खुशबू पर शायरी

Ful Ehsaas Mohabbat Pyaas Devdaas Shayari ख़ुशबू ने फूल को एक अहसास बनायाफूल ने बाग़ को कुछ ख़ास बनायाचाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनायाऔर इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया

ख़ुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया
फूल ने बाग़ को कुछ ख़ास बनाया
चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया
और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया


Safar Nazar Gulshan Shayari सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम होनजर वहीं तक है जहाँ तक तुम होहजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगरखुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो


तेरे हुनर में खिलावत-ऐ-खुशबू सही मगर
काँटों को उम्र भर की चुभन कौन दे गया
मोहसिन वो कायनात-ऐ-ग़ज़ल है उससे भी देख
मुझ से न पूछ मुझ को यह फन कौन दे गया

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम

Suraj Dua Ful Khushi Kaabil Shayari उगता हुआ सूरज दुआ दे आपकोखिलता हुआ फूल खुशबू दे आपकोहम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैदेने वाला हज़ार खुशिया दे आपको

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको


Khushbu Shayari

Tanhai Kismat Khel Pyar Yaad Khushbu Shayari तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयीकिस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयीमहकती फिज़ा की ख़ुशबू में जो देखा प्यार कोबस याद उनकी आई और रूलाती चली गयी

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी
महकती फिज़ा की ख़ुशबू में जो देखा प्यार को
बस याद उनकी आई और रूलाती चली गयी


खुशबू की तरह मेरी हर साँस में
प्यार अपना बसाने का वादा करो
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो

तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी
ना दिन का पता है ना रात का पता
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी
एक पल तो करीब आ जाओ
धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी

Pyaar Sarur Saans Khushbu Shayari आपके प्यार के सुरूर में मैं कुछ ऐसा कर जाऊँगाबनकर ख़ुशबू हवा में फ़ैल जाऊँगाअगर भूलना चाहोगे मुझे तो भूल ना पाओगेसांस लोगे तो मैं आपके दिल में उतर जाऊँगा

आपके प्यार के सुरूर में मैं कुछ ऐसा कर जाऊँगा
बनकर ख़ुशबू हवा में फ़ैल जाऊँगा
अगर भूलना चाहोगे मुझे तो भूल ना पाओगे
सांस लोगे तो मैं आपके दिल में उतर जाऊँगा


खुशबु शायरी

Khushbu Dhua Parvat Kainchi Khaak Hausla Shayari खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैंधुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैंये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगीहम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं


अल्फाजों में उसके अहसास की खुशबू मिलेगी
मेरी शायरी मेरे गीतों में वो सदा महकती रहेगी
ऐ लम्हों थम जाओ जरा उसकी याद आ रही है
आज फिर कलम चलेगी आज फिर ग़ज़ल बनेगी

ख़ुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती हैं
तेरी हर बात मुझे बहका जाती हैं
साँस तो बहुत देर लेती है आने में
हर साँस से पहले तेरी याद आती हैं

ख़ुशबू की तरह आस-पास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आयेंगे

Teri Khushboo Shayari

Sugandh itra Teri Khushboo Shayari बस गई है तू मुझमेंसुगंँध मेरी, तुझसी आती हैइत्र कोई भी लगा लूंँ मैंखुशबू तो तेरी ही आती है

बस गई है तू मुझमें
सुगंँध मेरी, तुझसी आती है
इत्र कोई भी लगा लूंँ मैं
खुशबू तो तेरी ही आती है


साँस लेने से भी तेरी याद आती है
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहु की साँस से मैं जिन्दा हूँ
जब की साँस से पहले तेरी याद आती है

तेरी चाहत मेरी आँखों में है
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है
मेरे दिल को जो घायल कर जाए
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातो में है

जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूँ तेरे बिना मैं ज़िंदा हूँ
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुशबू आती है

तू धरती पर चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा
अगर बन्द हो जाएगी मेरी आँखें
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा

वक्त के मोड़ पे ये कैसा वक्त आया है
जख्म दिल का जुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी कांटो की चुभन से
आज न जाने क्यो फूलो की खुशबू से रोना आया है

Khushboo Shayari Image

Door Dil Saans Khushboo Shayari Image हमसे दूर जाओगे कैसेदिल से हमें भुलाओगे कैसेहम वो ख़ुशबू है जो साँसों में बसते हैखुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे

हमसे दूर जाओगे कैसे
दिल से हमें भुलाओगे कैसे
हम वो ख़ुशबू है जो साँसों में बसते है
खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे


किसी लिबास की खुशबू जो उड़ के आती है
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है
मेरे बगैर तुझे चैन कैसे पड़ता है
तेरे बगैर मुझे नीद कैसे आती है

सदाकत खुद-ब-खुद करती है शोहरत इस जमाने में
कभी खुशबू भी कहती है मुझे तुम सूंघ कर देखो
बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ करती थी वो तेरे साथ की
अब तक खुशबू नही गई मेरी कलाई से तेरे हाथ की

खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे
हवा बनकर आपके सांसो मे समा जायेंगे
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे

Shayari On Khushbu

Rang Baat Dard Ful Mehak Shayari On Khushbu रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आएदर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए

रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आए
दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए


तुम जो ख्वाबों में बसे हो मेरे उसी का नशा छाया है मुझ को
खुश्बू तेरी जो गुजरती रूह से उसपर बिखरना आया है मुझ को

इक फूल है फूल किधर जायेगी
बात खुशबुओं का है जो हवाओं में बिखर जायेगी

वो चाँदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है

Quotes On Fragrance Of Love

Din Raat Hava Dua Khushbu Shayari Quotes On Fragrance Of Love खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं मेंमाँगा था जिसे हमने दिन-रात दुआओं मेंं

खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में
माँगा था जिसे हमने दिन-रात दुआओं मेंं


Ful Hava Deesha Pyar Khushbu Shayari फूलो कि खुशबू सिर्फ़ हवाओ मे है मेरे प्यार कि खुशबू चारो दिशाओं मे हैं

फूलो कि खुशबू सिर्फ़ हवाओ मे है
मेरे प्यार कि खुशबू चारो दिशाओं मे हैं


मुझ में खुशबू बसी उस की हैं
जैसे कि ये जिन्दगी उस की हैं

रंग ख़ुश्बू और मौसम का बहाना हो गया
अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया

कभी तिनके कभी पत्ते कभी खुशबू उड़ा लाई
हमारे घर तो आंधी भी कभी तनहा नहीं आई

Khushbu Shayari 2 Lines

Bahar Luta Khushbu Shayari 2 Lines आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू


रूह काग़ज़ कलाम ख़ुश्बू है
क्या नुमायाँ पयाम ख़ुश्बू है

तेरी यादों की ख़ुशबू से हम महकते रहते है
जब-जब तुझको सोचते है बहकते रहते हैं

Qayamat Gulaam Mausam Khushbu Shayari 2 Lines शायद कायनात भी है गुलाम तुम्हारीतभी तो हर बदलता मौसम लिए आता है खुशबू तुम्हारी

शायद कायनात भी है गुलाम तुम्हारी
तभी तो हर बदलता मौसम लिए आता है खुशबू तुम्हारी


सिर्फ खुशबू रही गुलाब नहीं
तेरी यादों का भी जवाब नहीं

वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा

उठी कुछ ऐसे बदन की ख़ुश्बू
सिमट गई पैरहन की ख़ुश्बू

ख़ुश्बू जैसी रात ने मेरा
अपने जैसा हाल किया था

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू

तू जो बस गया है मेरे कमरे की फ़िज़ाओं में
ज्यों ही घुसती हूँ तेरी खुशबू महकने लगती है

Khushbu Par Shayari

Hava Hadtaal Khushbu Par Shayari हवाँए हड़ताल पर है शायदआज तुम्हारी खुशबू नहीं आई

हवाँए हड़ताल पर है शायद
आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई


बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब उसको
पर ख़ुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया

दिलों में प्यार भर के भी क्या फायदा
अगर सामने वाले के दिल तक उसकी
खुश्बू पहुंच ही ना पाए

Mehsoos Ful Khushbu Par Shayari महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकतेतुम फूल नहीं फूल की खुशबू की तरह हो

महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते
तुम फूल नहीं फूल की खुशबू की तरह हो


इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए

ख़ुशबू है मेरे रोम रोम मे उस गुज़री रात की
जब जिस्म का हर हिस्सा भीगा था तेरे इश्क़ ए जाम मे

आपके याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी है
बड़ा ही अच्छा-सा लगता है तुम्हें सोचते रहना

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं
तोड़ने वाले को भी खुशबू की सजा देते है

एक ख़ुश्बू सी उभरती है नफ़स से मेरे
हो न हो आज कोई आन बसा है मुझ में

Itra Mehkana Kirdaar Khushbu Par Shayari इत्र से कपड़ो का महकना बड़ी बात नहीमजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए

इत्र से कपड़ो का महकना बड़ी बात नही
मजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए


अपनी यादों की ख़ुशबू भी हम से छीन लोगे क्या ?
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो

खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है

खुशबू तुम्हारी ही आए
तो मेरी साँसो का क्या कसूर है

Sad Love Khushbu Shayari

Dard Jakham Sad Love Khushbu Shayari इत्र से कपड़ो का महकना बड़ी बात नहीमजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए

कैसे तेरा दर्द छुपाऊ दुनिया से
हर एक जख्म से तेरी खुशबू आती है


क्षमा उन फूलों के समान है
जो पाँव-तले कुचले जाने पर भी खुशबू
देना नहीं भूलते

अपनो की यादें खुशबू की तरह होती हैं
चाहे कितनी भी खिड़की दरवाजे बन्द कर लो
हवा के झोंके के साथ अन्दर आ ही जाती है

नजरें तुम को ही देखना चाहें
तो मेरी आँखों का क्या कसूर है

ख़ुशबू-सी बेटियाँ जब गले लगती हैं
तो रूह तक महक उठती हैं

दो दिन की जिन्दगी है इसे दो उसूलों से जियो
रहो तो फूलों की तरह और बिखरों तो ख़ुशबू की तरह

Hindi Quotes On Fragrance

Shauk Hava Rishta Khushboo Shayari ख़ुश्बू को फैलने का बहुत शौक़ है मगरमुमकिन नहीं हवाओं से रिश्ता किए बग़ैर

ख़ुश्बू को फैलने का बहुत शौक़ है मगर
मुमकिन नहीं हवाओं से रिश्ता किए बग़ैर


तेरी सूरत भी अब खुशबू सी है
दिखती तो नही पर महसूस करता हूं

हमे क्या जरूरत खुशबू लगाने की
तेरी मोहब्बत में महक कर गुलाब हुए है

ख़्वाबों में तसवीर, फ़िज़ाओं में खुश्बू
ठहरता सा वक़्त, खामख्वाह मुस्कुराना

किनारे बैठी हूँ तेरी यादों के सहारे
हर लहर इक एहसास जगाती है
मुझे हवा से भी तेरी ही खुशबू आती है

मिरे पहलू में वो आया भी तो ख़ुश्बू की तरह
मैं उसे जितना समेटूँ वो बिखरता जाए

Bikharna Khushbu Shayari हम खुशबू जैसे लोगबस बिखरे बिखरे रहते हैं

हम खुशबू जैसे लोग
बस बिखरे बिखरे रहते हैं


मेरी हर चीज़ में तेरी ख़ुशबू को तलाशती हूँ
आज भी मैं सिर्फ़ तुझमें ही रहना चाहती हूँ

लहजा कि जैसे सुब्ह की ख़ुश्बू अज़ान दे
जी चाहता है मैं तिरी आवाज़ चूम लूँ

Raakh Khat Mohabbat Khushboo Shayari राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत कीमेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो

राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की
मेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो