Kahani Shayari
जमींदारी कचहरी दीवानी छोड़ आए हैं
हम तेरे लिए हुक्मरानी छोड़ आए हैं
हमें अपने किस्से का एक किरदार ही बना लो
हम तेरे लिए अपनी कहानी छोड़ आए हैं
न छेड़ किस्सा-ए-उल्फ़त बड़ी लम्बी कहानी है
मैं ज़माने से नहीं हारा बस किसी की बात मानी है
वह शक्स ही आखरी सच है मेरे वजूद का
और उसके बाद का किस्सा तो महज एक कहानी है
धीरे-धीरे तूने मुलाकात की
मोहब्बत की प्यारी शुरुआत की
मौसम ने भी करवट ले बरसात की
मैंने भी शर्माकर तुझे हां की
खुदा से तेरे संग जीने की फरियाद की
सात फेरे ले नए रिश्ते की शुरुआत की
तुझसे बंधन जोड़ अपनी ज़िंदगी खुशहाल की
अब बस खुदा से ये गुजारिश की
यूं ही मज़ेदार रहे कहानी तेरे मेरे प्यार की
मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई
Adhuri Kahani Shayari
मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी
उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गयी
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी
जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी ही रह गयी
शायद तू किताब का बीच का पन्ना था
इसलिए ही कहानी अधूरी रही अगर
पहला पन्ना होता तो कहानी शुरू हो जाती
और अगर लास्ट पन्ना होता तो कहानी पूरी हो जाती
बहुत रोती हैं वो आँखें जो मुहब्बत करती हैं
वफा की बूँदों में अधूरी कहानी लिख जाती हैं
Prem Kahani Shayari
कभी तो निकलकर आओ प्रियतम
ख्वाबों के शहर से असल जिंदगी में
हाँ तुम्हें सामने पाकर यकीनन मैं
एक सुंदर सी प्रेम कहानी बन जाऊँगी
अपनी प्रेम कथाओं को तुम्हारे सन्मुख
प्रेम भाव से प्रेम ग्रंथों में सजाऊंगी
आतुर नैनन से देखूंगी जब मैं तुझे
व्याकुल होकर तुझमे ही खो जाऊँगी
राधा मीरा की तरह प्रीत रंग में तुझे
रंगकर मैं प्रेम दीवानी बन जाऊँगी
तुम्हारी प्रेम कहानी जरूर लिखी जाएगी
पर उसमे जिक्र नहीं होगा मेरा
मेरी कहानी की बात छोड़ ही देते है
तुम्हारे सिवा और क्या ही था मेरा
मेरे होठों की हसी मेरी कहानी तू है
लबों पे जो रह गई प्रेम निशानी तू है
सोचती हूँ मैं भी एक प्रेम कहानी लिख दूँ
मीरा नहीं तो मीरा जैसी एक दीवानी लिख दूँ
Story Quotes About Love
मत देख मुझे बादल की तरह
मैं बरस ना जाऊं इक बार यहाँ
मेरी कहानी मेरे ख्व़ाब अधूरे है अब तक
मैं जीत ना जाऊं कही सारा जहाँ
बड़ा दर्द था उसकी कहानी में
दिल मेरा डूब गया आंखों के पानी में
अगर तुम हीरो नही हो अपनी कहानी में
तो तुमने कुछ भी नही किया अपनी जवानी में
चूहे को लगी बिल्ली गोरी-गोरी
दोनों लगे मिलने चोरी-चोरी
चूहा बोला आओ खेले आँख मिचौली
बिल्ली चूहे को खाकर बोली
Jaanu Sorry..
I Hate Love Story
Love Story Quotes In Hindi
कहानियों में ही दिखता प्यार है
जिन्दगी में तो सिर्फ व्यापार है
कहानी में जब किरदार कमजोर होता है
सफल होते है वे जिनका परिश्रम करने पर जोर होता है
मोहब्बत की भी देखो ना कितनी अजीब कहानी है
जहर तो पिया मीरा ने और फिर भी राधा दिल की रानी है
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखना
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना
तेरी कहानी में मेरा कोई किरदार नहीं था
हकीकत में तुझे मुझसे प्यार नहीं था
कहानी में भी लड़खड़ाते हुए चलना सीख जाते है
जब मुसीबत आती है तो लड़ना सीख जाते है
नए साल की इतनी सी कहानी
कैलेंडर नया और कील पुरानी
मेरे कहानी में जितने भी किरदार है
छोटे है पर सब बड़े ही वफादार है
दूसरों की कहानी में ख़ुद के क़िस्से ढूँढ रहा हूँ
निःशब्द हो गया हूँ मैं शब्द ढूँढ रहा हूँ
दिल में तूफां आँखों में दरिया लिए बैठें हैं
ना पूछो हमसे कहानी हमारी
हम अपनी पूरी जिंदगी वतन के नाम किये बैठें हैं
कहानी सुनने का शौक है
पर भूतों से मुझे खौफ है
न तू खुदा न मेरी बंदगी वैसी
सबकी कहानी है तेरे मेरे जैसी
Love Story Hindi Quotes
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे
समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी कह देंगे
कलम से लिखते है अपनी कहानी अपने जज्बात को
