Chot Shayari
नसीहतों से कह दो अभी मैं मगरूर हूँहालांकि सच ये है कि बहुत मजबूर हूँदिल का शहर मरहम समझता है हमेंचोट खाये आशिकों में ऐसे मशहूर हूँ
तुम्हारे प्यार में हम बैठे हैं चोट खायेंजिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पायेंफिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँहमारी लब पर तुम्हारे लिए सिर्फ दुआ आये
बड़ी चोट खायी जमाने से पहलेजरा सोचिये दिल लगाने से पहलेमुहब्बत हमारी नहीं रास आईलगी आग घर को बसाने से पहले
Chot Dil Pe Lagi Shayari
लगी है चोट दिल पर दिखा नहीं सकतेभुलाना भी चाहे तो भुला नहीं सकतेमोहब्बत का अंजाम यही होता हैजिस के लिए तरसते है उसे पा नहीं सकते
Sad Love Shayari 2 Line
मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती हैबिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है
लोगो को भुला पाना आसान नहीं होताबेवफाई की सौगात को भुलाना भी आसान नहीं होता
जो बातें चोट पहुँचाती हैबड़े सबक दे जाती है
Chot Funny Shayari in Hindi
इश्क़ में हम तुम्हें क्या बताएंकिस कदर चोट खाएं हुए हैंमारा था बाप ने कल उसकेआज भाई आये हुए है
कुछ इसी तरह से रिश्तों को हम निभाते रहेहर बार चोट खा के भी ऐसे ही मुस्कुराते रहे
चोट बच्चे को लगे तो दर्द माँ को होता हैदोस्तों यही तो सच्चा प्यार होता है
Chot Shayari In Hindi
चोट लगी तो अपने अन्दर चुपके चुपके रो लेते होअच्छी बात है आसानी से जख्मों को तुम धो लेते हो
मोहब्बत की झूठी कहानी पर रोयेंचोट खाई हुई जवानी पर रोयें
जहाँ चोट खाना वही मुस्कुरानामगर इस अदा से कि रो दे जमाना
माना कि दिल की चोट दिखती नहींपर मतलब यह तो नही कि वो दुखती नहीं
जिनके दिल पे लगती है चोट वो आँखों से नही रोतेजो अपनो के ना हुए किसी के नही होते
Dil Pe Chot Shayari
दर्दे दिल की दवा नहीं करते ये करम दिलरुबा नहीं करतेचोट खाई तो ये यकीन हुआ हुस्न वाले कभी दुआ नहीं करते
इस सफर में अभी सबक और बाकी हैठोकरें मिली है गहरी चोट और बाकी है
See More :- Hindi Shayari
दिल का मशवरा अब मानूँगा नही मैंकोई चोट अब दिल पर खाऊँगा नहीं मैं
जिससे बहुत गहरी चोट खाये हुए है हमउसी से आज भी दिल लगाये हुए है हम
मोहब्बत करके निभाना जरूरअक्सर चोट खाता है दिल बेकसूर
शब्द हथियार शब्द ही प्रहारशब्द की चोट शब्द ही उपचार
Very Sad Shayari 2 Line
मोहब्बत को अपने छुपाते हैदिल को चोट खाने से बचाते है
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनकोकिसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको
चोट, दर्द, ख़ामोशी और तन्हाईये सब मैंने इश्क़ में पाई
नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा हैये बात घर की है घर में रहे तो अच्छा है
बड़ी चोट खायी जमाने से पहलेजरा सोचिये दिल लगाने से पहले
इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सहीदर्द कम हो या जियादा हो मगर हो तो सही
Heart Broken Sad Shayari
नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा हैये बात घर की है घर में रहे तो अच्छा है
इश्क में हम तुम्हे क्या बताये किस कदर चोट खाए हुए हैंमौत ने हमको बक्शा हैं लेकिन ज़िन्दगी के सताए हुए हैं
उनकी हसीन जिन्दगी से हम ऐसे निकल आयेंचोट लगने के बाद जैसे आँखों से आँसू निकल जायें
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाएहमारे वास्ते उन्ही ने खंज़र मंगाए
चाहत इतनी थी कि उनको बताई न गईचोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई
चोट खा रहे है मरहम लगाने की हद तकहम भुला रहे हैं उनको याद आने की हद तक
अधूरी कहानी पर ख़ामोश लबों का पहरा हैचोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है
Painful Sad Love Shayari
चलो हम भी दिल लगाकर देखेंइक दफ़ा दिल पर चोट खाकर देखें
तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाएजिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये
यकीन हम किस तरह से दिलातेदिल के चोट दिखाये भी नहीं जाते
हम उनकी ज़िन्दगी में सदा अंजान से रहेऔर वो हमारे दिल में कितनी शान से रहे
कुछ न कुछ तो उसके मेरे दरमियाँ बाकी रहाचोट बेशक भर गई लेकिन निशां बाकी रहा
जिन्दगी जीने का सलीका जो जानते हैवो दिल पर चोट खाकर भी मुस्कुराते है
Heart Touching Sad Line
