Pyar Koi Khel Nahi Shayari
प्यार कोई खेल नहीं जिसमे जीत या हार हो
प्यार कोई चीज भी नही जो हर वक्त त्यार हो
प्यार वो है जिसमे किसी के आने की उम्मीद न हो
लेकिन आंखों में उसे पाने का इंतजार हो
प्यार कोई दीया नहीं, जब चाहा जला दिया बुझा दिया
ये बालू का महल नहीं, जब चाहा बना लिया मिटा दिया
ये रस है जो दिल की गहराइयों से निकलता है
ये बच्चों का खेल नहीं, जिसे चाहा हरा दिया जिता दिया
इश्क में भीगना कोई खेल नहीं होता
बिना भीगे रूह का मेल नही होता
मेल हो जाए तो ये जुदा नही होता
इश्क रब है इश्क का कोई खुदा नही होता
Mohabbat Koi Khel Nahi Shayari
सनम तेरी नफरत में वो दम नही
जो मेरी चाहत को मिटा दे
ये मोहब्बत है कोई खेल नहीं
जो आज हँस के खेला और कल रोके भुला दे
धड़कती सासों का कोइ मोल नहीं होता
मोहब्बत कोई खेल नहीं होता
इसे करना और निभाना भी पड़ता है
यह मोहब्बत है दोस्तों
बहुत संभाल के कदम रखना भी पड़ता है
Zindagi Ek Khel Hai Shayari
ना हारना जरूरी है, ना जितना जरूरी है
ये ज़िंदगी एक खेल है खेलना जरुरी है
जिंदगी एक खेल है यदि
तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो
लेकिन यदि दर्शक की तरह देखते हो तो
सिर्फ ताली बजा सकते हो या दुखी हो सकते हो
पर कभी जीत नहीं सकते
शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए
Khel Shayari
खेल हर देश की शान है
इसे बनाने वाला महान है
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है
हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है
लड़को से ज्यादा मेडल ला रही है बेटियाँ
खेल में अपने हुनर को आजमा रही यही बेटियाँ
जो दिमाग और शक्ति को सही जगह लगाते है
सिर्फ वही अपनी जिदंगी में खिलाड़ी बन पाते है
Shayari On Khel
अपने हुनर को नहीं दिखाओगे
तो खिलौना बनकर रह जाओगे
खेल से भी युवाओ को आस है
इसमें भी अब उनको करियर की तलाश है
मोहब्बत का खेल मेरे साथ वो खूब खेली
इसके बाद उसने मेरी जान ले ली
जब खिलाड़ी शतक बनाने की करते है तैयारी
तब चौको और छक्कों से हो जाती है यारी
भारत देश को वीर बेटी पर है नाज
मैरीकॉम से बड़ा न कोई मुक्केबाज
खेल में तो हुनर वाले ही अपना कमाल दिखाते है
आरक्षण कोटा वाले कहाँ कोई खेल खेल पाते हैं
ये गुस्सा और ये अंहाकर मुझे क्यों दिखाते हो
दम इतना है तो किसी खेल में क्यों नहीं दिखाते हो
ज़िंदगी एक खेल हैं
अब यह आप पर निर्भर करता है की
आपको खिलाड़ी बनना है की खिलौना
तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते
जिंदगी में कभी उदास नहीं होते
माना तेरे और सफलता के बीच में कुछ दूरी है
पर जिदंगी के कुछ खेल में हार जाना भी जरूरी है
खेल में सफल होने के लिए विनम्र होना पड़ता है
मेहनत तो करनी पड़ती है पर किस्मत से भी लड़ना पड़ता है
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुक़द्दर का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी
वाह रे नसीब तूने भी क्या खेल खेला है
मुहब्बत बाँटने वाला भी आज अकेला है
खेल को अगल ढंग से मत देखो
प्यार का पैगाम देता है खेल
इसे मजहबी रंग से मत देखो
खेल के हार में भी जीतने का आस होता है
अगर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास होता है
Hindi Quotes On Game Of Love
प्यार वो खेल है जिसमें
खेलने वाले दोनों ही जीतते है
अजीब खेल है ये मोहब्बत का
किसी को हम न मिले कोई हमें ना मिला
निकल आते है आँसू गर जरा सी चूक हो जाये
किसी आँख में काजल लगाना खेल थोड़ी है
सुनो मोहब्बत खत्म हुई
और वफा का खेल भी
इश्क ज़िस्मानी खेल बन के रह गया
पनघट किनारे इंतजार के ज़माने चले गये
कैसी कैसी रीत चली और कैसे कैसे मेल
