Khayal Shayari
आज मेरा नाम बोल के सोना
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोना
हम भी आएगे आज तुम्हारे ख़यालो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना
झूठ कहते है वो लोग कि वक़्त गुज़र जाता है
दिल में बसी यादों को कौन भुला पाता है
कभी कभी ख्याल उनका हर लम्हा हर पल तड़पाता है
बस ज़रा सी चिंगारी की जरूरत होती है
दिल में दफ़न दर्द फिर जल सा जाता है
जहां बता सके दर्द वहां गम कौन छुपाता है
मन की बात यूं लिखकर कौन बताता है
दफ्न हो रहे हैं कुछ ख्याल भीतर ही मन में
तीम हो रहे हैं आखिर कौन इन्हें बचाता है
Shayari On Khayal
इत्तेफ़ाक़ से आज उन्हें मेरा ख्याल आया
न चाहते हुए भी जेहन में एक सवाल आया
तकलीफ में तो कबसे बेचारा दिल था
फिर इन निगाहों से क्यों उबाल आया
ऐ ज़िन्दगी क्या तुझे कुछ ख्याल होता है
इज़हार-ए-मुहब्बत में क्या हाल होता है
किसी को तो बस छोटा सा इन्कार लगता है
मगर किसी की ज़िंदगी का सवाल होता है
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है
कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता है
यहां अब मैं मैं नहीं, तुम तुम नहीं
अपने ही दुखों पर अब हंसते हैं लोग
एक वक्त तक सराह करके ख्याल
उन्हीं ख्यालों पे ताने कसते हैं लोग
Apna Khayal Rakhna Shayari
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
सुकून ढूंढने जा रहा हूँ अपना ख्याल रखना
मैं लौटकर आऊंगा मुझे याद रखना
Khayal Rakhna Shayari
जाते जाते उसने कह तो दिया कि
अपना ख्याल रखना
पर उसकी आंखें कह रही थी कि
अब मेरा खयाल कौन रखेगा
तू मेरी Drink, मैं तेरा चखना
I लव यू Baby, अपना खयाल रखना
दूर रहने वाले तेरे लिए एक मशवरा है
कभी हमारा ख्याल आए तो अपना ख्याल रखना
Caring Love Quotes
दूर रहकर भी हम जुदा है क्या ?
मेरे ख्याल में तुम्हारे ख्याल के सिवा है क्या ?
रूह सिहर उठी बयाबान कैसी है नमी
उसकी आँखों को छूकर आई हवा है क्या ?
सब कुछ मिला सुकून कि दौलत नहीं मिली
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर
हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत नहीं मिली
धीरे से लबों पे पिघला यह सवाल है
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत या तेरा ख़्याल हैं
आंखे बंद करके कभी देखू अगर तुझे
मुझसे ही पूछे मेरा दिल क्या हाल है
ख्याल शायरी
तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता होगा
तुम्हारी बातों में मेरा ज़िक्र भी आता होगा
लाख मशरूफ रहो तुम कहीं भी लेकिन
अक्सर मेरा ख्याल तुम्हें भी सताता होगा
शायरी करना तो बस एक बहाना है
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है
आप हमे याद करो या न करो
हमे तो आपके खयालो में आना है
ज़माने भर के दिलों में ख़याल मौत का है
कोई बताए कि क्या हाल-चाल मौत का है
मैं जी रहा था तो इस ज़ीस्त से गिला था मुझे
जो मर गया हूँ तो मुझको मलाल मौत का है
अकेले रहने की ख़ुद ही सज़ा क़ुबूल की है
ये हम ने इश्क़ किया है या कोई भूल की है
ख़याल आया है अब रास्ता बदल लेंगे
अभी तलक तो बहुत ज़िंदगी फ़ुज़ूल की है
Caring Quotes For Friends
तेरे साथ गुजरा लम्हा जब भी याद आएगा