कुछ इसी तरह से रिश्तों को हम निभाते रहेहर बार चोट खा के भी ऐसे ही मुस्कुराते रहे
बातों से चोट मारती है वो अब मुझेकहती है निकलती हूँ, तो अब देखते नही क्यों मुझे
अगर भुलाना हैं तो इस प्यार को ही भूल जाना ऐ मेरे दोस्तक्योंकि दिल पर बार बार चोट खाके भी जीना आसान नहीं होता
बेहतर से बेहतर कि तलाश करोमिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
Injury Quotes In Hindi
बातो से चोट मारती है वो अब मुझेकहती निकलती हूँ तो अब देखते नही क्यूँ मुझे
निगाहों से भी चोट लगती हैजब कोई अपना देखकर अनदेखा कर दे
चोट ऐसी जगह दे के गयाजख्म फिर ना दिखाने सा रहा
लेकिन खुद चोट खाकरदूसरों को माफ़ करना बहुत मुशकिल है
जिसने मुहब्बत नही कीउसे कब जवानी आयी हैबिना चोट खाये किसी कोकब जिन्दगी की समझ आयी है
Sad Love Quotes Hindi
सुना है उसको मुहब्बत दुआएँ देती हैजो चोट खाये और गिला भी न करे
फिर चोट खा गए हैं इस जख्मी जिगर पेफिर आज रो रहे हैं हम गमगीन नजर से
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई हैयूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं
ज़ख्म गैरों के तो बेअसर थे हमारी हस्ती परअपनों ने लगाई चोट तो थोड़ा परेशान से रहे
पेड़ पर टंगे आम को चोट पहुँचाये एक अरसा बीत गयाकुछ हुनर उम्र के साथ चले जाते है
ना कर तू इतनी कोशिशे, मेरे दर्द को समझने कीतू पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की
मत रख हमसे वफा की उम्मीदहमने हर डीएम बेवफ़ाई पायी हैमत ढूँढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशानहमने हर चोट दिल पे खायी है
किसी के दिल को चोट पहुँचाकरमाफ़ी माँगना बड़ा ही आसान हैलेकिन खुद अपने दिल पर चोट खाकरदूसरों को माफ़ करना बहुत मुश्किल है
Heart Broken Quotes In HINDI
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगायेंहमारे वास्ते फिर उसने नये खंजर मगायें
अब मानना नहीं है, कोई दिल का मशविराबात जब दिल की सुनी है तो चोट खाई है
दर्द बेचते है हम यहां लफ़्ज़ों में ढालकर
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखियेचोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ
पी लेने दो शराब इस आशिक कोलगता हैं ये भी इश्क में चोट खाया हुआ है
दर्द बेचते है हम यहाँ लफ्जों में ढालकरअगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये
यु निगाहे ना फेरा करो तुमदिल पर चोट लगती हैं
Painful Quotes In Hindi
दर-बदर, चोट खाने के बादमुझें दवा मिली भी तो मैखांने मे
मुहब्बत हमारी नहीं रास आईलगी आग घर को बसाने से पहले
याद किसी को करनायह बात नहीं जताने कीदिल पर चोट देनाआदत है जमाने की
आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखाआज फिर याद कोई चोट पुरानी आई
मोहब्बत चंद लम्हों में हो जाता हैइसकी चोट भूलने में पूरी जिन्दगी लग जाती है
दिन भर कोशिश करते हो सबको गम का दरमाँ मिल जायेनींद की गोली खाकर शब भर बेफ़िक्री में सो लेते हो
किसी के दिल को चोट पहुचाकरमाफ़ी मांगना बहुत ही आसान है
जरा सम्भल कर चलियेगा इस इश्क़ में साहबलोग पत्थर दिल है चोट लग सकती है
ये रोज ही होता है कि तुम याद आते होदिल रोज कराहता है माज़ी के कहर से
मेरी जान अपना ख्याल रखा करोतुम्हें चोट लगती है तो दर्द मेरे दिल में होता है
मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया हैकी सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते
निगाहों से भी चोट लगती है जनाबजब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है
चोट लगी है उसेफिर क्यों मुझे महसूस हो रहादिल तू बता दे क्या है इरादा तेरा
मेरे टूटे हुए दिल से कोई ये आज ये पूछेतुम्हारा हाल क्या हैं तुम्हारा हाल क्या हैं
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगाअब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायेंजब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँहमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट सेटूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
उम्र कोई भी हो लेकिन चोट लगने परमुँह से पहला लफ़्ज माँ ही निकलता है
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते हैचोट खा कर भूलने में पूरी जिंदिगी लग जाती है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box