तब खेल खेल में प्यार हुआ अब प्यार हो गया खेल
अभी तो राख ही हुए है तेरे इश्क में
मेरे बिखरने का खेल तो अभी बाकी है
इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें
रूह तक काँप जाती है सदमे सहते-सहते
चंद साँसों का खेल बाकी है
और फिर आप रोने वाले हैं
उसके जज्बात में ही जीत है
इसलिए वो खेलता बेहतरीन है
खेल पर शायरी
खेल में रिकॉर्ड वही बनाते है
जिन्हें खेल से इश्क़ हो जाता है
एक युवा क्रिकेट की हार पर जितना दुखी होता है
अपनी हार पर होने लगे तो वो जीवन में सफल हो जाएगा
वो खिलाड़ी बाजीगर होता है
जो अपनी हार को जीत में बदल दे
खेल में हारने वालों को भी अपना रूतबा होता है
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल ही नहीं होते है
पहले पोसा इकट्ठा करके गेंद लाते थे
अब अकेले अपने पोसे से गेंद ला सकते है
पर 11 दोस्त इकठ्ठा नहीं होता है
पूरी दुनिया में लगभग 800 खेल खेले जाते है
पर भावनाओं से खेलना लोगो का पसंदीदा खेल है
खेल में तो हार और जीत होती रहती है
पर खिलाड़ी तो वहीं होता है जो दिल में उतर जाए
Khel Shayari In Hindi
खेल में जीत की उम्मीद और हार का डर
होठों के मुस्कान को चुरा लेता है
विश्वास कोई तोड़ने की चीज नहीं है
तोड़ना ही है तो खेल में किसी का रिकॉर्ड तोड़ो
बच्चों को खेलता देख कर
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन
बुरा न मान अगर यार कुछ बुरा कह दे
दिलों के खेल में ख़ुद्दारियाँ नहीं चलतीं
लगता है माँ बाप ने बचपन में खिलौने नहीं दिए
तभी तो पगली हमारे दिल से खेल गयी
खेल और इश्क़ दोनों मुख़्तलिफ़ सी बातें हैं
एक में तुम माहिर एक में मैं माहिर
जब तक है डोर हाथ में तब तक का खेल है
देखी तो होंगी तुम ने पतंगें कटी हुई
शायरी भी एक खेल है शतरंज का
जिसमे लफ़्ज़ों के मोहरे मात दिया करते है एहसासों को
इक रोज़ खेल खेल में हम उस के हो गए
और फिर तमाम उम्र किसी के नहीं हुए
Hindi Quotes On Game Of Life
ज़िन्दगी को इतना सस्ता भी मत बनाओ दोस्तों
के दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाये
वो क्या है ना कि ज़िन्दगी हमसे खेलती रही
और हम अल्फाज़ो से
जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला
मैं हारा भी तो अपनों से ही
मुड़ती नहीं फिऱ उम्र यह है
रेल सी यह ज़िन्दगी दोनों तरफ़ खिंचती है
ईक रस्सा-कस्सी के खेल सी यह ज़िन्दगी
चलो आज फिर मिटटी से खेलते है दोस्तों
हमारी उम्र ही क्या थी जो दिलो से खेल बैठे
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें
बड़ी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है
बात वफाओं की होती तो कभी न हटते हम
खेल नसीब का था उसे किस तरह तब्दील करते
तक़दीर का ही खेल है सब
पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं
Khel Ke Upar Shayari
वक़्त के खेल में हम खिलाड़ी भी थे
और खिलौना भी
खेल में जीत जाते हैं बेखबर हमसे
किसी दिन जिंदगी में जीतो तो बात हो
जब देश में थी दिवाली वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी है धन्य वो उनकी जवानी
बात वफाओं की होती तो कभी न हारते हम
खेल नसीबों का था तो खो दिया उसको
जीवन एक सफर है
जिसमे कुछ हसीन लम्हे होंगे
तो कही दुखो की दास्तां
कभी अपने भी पराये लगेंगे तो
कभी पराये भी अपने
कभी ज़िन्दगी खूबसूरत लगेगी तो
कभी वही ज़िन्दगी बेरंगीन
उतार चढ़ाव और सुख दुख चलते रहते है
ज़िन्दगी के संग
ज़िन्दगी एक सफर है खेल नही
वाजिब है खेल जब खेल हो वहाँ
रिश्तों में चाल बाज़ियाँ जँचती नही है
मानो तो खुदा की रचना
ना मानो तो तकदीर का खेल
सारा खेल यहाँ समय का है
हम बस अपना किरदार निभा रहे
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box