Khayal Shayari

Love Teddy Bear Khayal Shayari

आज मेरा नाम बोल के सोना
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोना
हम भी आएगे आज तुम्हारे ख़यालो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना


झूठ कहते है वो लोग कि वक़्त गुज़र जाता है
दिल में बसी यादों को कौन भुला पाता है
कभी कभी ख्याल उनका हर लम्हा हर पल तड़पाता है
बस ज़रा सी चिंगारी की जरूरत होती है
दिल में दफ़न दर्द फिर जल सा जाता है

जहां बता सके दर्द वहां गम कौन छुपाता है
मन की बात यूं लिखकर कौन बताता है
दफ्न हो रहे हैं कुछ ख्याल भीतर ही मन में
तीम हो रहे हैं आखिर कौन इन्हें बचाता है

Shayari On Khayal


इत्तेफ़ाक़ से आज उन्हें मेरा ख्याल आया
न चाहते हुए भी जेहन में एक सवाल आया
तकलीफ में तो कबसे बेचारा दिल था
फिर इन निगाहों से क्यों उबाल आया

Zindagi Izhaar E Mohabbat Inkaar Shayari On Khayal

ऐ ज़िन्दगी क्या तुझे कुछ ख्याल होता है
इज़हार-ए-मुहब्बत में क्या हाल होता है
किसी को तो बस छोटा सा इन्कार लगता है
मगर किसी की ज़िंदगी का सवाल होता है


जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है
कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता है

यहां अब मैं मैं नहीं, तुम तुम नहीं
अपने ही दुखों पर अब हंसते हैं लोग
एक वक्त तक सराह करके ख्याल
उन्हीं ख्यालों पे ताने कसते हैं लोग

Apna Khayal Rakhna Shayari


उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना

Apna Khayal Rakhna Shayari दुआओ पे हमारे ऐतबार रखनादिल में अपने ना कोई सवाल रखनादेना चाहते हो अगर खुशिया हमेंतो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना


सुकून ढूंढने जा रहा हूँ अपना ख्याल रखना
मैं लौटकर आऊंगा मुझे याद रखना

Khayal Rakhna Shayari


जाते जाते उसने कह तो दिया कि
अपना ख्याल रखना
पर उसकी आंखें कह रही थी कि
अब मेरा खयाल कौन रखेगा

Khayal Rakhna Shayari तू मेरी Drink, मैं तेरा चखनाI लव यू Baby, अपना खयाल रखना

तू मेरी Drink, मैं तेरा चखना
I लव यू Baby, अपना खयाल रखना


दूर रहने वाले तेरे लिए एक मशवरा है
कभी हमारा ख्याल आए तो अपना ख्याल रखना

Caring Love Quotes


दूर रहकर भी हम जुदा है क्या ?
मेरे ख्याल में तुम्हारे ख्याल के सिवा है क्या ?
रूह सिहर उठी बयाबान कैसी है नमी
उसकी आँखों को छूकर आई हवा है क्या ?

Sukun Daulat Mohlat Fursat Shayari Caring Love Quotes

सब कुछ मिला सुकून कि दौलत नहीं मिली
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर
हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत नहीं मिली


धीरे से लबों पे पिघला यह सवाल है
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत या तेरा ख़्याल हैं
आंखे बंद करके कभी देखू अगर तुझे
मुझसे ही पूछे मेरा दिल क्या हाल है

ख्याल शायरी


तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता होगा
तुम्हारी बातों में मेरा ज़िक्र भी आता होगा
लाख मशरूफ रहो तुम कहीं भी लेकिन
अक्सर मेरा ख्याल तुम्हें भी सताता होगा

शायरी करना तो बस एक बहाना है
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है
आप हमे याद करो या न करो
हमे तो आपके खयालो में आना है

ज़माने भर के दिलों में ख़याल मौत का है
कोई बताए कि क्या हाल-चाल मौत का है
मैं जी रहा था तो इस ज़ीस्त से गिला था मुझे
जो मर गया हूँ तो मुझको मलाल मौत का है