इस जनम के बाद भी तेरा ख्याल लाएगा
अगर बक्शी बार -बार ज़िन्दगी खुदा ने
तुझसे दोस्ती करना ये दिल हर बार चाहेगा
दोस्ती में इतना ख्याल रखते हो
प्यार होगा जब फिर क्या होगा
मायूस ना हो उसको तेरा ख्याल है
सब कुछ पता है उसको तेरा जो हाल है
तुझको गले लगाएगा मेरा यार संवारा
मुझको यकीन है आएगा मेरा यार संवारा
रोज आता है मेरे दिल को तसल्ली देने
ख्याल-ए-यार को मेरा ख्याल कितना है
Caring Less Quotes
कदर कर लो उनकी जो तुम से
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है
कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना
रूठ जाऊँ अगर मैं तो अब वो मुझे मनाता नही
एक पल भी उसे अब मेरा ख्याल आता नही
एक अरसे बाद उसे हमारा ख्याल आया है
तन्हा हो ? या अब हमारीे चाहत पर एतबार आया है
मेरे ख्याल से अब हम
तेरे ख्याल में भी नहीं रहे
बहुत चाहा पर उन्हें भुला ना सके
ख्यालों में किसी और को ला ना सके
किसी को देख कर आंसू तो पोंछ लिए
पर किसी को देख कर हम मुस्कुरा ना सके
जाने उस शक्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँख में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है
मच गई एक बवाल है
मेरी शादी का आया ख्याल है
वक्त बहुत गुजारी है इस घर में
पर अब हर वक्त को रोक लू ऐसा ख्याल है
Caring Quotes In Hindi
जब तेरे ख्याल से मुलाकात हो जाती है
तूझे याद करते करते रात हो जाती है
रूकता नहीं है सिलसिला इरादों का मेरे
जब ख्वाबों से रूबरू बात़ हो जाती है
बेखयाली में भी तेरा ख्याल आये
क्यों जुदाई दे गया तू ये सवाल आये
थोड़ा सा मै खफा हो गया अपने आप से
थोड़ा सा तुझ पे भी बेवजह ही मलाल आये
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी
Caring Quotes For Girlfriend
कभी अरमान लिखता हूँ कभी पैगाम लिखता हूँ
मै अपने दिल की धड़कन को तुम्हारे नाम लिखता हूँ
जहाँ भी हो मिरी हमदम वहाँ से लौट आओ तुम
तुम्हारे ही ख़यालों को सुबह-औ-शाम लिखता हूँ
एक तेरा ख़याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठकर मुस्कुराता है ?
बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं
Caring Quotes For Boyfriend
रोकूं मैं उनको तो कैसे रोकूं, रोकने का हक़ खोकर
खुद से ही बगावत करूँ, मेरी इतनी भी मजाल नही
जा तो रहे हो मुझे छोड़, तन्हा बीच सफ़र पर
भूलने से जो भूल जाये, मैं वो आसां ख़याल नही
तुम्हारे पैरो में दर्द नहीं होता क्या ?
सारा दिन मेरे ख्यालों में घूमते रहते हो ?
तुम मेरे भी मां-बाप की इज्ज़त कर लेना
मैं समाज में तुम्हारा मान रख लूंगी
तुम उनके जैसा ख्याल रख लेना
मैं तकलीफ़ कोई तुम पर ना आने दूंगी
Tera Khayal Shayari
तेरा ख्याल तेरा ध्यान बन के आयेंगे
तेरी ज़मी पे आसमान बन के आयेंगे
बड़ी मुश्किल से हमें लोग समझ पाएं हैं
अगली बार कुछ आसान बन के आयेंगे
क्यू जीने नहीं देता है तेरा ख्याल सर्द रातो मे
ना जाने कितनी उलझने है इश्क भरी आँखो मे
काश कभी यूं हो न हसरतें, न जुनू हो
तेरा ख्याल हो और तू हो दिल में बस सुकूँ हो
तेरा ख्याल, तेरा ही चेहरा, तेरी ही सदा है
इश्क कुछ और नही बस तेरी ही अदा है
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब
तेरा ख्याल आ कर न जाये तो क्या करूँ?
