Kirdaar Shayari
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया
|
Doctor Par Shayari |
खिलौना नही, डॉक्टर हो आप
सबके लिए जीवन दायिनी हो आप
मज़ाक नही, किरदार हो आप
सबके लिए मुस्कुराती कहानी हो आप
मैं एक लम्हे में कई किरदार जीता हूं
तुम्हारी किस से मुलाकात होगी
यह तुम पर छोड़ता हूं
किरदार निभा कर जाएँगे
ये जीवन है चलचित्र दोस्तों
अन्त तक अपना अभिनय दिखाएँगे
किरदार निभाने आयें हैं
किरदार निभा कर जाएँगे
चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है
रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है ?
हुस्न अस्ल किरदार का है
गोरा काले से बेहतर क्यूँ है ?
Kirdaar Shayari In hindi
तुम कहते हो बुरी तो मैं बुरी ही सही
किरदार तुम्हारा भी मगर छुपा तो नहीं
मैं झुक जाता तो बेशक मसला आसान हो जाता
मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता
डिप्लोमा हो या डिग्रीयां ये तो सब खर्चे की रसीदे है
बात तो वही है जो किरदार में दिखती है
Mera Kirdar Shayari
मेरा किरदार बिना इश्क के जचेगा क्या
अगर खुद से तुम्हे निकाल दू तो बचेगा क्या
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है
किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए
अगर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए
जिसको भी हासिल किरदार ना हुआ मेरा
वो मेरे दामन-ऐ-वजूद को दाग़दार कह गए
Character Less Quotes In Hindi
दिल दुखाने वाले अपना किरदार याद रखना
कभी आयेगा तुम्हारा नम्बर भी ये बात याद रखना
झूठ बोलने की जरा भी गुंजाईश नहीं होती प्यार में
हो अगर किरदार ढीला तो देर नहीं पक्के रिश्ते टूटने में
किरदार अपना पहले बनाने की बात क़र
फिर आइना किसी को दिखने की बात कर
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में
किरदार में मेरे भले ही अदाकारियां नहीं हैं ख़ुद्दारी है
गुरूर है पर मक्कारियां नहीं हैं
अहम किरदार हूँ अपनी कहानी की मगर बाग़ी हूँ
ज़िद्द पर आऊं तो कहानी से निकल जाती हूँ
अगर करते हो सचमुच में अपनी माँ से प्यार
अपनाकर दिखाओ उसके बाक़ी सारे किरदार
तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो किरदार तुम्हारा तुम जानो
हम तो वफ़ा के आशिक हैं तुम सच मानो या ना मानो
Character Quotes In Hindi
जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे
मेरे किरदार को तू जितना चाहे आजमा ले
पर उसके बाद की कहानी फिर मैं लिखूँगी
बरसों सजाते रहे हम किरदार को मगर
कुछ लोग बाज़ी ले गए सूरत सँवार कर
किरदार देख देखकर आईना भी गया है थक
शख्स कोई तो हो हूबहू जिसका अक्स हो
किरदार देखना है तो सूरत न देखिए
मिलता नहीं ज़मीं का पता आसमान से
बस अपना किरदार निभा
किस की होगी मात न पूछ
मेरे किरदार से वाकिफ़ होने की कोशिश मत करो
उसे समझने में दिल लगता है और तुम दिमाग वाले हो
आसान नहीं है किरदार औरतों का निभा पाना
एक सफेद चादर है नारी दाग पानी से भी लग जाता है
ज़िंदगी तेरी कहानी का हु मैं भी किरदार
हो सके तो रोशन मेरा भी चेहरा करना
पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी
सब किरदार किताबों में नहीं होते
Character Is Important Quotes
हुनर होगा तो दुनिया खुद कदर करेगी
वरना एड़ियां उठाने से कभी किरदार ऊँचा नहीं होता
यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे
पर तू जो समझे बस वही हूँ मैं
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते
साहब वक़्त का आईना वहीं होता है एक जैसा
बस उस आईने में किरदार बदलते रहते हैं
किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद
हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते
थे जिस का मरकज़ी किरदार एक उम्र तलक
पता चला कि उसी दास्ताँ के थे ही नहीं
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे
Character Quotes Images Hindi
हम ही किरदार थे कहानी के
हम ही बाहर हुए कहानी से
उठा कर सर बहुत अब बोलता हूँ
मेरा किरदार बौना हो गया क्या
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मोहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके
इस कहानी का मरकज़ी किरदार
आदमी है कि आदमिय्यत है
लगता है जुदा सब से किरदार 'वसीम' उस का
वो शहर-ए-मोहब्बत का बाशिंदा नज़र आए
Character Based Quotes On Love
बड़ा गज़ब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नही
आये हो निभाने को जब किरदार ज़मीं पर
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे
जिन के किरदार से आती हो सदाक़त की महक
उन की तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर ज़फ़र
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए
मेरे किरदार का फैसला मेरे लफ़्ज़ों से न करना
क्योंकि मैं लिखता वही हूँ जो तुम लिखवाते हो
बेशक़ तुम्हारा किरदार
हमसे महंगा होगा
पर रुतबा नहीं
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं
मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरा किरदार बताते है
किसी के दिल को छूते है और
किसी के दिल को लग जाते है
बदन से रूह जाती है तो बिछती है सफ-ए-मातम
मगर किरदार मर जाये तो क्यूँ मातम नहीं होता ?
Character Related Quotes
किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में
कहानी एक दिन सभी को होना है
|
Character Building Quotes |
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तो
दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें
ज़िंदगी बनती है किरदार से किरदार बना
मुख़्तसर ज़ीस्त के लम्हात को बरबाद न कर
किरदार को अपने यूं न बयां करो खुल कर
ये शरीफों का शहर है अदाकारी जरूरी है
किरदार मेरे का आईना तुम हो
मिलोगे मुझसे तो मिलोगे खुद से
चढ़ता है नज़रो में शख्स तो बस अपने किरदार से
यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती
इत्र से कपड़ो का महक ना बड़ी बात नही
मजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए
कहानी के किरदार बदल चूके थे कब के
और मेरा किरदार मर चुका था कब का
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box