कोई समझने वाला होगा मेरे दिल की हर बात को
हम बात ख़त्म नहीं करते
कहानी ख़त्म करते हैं
बरसात की भीगी रातों में फिर उनकी याद आई
कुछ अपने जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई
फिर यादों के दौर चले फिर एक बेवफा की कहानी याद आई
जब लेखक कोई कहानी लिखता है
तो उस कहानी को पूरी तरह जीता है
अपनी कहानी का तुम हीरो बनो
दुनिया को छोड़कर अपने सपनों को चुनो
तेरी कहानी को पूरी दुनिया गायेगा
जब तू सबसे बड़ी मुसीबत को हरायेगा
एक खूबसूरत कहानी रात के आगोश में पनाह लेगी
चाँद निकाह कराएगा चाँदनी गवाही देगी
तेरी कहानी में सब तुझ पर ही आधारित है
मन से हार मान लिया तो तू पराजित है
ढूंढते हो क्या आँखों में कहानी मेरी
खुद में गुम रहना तो आदत है पुरानी मेरी
कहानी में खुशियों की कीमत दोस्त चुकाते है
हकीकत में लोग ऐसी दोस्ती कहाँ निभाते है
मैं अपना किरदार कब तक छुपाउँगा
कहानी ऐसी है कि सबको नज़र आऊँगा
कहानियां बढ़ा-चढ़ा कर बताई जाती है
हकीकत हमेशा ही छुपाई जाती है
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
खुद को राजा और उसको रानी माना था अपनी कहानी में
यही सबसे बड़ी गलती हो गई थी मुझसे मेरी जवानी में
कहानियां हमे बहुत कुछ सिखाती है
पर हर किसी को समझ में कहां आती है
Hindi Quotes On Love Story
खाली पन्ने और मुस्कुराता हुआ कवर
कुछ यही कहानी है जिन्दगी की किताब की
किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में
कहानी एक दिन सभी को होना है
लोग कहते है कि वक्त हर ज़ख्म को भर देता है
पर किताबों पर धूल जमने से कहानी बदल नहीं जाती
कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को
नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर
मैं अपने दर्द पर आंसू बहाऊँ तो कितने आखिर
यहाँ हर शख्स की मुझ जैसी कहानी निकली
पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ऐ दिल
बिखरे हुए हर पत्ते की अपनी अलग कहानी है
जिन्दगी की कहानी भले ही छोटी हो
पर किरदार दमदार होना चाहिए
तेरी हसरतें भी आ बसीं आखिर
मेरी ख्वाहिशों की कहानी में
तुम क्या करोगे सुनकर मुझसे मेरी कहानी
बे-लुत्फ जिंदगी के किस्से हैं फीके-फीके
मेरी भी कहानी लिखेगा कोई इक दिन
वक्त ने मुझे क्या से क्या बना दिया
मैं तुम्हारी किताब का अधूरा पन्ना था
तुम मेरी मुकम्मल कहानी थी
कितने मगरूर हो तुम
एक बार तो याद किया करो
ख़्वाबों की कहानी से निकलकर यहाँ
हकीकत में भी बात किया करो
मेरे किरदार को तू जितना चाहे आजमा ले
पर उसके बाद की कहानी फिर मैं लिखूँगी
जो मुझसे रोज़ परियों की कहानी सुन कर सोते थे
अब उन बच्चों को मेरा बोलना अच्छा नहीं लगता
हमारे इश्क़ की तो बस इतनी सी कहानी है
वो बिछड़ गए हम बिखड़ गए
वो मिले नही और हम किसी के हुए नही
सुनाई गयी मेरी ही कहानी हर जगह
यार मैं इश्क़ इतना भी झूठा नही
मेरे आँसू में मेरा दर्द तुम ढूंढ न पाओगे
मेरी मुस्कुराहट मेरी कहानी रोज़ कहती है
अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता
तुम्हे खोया है तो यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी
बच्चों ने कहा सुनाओ हमे परिओं की कहानी
हमारी नजर तुम्हारी खिड़की पर अटक गई
क़ब्रों में नहीं हम को किताबों में उतारो
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरें हैं
मेरी कहानी थी उन्हे कहां रास आनी थी
पढ़ने का शौक हर किसी को नही होता
अगर दिल में दरार हो
कहानी का कोई किरदार हो
तुम्हें कैसे बताएं यार
ऐसे में नहीं होता है प्यार
हक़ीक़तों में ज़माना बहुत गुज़ार चुके
कोई कहानी सुनाओ बड़ा अँधेरा है
कहानी बस इतनी सी थी तेरी मेरी मोहब्बत की
मौसम की तरह तुम बदल गए और
फसल की तरह हम बरबाद हो गए
सुनो कहानी में कुछ तो रद्द-ओ-बदल करो
मेरा तुमसे बिछड़ना अब बनता ही नहीं
सिर्फ लफ्जों में सिमटकर रह जाए ऐसी शायरी नहीं है मेरी
गर समझो तुम तो शायरी हर लफ्ज एक कहानी है
मैं तो समझा था के मिल कर दास्तान पूरी हुई
वो बिछड़ कर और भी लम्बी कहानी कर गया
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box