Khayal Rakha Karo Apna Shayari
ना कर खुद को परेशान इतना
तुझे परेशान देख दिल बेचैन हो जाता है
थोड़ा तो खयाल रखा कर अपना
की तेरी सलामती से मेरा जहान आबाद हो जाता है
अपना खयाल रखा करो, मेरे बाबू
अपने लिए न सही, मेरे लिए ही रख लिया करो
बेहद ख्याल रक्खा करो अपना
मेरी आम जिंदगी में बहुत खास हो तुम
Khayal Shayari 2 Line
मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत दोनो में बेमिसाल हो तुम
ख्यालों में रात को तेरी तस्वीर बना बैठा
इतनी अच्छी लगी की सीने से लगा बैठा
लिख दूं वो अल्फ़ाज़ हो तुम
सोच लूं वो ख्याल हो तुम
दिल्लगी हद से न गुज़रे ये ख्याल रखियेगा
जान पे बन आती है मोहब्बत में ये ख्याल रखियेगा
एक दिन यादों में सिमटे ख़्याल मेरा तुझे भी आएगा
हो सकता है मुझे खो देने का मलाल
उस दिन तुझे भी रुलाएगा
तरह-तरह से भुलाया मगर ये हाल हुआ
हर एक खयाल से पैदा तेरा खयाल हुआ
हाल पूछा करते हो
क्या सचमे ख्याल करते हो
या युही टाइमपास करते हो
मिलके भी जो ना मिले जिन्दगी का वो ख्याल हो तुम
ना सुलझेगा जो कभी ऐसा पेचीदा कोई सवाल हो तुम
तुमको देखा तो ये खयाल आया
जिंदगी धूप तुम घना साया
अभी तो दिल कर रहा है कि बस सो जाऊं
तेरे ख्यालों के घने जंगल में खो जाऊँ
मैं तबाह हूँ तेरे प्यार में, तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ तो मेरे मसले पर गौर कर, मेरी जिन्दगी का सवाल है
बेरुख़ी भी इतनी की ख़ुद का ही ख़्याल नही
वो हाल पूछते रहे इधर कोई ज़वाब नही
हमारे ख्यालों में वो अपने नींदों से लड़ जाते है
और हम उन्हें सपनों में
देखने के चक्कर में जल्दी सो जाते है
इश्क का ख्याल और ख्याल में है इश्क
मत पूछ किस हाल में है इश्क ?
उस ख़्याल पर ही मुझे प्यार आ जाता है
ज़िक्र जिसमें तेरा इक बार आ जाता है
क्या कहूँ मेरा जो हाल है
रात दिन तुम्हारा ही खयाल है
जीने की वजह हो आप
प्यार के खयाल हो आप
ख़्याली दर्द लिखने में 'शायरा' कोई तकलीफ़ नहीं है
मैं खुद का दर्द लिखूँ मेरी कलम इतनी शरीफ़ नहीं है
जब भी किसी को चाहने का सवाल आया
दिल में बस तेरा ही ख्याल आया
तेरे ख़्याल में जब बे-ख़्याल होती हूँ
ज़रा सी देर को ही सही बेमिसाल होती हूँ
दिल जो अजब शहर था ख्यालों का
लूटा हुआ है हुस्न वालों का
इश्क हो या इबादत हो अब कुछ समझ नहीं आता
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता
Caring Relationship Quotes
नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना
मुझे इश्क़ नहीं आता
मुझे ख्याल रखना आता है
शाम होती है परिन्दे घर को आते हैं
और हम तो दिवानें हैं तेरे ख्यालों में खो जाते हैं
जीने की तमन्ना हो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख़्याल से तुम बड़ी खुबसूरत हो
मेरी मोहब्बत सच्ची है तुम मुझे हर हाल में मिल जाओ
लगे हों लाख पहरे तो क्या तुम मुझे ख्याल में मिल जाओ
यादें अपनी साथ ले जाओ मुझ को क्यो तड़पाती हैं
मेरे ख्याल मेरे नस नस मे इस तरह कब्जा जमाती हैं
कलम को रख सिरहाने ख्यालों को खदेड़ दिया
आहिस्ता-आहिस्ता चलते घर अपना मैंने छोड़ दिया
मुझे गिराने के लिये वो संभल कर चलते है
वो आज भी अपना ख्याल मुझी से रखते है
अब मैं ही नहीं मेरा ख्याल भी बुरा बन गया है
जो अपने शब्दों से ही घायल कर दे वो छुरा बन गया है
चिरस्थायी ख़ामोश से ख्याल और तेरी बातें
मुझ से ही गुफ़्तगू में गुज़र जाती मेरी रातें
सोए हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया
आया ही था ख्याल कि आंखें छलक पड़ी
मेरे अश्क आपके यादों के कितने करीब है
काश उनको कभी फुर्सत में ये ख्याल आए
कि कोई याद करता है उन्हें जिन्दगी समझ कर
तेरे बगैर जीने का ख्याल एक क़यामत है
और तेरा दीदार भी क़यामत से कम नहीं
जब भी तुम्हें मेरा ख्याल आये
तो बस तुम अपना ख्याल रखना
ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त, गम और तन्हाई
ज़रा सी उम्र मेरी किस-किस के साथ गुज़र गयी
मेरा ख्याल तुझको भला आये भी तो क्यों ?