Akele Saza Kabool Ishq Zindagi Fizool ख्याल शायरी

अकेले रहने की ख़ुद ही सज़ा क़ुबूल की है
ये हम ने इश्क़ किया है या कोई भूल की है
ख़याल आया है अब रास्ता बदल लेंगे
अभी तलक तो बहुत ज़िंदगी फ़ुज़ूल की है


Caring Quotes For Friends


तेरे साथ गुजरा लम्हा जब भी याद आएगा
इस जनम के बाद भी तेरा ख्याल लाएगा
अगर बक्शी बार -बार ज़िन्दगी खुदा ने
तुझसे दोस्ती करना ये दिल हर बार चाहेगा

Dosti Pyar Khayal Shayari Caring Quotes For Friends

दोस्ती में इतना ख्याल रखते हो
प्यार होगा जब फिर क्या होगा


मायूस ना हो उसको तेरा ख्याल है
सब कुछ पता है उसको तेरा जो हाल है
तुझको गले लगाएगा मेरा यार संवारा
मुझको यकीन है आएगा मेरा यार संवारा

रोज आता है मेरे दिल को तसल्ली देने
ख्याल-ए-यार को मेरा ख्याल कितना है

Caring Less Quotes

Kadar Chahat Takleef Khayal Shayari Caring Less Quotes

कदर कर लो उनकी जो तुम से
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है


Andaaz Mohabbat Zakham Khayal Shayari Caring Less Quotes

कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना


रूठ जाऊँ अगर मैं तो अब वो मुझे मनाता नही
एक पल भी उसे अब मेरा ख्याल आता नही

एक अरसे बाद उसे हमारा ख्याल आया है
तन्हा हो ? या अब हमारीे चाहत पर एतबार आया है

Sad Love Caring Less Quotes मेरे ख्याल से अब हमतेरे ख्याल में भी नहीं रहे

मेरे ख्याल से अब हम
तेरे ख्याल में भी नहीं रहे


बहुत चाहा पर उन्हें भुला ना सके
ख्यालों में किसी और को ला ना सके
किसी को देख कर आंसू तो पोंछ लिए
पर किसी को देख कर हम मुस्कुरा ना सके

जाने उस शक्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँख में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है

Quotes On Bride Daughter In Law Ladki Ki Shaadi Ghar Khayal Shayari मच गई एक बवाल है मेरी शादी का आया ख्याल है वक्त बहुत गुजारी है

मच गई एक बवाल है
मेरी शादी का आया ख्याल है
वक्त बहुत गुजारी है इस घर में
पर अब हर वक्त को रोक लू ऐसा ख्याल है


Caring Quotes In Hindi


जब तेरे ख्याल से मुलाकात हो जाती है
तूझे याद करते करते रात हो जाती है
रूकता नहीं है सिलसिला इरादों का मेरे
जब ख्वाबों से रूबरू बात़ हो जाती है

बेखयाली में भी तेरा ख्याल आये
क्यों जुदाई दे गया तू ये सवाल आये
थोड़ा सा मै खफा हो गया अपने आप से
थोड़ा सा तुझ पे भी बेवजह ही मलाल आये

जाने क्यों आती है याद तुम्हारी
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी

Caring Quotes For Girlfriend


कभी अरमान लिखता हूँ कभी पैगाम लिखता हूँ
मै अपने दिल की धड़कन को तुम्हारे नाम लिखता हूँ
जहाँ भी हो मिरी हमदम वहाँ से लौट आओ तुम
तुम्हारे ही ख़यालों को सुबह-औ-शाम लिखता हूँ

Caring Quotes For Girlfriend एक तेरा ख़याल ही तो है मेरे पास वरना कौन अकेले में बैठकर मुस्कुराता है ?

एक तेरा ख़याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठकर मुस्कुराता है ?


बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं

Caring Quotes For Boyfriend


रोकूं मैं उनको तो कैसे रोकूं, रोकने का हक़ खोकर
खुद से ही बगावत करूँ, मेरी इतनी भी मजाल नही
जा तो रहे हो मुझे छोड़, तन्हा बीच सफ़र पर
भूलने से जो भूल जाये, मैं वो आसां ख़याल नही

Caring Quotes For Boyfriend तुम्हारे पैरो में दर्द नहीं होता क्या ? सारा दिन मेरे ख्यालों में घूमते रहते हो ?

तुम्हारे पैरो में दर्द नहीं होता क्या ?
सारा दिन मेरे ख्यालों में घूमते रहते हो ?


तुम मेरे भी मां-बाप की इज्ज़त कर लेना
मैं समाज में तुम्हारा मान रख लूंगी
तुम उनके जैसा ख्याल रख लेना
मैं तकलीफ़ कोई तुम पर ना आने दूंगी

Tera Khayal Shayari

Zamee Aasma Aasan Tera Khayal Love Shayari

तेरा ख्याल तेरा ध्यान बन के आयेंगे
तेरी ज़मी पे आसमान बन के आयेंगे
बड़ी मुश्किल से हमें लोग समझ पाएं हैं
अगली बार कुछ आसान बन के आयेंगे


क्यू जीने नहीं देता है तेरा ख्याल सर्द रातो मे
ना जाने कितनी उलझने है इश्क भरी आँखो मे

काश कभी यूं हो न हसरतें, न जुनू हो
तेरा ख्याल हो और तू हो दिल में बस सुकूँ हो

तेरा ख्याल, तेरा ही चेहरा, तेरी ही सदा है
इश्क कुछ और नही बस तेरी ही अदा है

दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब
तेरा ख्याल आ कर न जाये तो क्या करूँ?

Khayal Rakha Karo Apna Shayari

Preshan Bechain Salamati Jaahan Abaad Khayal Rakha Karo Apna Shayari

ना कर खुद को परेशान इतना
तुझे परेशान देख दिल बेचैन हो जाता है
थोड़ा तो खयाल रखा कर अपना
की तेरी सलामती से मेरा जहान आबाद हो जाता है


अपना खयाल रखा करो, मेरे बाबू
अपने लिए न सही, मेरे लिए ही रख लिया करो

बेहद ख्याल रक्खा करो अपना
मेरी आम जिंदगी में बहुत खास हो तुम

Khayal Shayari 2 Line


मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत दोनो में बेमिसाल हो तुम

ख्यालों में रात को तेरी तस्वीर बना बैठा
इतनी अच्छी लगी की सीने से लगा बैठा

लिख दूं वो अल्फ़ाज़ हो तुम
सोच लूं वो ख्याल हो तुम

दिल्लगी हद से न गुज़रे ये ख्याल रखियेगा
जान पे बन आती है मोहब्बत में ये ख्याल रखियेगा

एक दिन यादों में सिमटे ख़्याल मेरा तुझे भी आएगा
हो सकता है मुझे खो देने का मलाल
उस दिन तुझे भी रुलाएगा

तरह-तरह से भुलाया मगर ये हाल हुआ
हर एक खयाल से पैदा तेरा खयाल हुआ

Timepass Shayari हाल पूछा करते हो क्या सचमे ख्याल करते हो या युही टाइमपास करते हो

हाल पूछा करते हो
क्या सचमे ख्याल करते हो
या युही टाइमपास करते हो


मिलके भी जो ना मिले जिन्दगी का वो ख्याल हो तुम
ना सुलझेगा जो कभी ऐसा पेचीदा कोई सवाल हो तुम

तुमको देखा तो ये खयाल आया
जिंदगी धूप तुम घना साया

अभी तो दिल कर रहा है कि बस सो जाऊं
तेरे ख्यालों के घने जंगल में खो जाऊँ

Tabaah Pyar Masla Zindagi Ka Sawal Khayal Shayari

मैं तबाह हूँ तेरे प्यार में, तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ तो मेरे मसले पर गौर कर, मेरी जिन्दगी का सवाल है


बेरुख़ी भी इतनी की ख़ुद का ही ख़्याल नही
वो हाल पूछते रहे इधर कोई ज़वाब नही

Khayal Neend Sapna Love Shayari

हमारे ख्यालों में वो अपने नींदों से लड़ जाते है
और हम उन्हें सपनों में
देखने के चक्कर में जल्दी सो जाते है


इश्क का ख्याल और ख्याल में है इश्क
मत पूछ किस हाल में है इश्क ?

उस ख़्याल पर ही मुझे प्यार आ जाता है
ज़िक्र जिसमें तेरा इक बार आ जाता है

क्या कहूँ मेरा जो हाल है
रात दिन तुम्हारा ही खयाल है

जीने की वजह हो आप
प्यार के खयाल हो आप

Shayaro Par Shayari ख़्याली दर्द लिखने में 'शायरा' कोई तकलीफ़ नहीं हैमैं खुद का दर्द लिखूँ मेरी कलम इतनी शरीफ़ नहीं है

ख़्याली दर्द लिखने में 'शायरा' कोई तकलीफ़ नहीं है
मैं खुद का दर्द लिखूँ मेरी कलम इतनी शरीफ़ नहीं है


जब भी किसी को चाहने का सवाल आया
दिल में बस तेरा ही ख्याल आया

तेरे ख़्याल में जब बे-ख़्याल होती हूँ
ज़रा सी देर को ही सही बेमिसाल होती हूँ

दिल जो अजब शहर था ख्यालों का
लूटा हुआ है हुस्न वालों का

इश्क हो या इबादत हो अब कुछ समझ नहीं आता
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

Caring Relationship Quotes

Caring Relationship Quotes नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना

नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना


मुझे इश्क़ नहीं आता
मुझे ख्याल रखना आता है

शाम होती है परिन्दे घर को आते हैं
और हम तो दिवानें हैं तेरे ख्यालों में खो जाते हैं

जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख़्याल से तुम बड़ी खुबसूरत हो

मेरी मोहब्बत सच्ची है तुम मुझे हर हाल में मिल जाओ
लगे हों लाख पहरे तो क्या तुम मुझे ख्याल में मिल जाओ

यादें अपनी साथ ले जाओ मुझ को क्यो तड़पाती हैं
मेरे ख्याल मेरे नस नस मे इस तरह कब्जा जमाती हैं

कलम को रख सिरहाने ख्यालों को खदेड़ दिया
आहिस्ता-आहिस्ता चलते घर अपना मैंने छोड़ दिया

मुझे गिराने के लिये वो संभल कर चलते है
वो आज भी अपना ख्याल मुझी से रखते है

अब मैं ही नहीं मेरा ख्याल भी बुरा बन गया है
जो अपने शब्दों से ही घायल कर दे वो छुरा बन गया है

चिरस्थायी ख़ामोश से ख्याल और तेरी बातें
मुझ से ही गुफ़्तगू में गुज़र जाती मेरी रातें

Sad Love Sukoon Tadap Khayal Shayari

सोए हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया


आया ही था ख्याल कि आंखें छलक पड़ी
मेरे अश्क आपके यादों के कितने करीब है

काश उनको कभी फुर्सत में ये ख्याल आए
कि कोई याद करता है उन्हें जिन्दगी समझ कर

तेरे बगैर जीने का ख्याल एक क़यामत है
और तेरा दीदार भी क़यामत से कम नहीं

Caring Quotes In Hindi जब भी तुम्हें मेरा ख्याल आये तो बस तुम अपना ख्याल रखना

जब भी तुम्हें मेरा ख्याल आये
तो बस तुम अपना ख्याल रखना


ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त, गम और तन्हाई
ज़रा सी उम्र मेरी किस-किस के साथ गुज़र गयी

मेरा ख्याल तुझको भला आये भी तो क्यों ?
में तो तेरे ख्याल से आगे की चीज हूँ

छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा

कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की
गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम

एक ख्याल तुम
उस ख्याल से बे हाल हम

तुम सनम वो ख्याल हो जिसे मैं
हर सुबह देखना पसंद करता हूँ

ख्याल-ए-इश्क़ बस आपका ही आता है

लोगों ने रोज़ ही नया कुछ माँगा रब से
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये

तुझको लेकर मेरा ‪ख्याल‬ नही बदलेगा सनम
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा

वो कब का भूल चुका होगा हमारी वफ़ा का किस्सा
बिछड़ के किसी को किसी का ख्याल कब रहता है

अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन

Caring Quotes For Her


एक ख्याल बन के तू दिल में समा जाता है
तू ही बस मेरे दिल को बहुत भाता है
तेरी आँखों से देखता हूँ मैं दुनिया सारी
इस लिए हर तरफ बस तू ही नजर आता है

तुम सोचो और ख़्याल पूरा हम करेंगे
मोहब्बत में दो रंग और ज्यादा भरेंगे
तुझे अपनी जिंदगी माना है ऐ सनम
आखरी सांस तक मोहब्बत बेपनाह करेंगे

उनका भरोसा मत करो जिनका ख्याल
वक्त के साथ बदल जाऐ
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी
वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ

तमाम ख़्याल तो उन्हीं के हैं
उनके सिवा मेरे दिल में कोई ख़्याल नहीं

रात को सोते हुए एक बेवज़ह सा ख़्याल आया
सुबह न जाग पाऊँ तो क्या उसे ख़बर मिलेगी कभी

इसमें कोई शक नही तुम ख्यालों में हो
पर तेरा मेरा मिलना अब भी सवालों में है

ख्याल आते ही उनका ख़ुशनुमा हो जाती है
फ़िज़ा हर लम्हा उनकी उन्हीं यादों का ओढे़ लिबास रहता है

जहन से उतरता ही नही वो
ख़्याल ए- नशा हो तुम

जिसे याद कर लेने से होंठों को हँसी छू जाये
एक ऐसा ही खूबसूरत मेरे दिल का खयाल हो तुम

दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की बेक़रार है तुम्हारा इन्तज़ार है

वो शख्स रहता है हर वक्त मेरे खयालों में
इस तरह कि अब किसी और के ख्वाब
देखने की जरुरत नहीं मुझे

अब तो इन आँखों से भी जलन होती है मुझे
खुली हो तो ख्याल तेरे बंद हो तो ख़्वाब तेरे

मैं पूरे दिन भर ना जाने कितने चेहरो से रूबरू होता हूँ
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुमहारा ही क्युँ आता हैं

एक ख्याल ही तो हूँ मैं याद रह जाऊँ तो याद रखना
वरना सौ बहाने मिलेंगे भूल जाना मुझे

ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो
जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था

रूठने मनाने के सिलसिलों में रखना ख्याल
कहीं मोहब्बत दम न तोड़ दे

हम तो अरसे से कभी उनके रू-ब-रू ना हुए
सिर्फ ख़्याल उसका आया और तबियत बहल गई

Caring Quotes For Him


आशिकी मेरी यूँ बिखर जाये
आप ही आप फिर नज़र आये
प्यार करती हूँ आपको जितना
आपको भी मेरा ख्याल आये

Shakhs Khayal सवाल का जवाब सवाल में ही मिला मुझे वो शख्स मेरा ख्याल था ख्याल में ही मिला मुझे

सवाल का जवाब सवाल में ही मिला मुझे
वो शख्स मेरा ख्याल था ख्याल में ही मिला मुझे


अभी अभी भूले भी ना थे तुम्हें
ख़याल बन के फ़िर तुम आ गए
साँसों की सरजमीं पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे सौ ख़्वाब आ गए

उसका ख्याल तो छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई पर मौत होती है

किसी को देखकर जीने की आदत अच्छी तो नहीं
मगर सुकून के लिए ये ख्याल बुरा तो नहीं

अपने महबूब को गजल के रूप में सवारूँ कैसे ?
वो मेरे ख्यालों से बढ़ कर खूबसूरत है

उसके बगैर भी तो आदम कट गयी हयात
उसका ख्याल उस से ज्यादा ज़मील था

कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ
कब आएगा वो चाहने वाला
जिसका इस दिल को इंतज़ार है

