इंतज़ार शायरी

इंतज़ार शायरी, Intezar Shayari

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर


वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा
मैं इंतज़ार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से
मैं एतबार ना करता तो क्या करता


Intezaar Shayari Images For Girl Friend

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं
जब तक ना कर लें दीदार आपका
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं


इंतज़ार कर रहा है कोई
दर्द से गुजर रहा है कोई
तुम से दूर रहकर बहुत
खुद से बिखर रहा है कोई


Intejar Shayari

Intejar Shayari

तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी
हम तो तुझे याद करते रहते हैं
तुझे देखने को दिल तरसता रहता हैं
और हम इंतज़ार करते रहते हैं


Intezar Shayari For GF

नजरें मेरी कहीं थक न जाएँ
बेवफ़ा तेरा इंतजार करते-करते
ये जान यूँ ही निकल न जाएँ
तुम से इश्क का इंतजार करते-करते


Intezaar Shayari In Hindi

Intezaar Shayari In Hindi

तेरे इंतजार में हुई सुबह से शाम
तेरी चाहत में हुआ ये दिल बे-लगाम
तुझे पाने की आरजू मेरी जल्द हो पूरी
कि होठों पे आता हैं सिर्फ़ तेर नाम


इंतज़ार शायरी

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं
तू एक नजर हम को देख ले बस
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं


कुछ बातें करके वो हमें रुला के चले गए
हम न भूलेंगे यह एहसास दिला के चले गए
आयेंगे कब वो अब तो यह देखना है उम्र भर
बुझ रही है आग जिसे वो जला कर चले गए

हर वक्त तेरे आने की आस रहती हैं
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती हैं
सब कुछ है यहाँ बस तू नही
इसलिए शायर ये ज़िन्दगी उदास रहती हैं

Tera Intezaar Shayari


तेरे इन्तजार में यह नजरें झुकी हैं
तेरा दीदार करने की चाह जगी हैं
न जानू तेरा नाम, ना तेरा पता
न जाने क्यूँ इस पागल दिल में
एक अनजानी सी बेचैनी जगी हैं

Tera Intezaar Shayari

तेरा ख़याल तेरा इंतेज़ार करते हैं
हम अपने आपको ख़ुद बेक़रार करते हैं
ये फ़ासला भी मोहब्बत में लुत्फ़ देता है
जब इंतेज़ार में हम इंतेज़ार करते हैं


Intezar Shayari For Friend

इन्तजार रहता हैं हर शाम तेरा
यादें काटती हैं ले लेकर नाम तेरा


कोई वादा नहीं किया लेकिन, क्यों तेरा इंतजार रहता है
बेवजह जब क़रार मिल जाए, दिल बड़ा बेकरार रहता है


Intezaar Shayari 2 Lines

Intezaar Shayari 2 Lines

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है
खामोशियों की अब आदत हो गयी है


वही ख़्वाब ख़्वाब हैं रास्ते वही इंतज़ार सी शाम है
ये सफर है मेरे इश्क़ का न दयार है न क़याम है

वह लोग हमसे क्यों दूर रहते हैं
जिसे जिन्दगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं

Wait Quotes In Hindi, Intezaar Shayari

मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार हैं
देखते हैं पहले कौन आता हैं दोना का इन्तजार हैं


Waiting For Talking Love Quotes In Hindi

उनकी अपनी मर्जी हो तभी वो बात करते हैं
मेरी आशिकी भी ग़जब है सारा दिन इन्तजार करते हैं


Shayari On Intezar


हर लम्हा सुकूं का यूं इंतेजार किया है
नादां हूं नादां ही रहा बस प्यार किया है

जुल्फों पे बिखरी हैं शमा का नशा
इस इंतजार में भी है एक दिलकश अदा

Shayari On Intezar

एक आरज़ू है अगर पूरी परवरदिगार करे
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे


Heart Touching Intezaar Shayari

जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते हैं
वो आये न आये हम इंतजार करते हैं


Intezaar Mohabbat Shayari

Intezaar Mohabbat Shayari

इन्तजार की आरजू अब खो गई हैं
अगर है तो एक मोहब्बत जो
इन तन्हाइयों से हो गई हैं


शिद्दत से बहारों के इंतेज़ार में सब हैं
पर फूल मोहब्बत के तो खिलने नहीं देते

Sad Love Intezaar Shayari Images

कैसे करे इन्तजार तेरे लौट आने का
अभी दिल को यकीन नही हुआ तेरे चले जाने का


वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में
लुत्फ़ जो मिला है तुम्हें इंतज़ार में

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता

सुना गम जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िंदगी कैसे बिताते हैं लोग

मुझ को खुशियाँ न सही गम की कहानी दे दे
जिस को मैं भूल न पाऊं वो निशानी दे दे

Intezar Ki Shayari

Intezar Ki Love Shayari

इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते हैं
जो बहुत शिद्दत से किए जाते हैं


तुम आये हो ना शब्-ए-इंतज़ार गुज़री है
तलाश में है सहर बार-बार गुज़री है

बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले
कब लौट के आते हैं छोड़ कर जाने वाले

Intezaar Shayari Images

अपने लिए भी मौसमे गुल है बहार है
जब से सुना है उनको मेरा इंतज़ार है


Intezar Shayari Hindi


आदतन तुमने कर दिये वादे आदतन हमने भी ऐतबार किया
तेरी राहों में हर बार रुककर हमने अपना ही इंतजार किया