में तो तेरे ख्याल से आगे की चीज हूँ
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा
कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की
गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम
एक ख्याल तुम
उस ख्याल से बे हाल हम
तुम सनम वो ख्याल हो जिसे मैं
हर सुबह देखना पसंद करता हूँ
ख्याल-ए-इश्क़ बस आपका ही आता है
लोगों ने रोज़ ही नया कुछ माँगा रब से
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा सनम
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
वो कब का भूल चुका होगा हमारी वफ़ा का किस्सा
बिछड़ के किसी को किसी का ख्याल कब रहता है
अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन
Caring Quotes For Her
एक ख्याल बन के तू दिल में समा जाता है
तू ही बस मेरे दिल को बहुत भाता है
तेरी आँखों से देखता हूँ मैं दुनिया सारी
इस लिए हर तरफ बस तू ही नजर आता है
तुम सोचो और ख़्याल पूरा हम करेंगे
मोहब्बत में दो रंग और ज्यादा भरेंगे
तुझे अपनी जिंदगी माना है ऐ सनम
आखरी सांस तक मोहब्बत बेपनाह करेंगे
उनका भरोसा मत करो जिनका ख्याल
वक्त के साथ बदल जाऐ
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी
वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ
तमाम ख़्याल तो उन्हीं के हैं
उनके सिवा मेरे दिल में कोई ख़्याल नहीं
रात को सोते हुए एक बेवज़ह सा ख़्याल आया
सुबह न जाग पाऊँ तो क्या उसे ख़बर मिलेगी कभी
इसमें कोई शक नही तुम ख्यालों में हो
पर तेरा मेरा मिलना अब भी सवालों में है
ख्याल आते ही उनका ख़ुशनुमा हो जाती है
फ़िज़ा हर लम्हा उनकी उन्हीं यादों का ओढे़ लिबास रहता है
जहन से उतरता ही नही वो
ख़्याल ए- नशा हो तुम
जिसे याद कर लेने से होंठों को हँसी छू जाये
एक ऐसा ही खूबसूरत मेरे दिल का खयाल हो तुम
दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की बेक़रार है तुम्हारा इन्तज़ार है
वो शख्स रहता है हर वक्त मेरे खयालों में
इस तरह कि अब किसी और के ख्वाब
देखने की जरुरत नहीं मुझे
अब तो इन आँखों से भी जलन होती है मुझे
खुली हो तो ख्याल तेरे बंद हो तो ख़्वाब तेरे
मैं पूरे दिन भर ना जाने कितने चेहरो से रूबरू होता हूँ
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुमहारा ही क्युँ आता हैं
एक ख्याल ही तो हूँ मैं याद रह जाऊँ तो याद रखना
वरना सौ बहाने मिलेंगे भूल जाना मुझे
ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो
जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था
रूठने मनाने के सिलसिलों में रखना ख्याल
कहीं मोहब्बत दम न तोड़ दे
हम तो अरसे से कभी उनके रू-ब-रू ना हुए
सिर्फ ख़्याल उसका आया और तबियत बहल गई
Caring Quotes For Him
आशिकी मेरी यूँ बिखर जाये
आप ही आप फिर नज़र आये
प्यार करती हूँ आपको जितना
आपको भी मेरा ख्याल आये
सवाल का जवाब सवाल में ही मिला मुझे
वो शख्स मेरा ख्याल था ख्याल में ही मिला मुझे
अभी अभी भूले भी ना थे तुम्हें
ख़याल बन के फ़िर तुम आ गए
साँसों की सरजमीं पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे सौ ख़्वाब आ गए
उसका ख्याल तो छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई पर मौत होती है
किसी को देखकर जीने की आदत अच्छी तो नहीं
मगर सुकून के लिए ये ख्याल बुरा तो नहीं
अपने महबूब को गजल के रूप में सवारूँ कैसे ?
वो मेरे ख्यालों से बढ़ कर खूबसूरत है
उसके बगैर भी तो आदम कट गयी हयात
उसका ख्याल उस से ज्यादा ज़मील था
कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ
कब आएगा वो चाहने वाला
जिसका इस दिल को इंतज़ार है
सुबह ख़ूबसूरत है या तुम्हारा ख़याल
जो भी है ख़ुदा क़सम बस है लाजवाब
तुम्हें सोच कर एक ख़्याल आया
तुम ख्यालो मे कितने अच्छे लगते हो
तेरी आशिकी इस कदर चढ़ीँ मुझ पर
अब तो खुद का भी ख्याल नही रहता
ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है
भूल जाता हूँ सारे ग़म और सितम उसके
जब ही उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है
Sad Love Khayal Shayari
बहुत ख्याल रखते हैं कुछ लोग अपने दिल का
इधर नहीं लगता तो उधर लगा लेते हैं
यादों से तेरे यूँ लिपट जाना
बेवजह तेरे ख्यालो में खो जाना
बूंद बूंद करके तेरा मुझपे बरस जाना इश्क है
छोड़ दिया है हमने लोगों के ख्याल में जीना
हम लोगो से नही बिहारी जी से इश्क़ करते हैं
ख़्यालों में जितना वो होते हैं रूबरू
हकीकत में उतने ही वो होते हैं दूर
मेरे ख़्याल-ए-इश्क़ में बस इतना ही सुकूँ हैं
कि वो सिर्फ़ मेरी है औऱ मैं सिर्फ़ उसका
बैठे थे अपनी मस्ती में के अचानक तड़प उठे
आकर तेरे ख़्याल ने अच्छा नहीं किया
आशिकी हैं तुझे से ऐसी की मेरे हर ख्याल बस तू है
मोहब्बत बयान करने लिए तो बस यही काफी हैं
की मेरी सूबह तेरे नाम से शुरू और
तेरे नाम से खतम होती हैं
कितना अजीब है अन्दाज तेरी मोहब्बत का
रुला के कहते हाे अपना ख्याल रखना
रब से मांगी थी मैंने वो दुआ हो तुम
मेरी हर शाम का आखिरी और
हर सुबह का पहला ख्याल हो तुम
Khayal Shayari In Hindi
सो गई हैं शहर की सारी गलिया अब
उसकी ख्यालों में जागने की बारी मेरी है
किसी ने पूछा हमसे कहाँ से लाते हो ये शायरी
मैं मुस्करा के बोला उसके ख्यालो मे डूब कर
शायद उम्र भर की जुदाई का ख्याल आया था उसे
वो मुझे पास अपने बैठा के रोई
तस्वीर में ख्याल होना तो लाज़मी सा है
मगर एक तस्वीर है जो ख्यालों में बनी है
खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना
ख्यालों की भीड़ को रास्ता दिखा ही रहा था कि याद आया
कहती है वो कि तुम तो अपने आप में ही एक दुनिया हो
हम कहते है कि हम उन्हें भूल गए है
पर न जाने क्यों उनका ख्याल आ ही जाता है
तेरा ज़िक्र तेरी फिक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल
तू खुदा नहीं फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है ?