सुबह ख़ूबसूरत है या तुम्हारा ख़याल
जो भी है ख़ुदा क़सम बस है लाजवाब

तुम्हें सोच कर एक ख़्याल आया
तुम ख्यालो मे कितने अच्छे लगते हो

तेरी आशिकी इस कदर चढ़ीँ मुझ पर
अब तो खुद का भी ख्याल नही रहता

ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है
भूल जाता हूँ सारे ग़म और सितम उसके
जब ही उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है

Sad Love Khayal Shayari

Dil Ka Khayal Sad Love Shayari बहुत ख्याल रखते हैं कुछ लोग अपने दिल काइधर नहीं लगता तो उधर लगा लेते हैं

बहुत ख्याल रखते हैं कुछ लोग अपने दिल का
इधर नहीं लगता तो उधर लगा लेते हैं


यादों से तेरे यूँ लिपट जाना
बेवजह तेरे ख्यालो में खो जाना
बूंद बूंद करके तेरा मुझपे बरस जाना इश्क है

छोड़ दिया है हमने लोगों के ख्याल में जीना
हम लोगो से नही बिहारी जी से इश्क़ करते हैं

Khayal Haqeeqat Rubaru Shayari 2 Line

ख़्यालों में जितना वो होते हैं रूबरू
हकीकत में उतने ही वो होते हैं दूर


मेरे ख़्याल-ए-इश्क़ में बस इतना ही सुकूँ हैं
कि वो सिर्फ़ मेरी है औऱ मैं सिर्फ़ उसका

बैठे थे अपनी मस्ती में के अचानक तड़प उठे
आकर तेरे ख़्याल ने अच्छा नहीं किया

आशिकी हैं तुझे से ऐसी की मेरे हर ख्याल बस तू है
मोहब्बत बयान करने लिए तो बस यही काफी हैं
की मेरी सूबह तेरे नाम से शुरू और
तेरे नाम से खतम होती हैं

कितना अजीब है अन्दाज तेरी मोहब्बत का
रुला के कहते हाे अपना ख्याल रखना

रब से मांगी थी मैंने वो दुआ हो तुम
मेरी हर शाम का आखिरी और
हर सुबह का पहला ख्याल हो तुम

Khayal Shayari In Hindi


सो गई हैं शहर की सारी गलिया अब
उसकी ख्यालों में जागने की बारी मेरी है

Khayalo Mein Doobna Shayari In Hindi

किसी ने पूछा हमसे कहाँ से लाते हो ये शायरी
मैं मुस्करा के बोला उसके ख्यालो मे डूब कर


शायद उम्र भर की जुदाई का ख्याल आया था उसे
वो मुझे पास अपने बैठा के रोई

तस्वीर में ख्याल होना तो लाज़मी सा है
मगर एक तस्वीर है जो ख्यालों में बनी है

​खयालों में ​उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी
​​इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना​

ख्यालों की भीड़ को रास्ता दिखा ही रहा था कि याद आया
कहती है वो कि तुम तो अपने आप में ही एक दुनिया हो

हम कहते है कि हम उन्हें भूल गए है
पर न जाने क्यों उनका ख्याल आ ही जाता है

तेरा ज़िक्र तेरी फिक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल
तू खुदा नहीं फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है ?

