हरे पत्तों को जवानी की दुआ लगे
मुसाफिरों को ठहरने का ठिकाना और सिरों पर छाया दे
अह्दे-जवानी रो-रो काटी पीरी में लीं आंखें मून्द
यानी रात बहुत थे जागे सुबह हुई आराम किया
मेरी दरमांदा जवानी की तमाओं के
मुज्महिल ख्वाब की ताबीर बता दे मुझको
आइना देख के फ़रमाते हैं
किस ग़ज़ब की है जवानी मेरी
इतनी आसानी से मिलती नहीं फ़न की दौलत
ढल गई उम्र तो गज़लों में जवानी आई
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती ये
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा
अरे मिट गये सरदारों को मिटाने वाले
क्योकि आग मे तपती सरदारों की जवानी है
लोग कहते हैं कि बद-नामी से बचना चाहिए
कह दो बे इस के जवानी का मज़ा मिलता नहीं
जवानी प्रकृति का उपहार है
पर उम्र कला का एक काम है
इस जवानी से तो बचपन अच्छा था
जब कुछ बुरा लगता था वही रो देते थे
अब तो रोने के लिए भी जगह ढूंढनी पड़ती है
मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिये
और सब लोग यहीं आके फिसलते क्यों हैं
है जवानी ख़ुद जवानी का सिंगार
सादगी गहना है इस सिन के लिए
जब हम जवां होंगे जाने कहा होंगे
लेकिन जन्हा होंगे वह फ़रियाद करेंगे
तुझे याद करेंगे
किसी का अहद-ए-जवानी में पारसा होना
क़सम ख़ुदा की ये तौहीन है जवानी की
जवानी की दुआ लड़कों को ना-हक़ लोग देते हैं
यही लड़के मिटाते हैं जवानी को जवाँ हो कर
उम्र-ऐ-जवानी फिर कभी ना मुस्करायी बचपन की तरह
मैंने साइकिल भी खरीदी खिलौने भी लेके देख लिए
बुढापा बाकि सभी चीजों की तरह ही है
इसे सफल बनाने के लिए जवानी में ही
शुरुआत करनी पड़ती है
जवानी में हम मुसीबतों के पीछे भागते हैं
बुढापे में मुसीबतें हमारे पीछे
बला है, कहर है, आफत है, फितना है, क़यामत है,
इन हसीनो की जवानी को जवानी कौन कहता है
खुद अपनी जवानी की आरजूओं पर
तुम्हारे बाद अकेला ही छुप के रोता हूँ
जवानी में की गयी ज्यादतियों को
हम बुढापे में भोगते हैं
Jawani Status
ज़िक्र जब छिड़ गया क़यामत का
बात पहुँची तिरी जवानी तक
वह कुछ मुस्कुराना वह कुछ झेंप जाना
जवानी अदाएं सिखाती है क्या-क्या
जवानी को बचा सकते तो हैं हर दाग़ से वाइज़
मगर ऐसी जवानी को जवानी कौन कहता है
ख़याल-ओ ख़्वाब में दीवानगी पागलपन में
जवानी काम की थी ग़फ़लतों में बीत गयी
जवानी धनवान होने के लिए सबसे अच्छा समय है
और गरीब होने के लिए भी
चालीस जवानी का बुढ़ापा है
पचास बुढापे की जवानी है
लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद में सोया
बुढ़ापा देख के रोया वही किस्सा पुराना है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box