न ख्यालों की आजादी
न ख्यालों में आजादी
न ख्यालों से आजादी
तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगी मुझसे
बस इसी ख़्याल से दिसंबर बहुत पसंद है मुझे
सारी फिज़ा महक़ जाती है
तेरे ही ख्याल भर से
तेरे शहर के लोग होशमंद होंगे
ऐसा लगता तो नहीं
तेरे ख्यालों में कुछ तो हैं बात
बड़ी तबीयत से गुज़र जाती हैं रात
मुकम्मल होगा कि नहीं इश्क़ तेरा मेरा
ये सोच कर अटक जाती हैं सांस
मत कर तु मुझसे मोहब्बत हक़ है तुझको
फिर भी उम्र भर तेरा खयाल दिल से ना जाने दूंगा
जब भी ख्याल किया तो ख्याल तेरा आया
जब भी आँखें बंद की तो ख्वाब तेरा आया
सोचा याद कर लू इस जहाँ को
मगर जब भी होंठ खोले तो नाम तेरा आया
अजीब सी कशिश है तुम में कि हम
तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है
ये सोचकर कि तुम ख्यालों में आओगे
हम दिन रात बस सोए रहते है
इश्क़ के ख़याल बहुत हैं
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं
सोचते हैं हम भी कर ले इश्क़
पर सुनते हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं
हमारे भी कुछ सवाल थे
जिन्हें हम तुम से पूछना चाहते है
फुर्सत होगा तो बस इतना बता देना
क्या हम भी तुम्हारे ख्यालों में आते है
एक शाम और ढली तेरे ख्याल लिए
अब हसरतों का कारवाँ रातभर चलेगा
ख्यालों का क्या है आतें हैं चले जाते हैं
उनकी कहीं बातें अक्सर ज़हन में ठहर जातीं हैं
हम लापरवाह है मगर फिर भी
हमें सबका ख़्याल रखना आता है
तुमसे मिलकर ही जाना है हमने मोहब्बत को
और अब तो मोहब्बत तुम्हारे ख्याल से भी है
इस यादों के मानसून में जितना काटूँ तेरे ख़्यालों को
फिर उग आते हैं कंटीली झाड़ियों की तरह
अब ना आना मेरे ख्यालो में तुम
तुमको अब मैं भुलाने जा रहा हूँ
सुनो हर सुबह ख्याल बन के चले आते हो
आपको और कोई कांम नहीं हैं क्या ?
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में
तुम रूबर आओगे तो जाने क्या आलम होगा ?
एक ख़याल है
ख़याल ही है शायद
दर्द-ए-ख़्याल जानने की
कोशिश ना कर अब ए ग़ालिब
कही तू भी उस दर्द में
कहीं गुमनाम ना हो जाए
जो कदम कदम चलूं तुझे ही तय करूँ मै
सांसे बन के तुझे ओढ़ लूँ
तू ख्याल सा मिला है जिसको गिन सकूँ मै
आदतों में तुझे जोड़ लूँ
तुम्हारी याद मेरे ख्याल से ब्याही हुई है
खुदा करे ये जोड़ी हमेशा सलामत रहे
वो जवाब नहीं देता हम सवाल नहीं करते
वो ख्याल नहीं करता हम मलाल नहीं करते
साथ है तुम्हारे तो ख्याल नही करते
गुज़र जायेंगे हम तो क्या मलाल करेंगें
किसके ख्याल से रोशन है ये दुनिया मेरी
तुमको सोचूँ तो मोहब्बत की महक आती है
तुम्हारे होने का ख्याल ही कितना हसींन है
तो तुम्हारा होना कितना हसींन होगा
अब तो रखा भी नहीं जाता ख्याल अपना
सच तो ये है कि ख्यालों के रोम रोम में भी तुम हो
दुनियादारी छोड़ो
सबसे पहले आप उसका ख्याल रखो
जिसे आप रोज सुबह आईने में देखते हो
बहुत तैराकी सीखी मैंने मगर तेरे
ख्यालो में अभी भी डूब जाता हूं
इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-दर्द अक्सर
कि दर्द हद से जो गुज़रेगा मुस्कुरा दूंगा
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box