न ख्यालों की आजादी
न ख्यालों में आजादी
न ख्यालों से आजादी

तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगी मुझसे
बस इसी ख़्याल से दिसंबर बहुत पसंद है मुझे

सारी फिज़ा महक़ जाती है
तेरे ही ख्याल भर से
तेरे शहर के लोग होशमंद होंगे
ऐसा लगता तो नहीं

तेरे ख्यालों में कुछ तो हैं बात
बड़ी तबीयत से गुज़र जाती हैं रात
मुकम्मल होगा कि नहीं इश्क़ तेरा मेरा
ये सोच कर अटक जाती हैं सांस

मत कर तु मुझसे मोहब्बत हक़ है तुझको
फिर भी उम्र भर तेरा खयाल दिल से ना जाने दूंगा

जब भी ख्याल किया तो ख्याल तेरा आया
जब भी आँखें बंद की तो ख्वाब तेरा आया
सोचा याद कर लू इस जहाँ को
मगर जब भी होंठ खोले तो नाम तेरा आया

अजीब सी कशिश है तुम में कि हम
तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है
ये सोचकर कि तुम ख्यालों में आओगे
हम दिन रात बस सोए रहते है

इश्क़ के ख़याल बहुत हैं
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं
सोचते हैं हम भी कर ले इश्क़
पर सुनते हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं

हमारे भी कुछ सवाल थे
जिन्हें हम तुम से पूछना चाहते है
फुर्सत होगा तो बस इतना बता देना
क्या हम भी तुम्हारे ख्यालों में आते है

एक शाम और ढली तेरे ख्याल लिए
अब हसरतों का कारवाँ रातभर चलेगा

ख्यालों का क्या है आतें हैं चले जाते हैं
उनकी कहीं बातें अक्सर ज़हन में ठहर जातीं हैं

हम लापरवाह है मगर फिर भी
हमें सबका ख़्याल रखना आता है

तुमसे मिलकर ही जाना है हमने मोहब्बत को
और अब तो मोहब्बत तुम्हारे ख्याल से भी है

इस यादों के मानसून में जितना काटूँ तेरे ख़्यालों को
फिर उग आते हैं कंटीली झाड़ियों की तरह

अब ना आना मेरे ख्यालो में तुम
तुमको अब मैं भुलाने जा रहा हूँ

सुनो हर सुबह ख्याल बन के चले आते हो
आपको और कोई कांम नहीं हैं क्या ?

तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में
तुम रूबर आओगे तो जाने क्या आलम होगा ?

Shayari For Sad Lover एक ख़याल है ख़याल ही है शायद

एक ख़याल है
ख़याल ही है शायद


दर्द-ए-ख़्याल जानने की
कोशिश ना कर अब ए ग़ालिब
कही तू भी उस दर्द में
कहीं गुमनाम ना हो जाए

जो कदम कदम चलूं तुझे ही तय करूँ मै
सांसे बन के तुझे ओढ़ लूँ
तू ख्याल सा मिला है जिसको गिन सकूँ मै
आदतों में तुझे जोड़ लूँ

तुम्हारी याद मेरे ख्याल से ब्याही हुई है
खुदा करे ये जोड़ी हमेशा सलामत रहे

वो जवाब नहीं देता हम सवाल नहीं करते
वो ख्याल नहीं करता हम मलाल नहीं करते

साथ है तुम्हारे तो ख्याल नही करते
गुज़र जायेंगे हम तो क्या मलाल करेंगें

किसके ख्याल से रोशन है ये दुनिया मेरी
तुमको सोचूँ तो मोहब्बत की महक आती है

Cute Couples Love Shayari तुम्हारे होने का ख्याल ही कितना हसींन हैतो तुम्हारा होना कितना हसींन होगा

तुम्हारे होने का ख्याल ही कितना हसींन है
तो तुम्हारा होना कितना हसींन होगा


अब तो रखा भी नहीं जाता ख्याल अपना
सच तो ये है कि ख्यालों के रोम रोम में भी तुम हो

दुनियादारी छोड़ो
सबसे पहले आप उसका ख्याल रखो
जिसे आप रोज सुबह आईने में देखते हो

Khayalo Mein Doobna Cute Couples Love Shayari बहुत तैराकी सीखी मैंने मगर तेरेख्यालो में अभी भी डूब जाता हूं

बहुत तैराकी सीखी मैंने मगर तेरे
ख्यालो में अभी भी डूब जाता हूं


इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-दर्द अक्सर
कि दर्द हद से जो गुज़रेगा मुस्कुरा दूंगा