Intezaar Sad Shayari For BF

पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का


उलफत के मारों से न पूछो आलम इन्तजार का
पतझड़ सी हैं ज़िन्दगी ख्याल हैं बहार का

Intezaar Love Shayari


ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी

ज़िदंगी के सारे लम्हे रफ़्ता-रफ़्ता कट गए
इंतेज़ार, आस, खुशी और ग़म में बंट गए

लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है

अब तो उठ सकता नहीं आँखों से बार-ए-इंतज़ार
किस तरह काटे कोई लैल-ओ-नहार-ए-इंतज़ार

Intezaar Kaymat Love Shayari

ग़जब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया
तमाम रात किया क़यामत का इंतज़ार किया


Waiting Quotes In Hindi


किसी रोज होगी रौशन मेरी भी तन्हा जिन्दगी
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का हैं

Waiting Quotes In Hindi

बजाय सीने के आँखों में दिल धड़कता है
ये इंतज़ार के लम्हे अज़ीब होते हैं


सदियों का इंतज़ार भी दो पल की बात है
यादों का तेरी मौसम गर ख़ुश-गवार हो

महव-ए-इंतेज़ार हुँ उस बेदर्द के जवाब का
इस मुतंज़िर का दर्द मगर वो समझे कैसे

उन के खत की आरज़ू है उन के आमद का ख़याल
किस क़दर फैला हुआ है कारोबार-ए-इंतज़ार

लूटे मज़े उसी ने तेरे इंतज़ार के
जो हद-ए-इंतज़ार से आगे निकल गया

होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम जागते रहेंगे
और कितनी रात हम मुख़्तसर सी बात है
तुम से प्यार है तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो

Waiting Love Quotes


मुझे मंज़ूर है इंतज़ार उम्र भर का लेकिन
मेरी आँखों से वस्ल का वही इक रोज़ तुम देखो

ये इंतज़ार भी एक इम्तिहां होता है
इसीसे इश्क़ का शोला जवां होता है
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए

दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना

होंठ पे लिए हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुख़्तसर सी बात है तुम से प्यार है
तुम्हारा इंतज़ार है

Intezaar Sad Love Shayari For Girl Friend

हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
खुदा करे कि क़यामत हो और तू आए


टूटी जो आस जल गये पलकों पे सौ चिराग़
निखरा कुछ और रंग शब-ए-इंतज़ार

यकीन हैं कि न आएगा मुझसे मिलने कोई
तो फिर इस दिल को मेरे इंतज़ार किसका हैं

शब-ए-इंतज़ार आखिर कभी होगी मुख़्तसर भी
ये चिराग बुझ रहे हैं मेरे साथ जलते जलते

Intezaar Sad Love Shayari For Boyfriend

उनकी मर्जी हो तो बात करते है और एक हम हैं
जो हर वक़्त उनकी मर्जी का ही इंतज़ार करते हैं


सूरत दिखा के फिर मुझे बेताब कर दिया
एक लुत्फ़ आ चला था ग़म-ए-इंतज़ार में


Love Quotes On Waiting

Sad Love Quotes On Wating

कई शाम गुजर गई, कई रातें गुजर गई
ना गुजरा तो सिर्फ़ एक लम्हा वो तेरे इन्तजार का


मेरे पीठ पर जो ज़ख्म हैं वो अपनों की निशानी है
वर्ना सीना तो आज भी दुश्मनों के इंतेज़ार में बैठा है

अफ़साना लिख रही हूँ दिल-ए-बेक़रार का
आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का

तमाम उम्र तेरा इंतेज़ार कर लेंगे
मगर ये रंज रहेगा के ज़िन्दगी कम है

फिर बैठे बैठे वादा-ए-वस्ल उस ने कर लिया
फिर उठ खड़ा हुआ वही रोग इंतज़ार का

दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है तुम पुकार लो

Intezaar Shayari SMS


कहीं आके मिटा न दें इंतज़ार का लुत्फ
कहीं कुबूल न हो जाये इल्तज़ा तेरी

शब-ए-इंतज़ार की कशमकश न पूछ कैसे सहर हुई
कभी इक चिराग़ जला दिया कभी इक चिराग़ बुझा दिया

ता फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर
आने का अहद कर गए आये जो ख्वाब में

उन की उल्फ़त का यकीं हो उन के आने की उम्मीद
हों ये दोनों सूरतें तब है बहार-ए-इंतज़ार

Intezaar Sad Shayari SMS

उम्र-ए-दराज माँग कर लाये थे चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतज़ार में


मेरी उम्मीद, मेरा इंतज़ार
मेरा इश्क कायम हैं
बेसक तू अजनबी बन जा

मैनें तो इंतेज़ार में उसके ज़िंदगी गुज़ार दी
उसके लिए तो रास्ते भी दुश्वार बन गए

जिन्दगीं हसीं हैं इससे प्यार करों
हर रात की नई सुबह का इंतज़ार करों

Intezaar Sad Shayari


थक गये हम करते करते इंतज़ार
इक क़यामत उन का आना हो गया

Intezaar Sad Love Shayari

अभी कुछ उनके आने का इंतज़ार बाक़ी है
ऐ खुदा, उम्र इक और दे उन्हें भुलाने को


ग़म-ए-हयात से दिल को अभी निजात नहीं
निगाह-ए-नाज़ से कह दो कि इंतज़ार करे

सर-ए-तूर हो सर-ए-हश्र हो हमें इंतेज़ार क़बूल है
वो कभी मिलें वो कहीं मिलें वो कभी सही वो कहीं सही

अगर इंतज़ार कठिन है तो जब तलक ऐ दिल
किसी के वादा-ए-फ़र्दा की गुफ़्तगू ही सही