Dua Shayari

Chirag Kismat Majboor Dua Shayari

वफ़ाओ की बातें की जफ़ाओ के सामने
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने
उठे है जब भी हाथ बदली है किस्मतें
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने


Dil Nafrat Khuda Dua Shayari DP

जब कभी दिल दुआ देगा
तो नफ़रत को मिटा देगा
ये बेचारा इंसान क्या देगा
जो भी देगा खुदा देगा


Chand Mukaddar Rab Dua Blessing Quotes In Hindi

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे


Khuda Zinda Shikva Dua Shayari With Images

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए


दुआ शायरी

Kamyaabi Shikhar Salam Himmat Dua दुआ शायरी

कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा


हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये
जो आपके बिना जी न सके एक पल
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये

See More :- Hindi Shayari

जीने की उस ने हमे नई ऐडा दी है
ख़ुश रहने की उसने हमे दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है

Dua Shayari In Hindi


जब भी मिलते हैं तो जीने की दुआ देते हैं
जाने किस बात की वो हम को सज़ा देते हैं
मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे
मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे

Dua Love Shayari

Saans Dua Love Shayari

तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है


Tanhai Yaad Faryaad Zindagi Khushi Dua Mohabbat Shayari

जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है
तब मेरे होठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है
खुदा आपको जिन्दगी में हर ख़ुशी दे दे
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है


Dua Shayari 2 Lines

Khuda Dua Shayari 2 Lines

सुनते है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से


क्या पता उसको कि वो मुझ को सज़ा देता है
वो तो मासूम है जीने की दुआ देता है

Maa Dua Shayari

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती


ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है

Farishte Haq Dua Shayari Image

जो औरों के लिए दुआ करते है
उनके हक़ में फरिश्तें दुआ करते है


वो जो दूसरो के लिए दुआ करता है
दुआएँ खुद उसकी खुदा करता है

Dua Wali Shayari


हर एक दुआ में हम तो यही कहते हैं
वो सदा खुश रहें जो दिल में मेरे रहते हैं

तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की

दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे
उदासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे

या ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे

Dua Ki Shayari


गुजरे जिधर से तू वो मेरा रास्ता न हो
अब के बरस दुआ है तेरा सामना न हो

नाकाम हैं असर से दुआएँ दुआ से हम
मजबूर हैं कि लड़ नहीं सकते ख़ुदा से हम

Rab Mehnat Taqdeer Dua Blessing Quotes Hindi

दिल से भेजी है दुआ रब से जरूर टकराएगी
मेहनत कर रहा हूँ न जाने कब तक़दीर बदल जायेगी


Mai Hava Dava Dua Ego Shayari

जिसे मैं की हवा लगी
उसे फिर ना दवा लगी
ना दुआ लगी


Dua Shayari For Love


दुआ करो मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ
तुम्हे भी देख सकूँ, खुद को भी सम्भाल सकूँ


मैं उसकी जिन्दगी से चला जाऊं यह उस की दुआ थी
और उस की हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी

बर्बाद-ए-मोहब्बत की दुआ साथ लिए जा
टूटा हुआ इक़रार-ए-वफ़ा साथ लिए जा

ऐ दिल न अक़ीदा है दवा पर न दुआ पर
कम-बख़्त तुझे छोड़ दिया हम ने ख़ुदा पर

में वो काम नहीं करता हूँ जिसमे खुदा मिले
में बस वो करता हूँ जिसमे दुनिया की दुआ मिले

फ़लक तक साथ चलने की न दुआ कीजिए
ज़िंदा हूँ ज़मीं पर मैं पहले यहाँ वफ़ा कीजिए

Dua Shayari For GF


दिल मर चुका है अब न मसीहा बना करो
या हँस पड़ो या हाथ उठा कर दुआ करो

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है

ये ज़िंदगी सज़ा के सिवा और कुछ नहीं
हर साँस बद-दुआ के सिवा और कुछ नहीं

जब लगें ज़ख़्म तो क़ातिल को दुआ दी जाए
है यही रस्म तो ये रस्म उठा दी जाए

राहों पे नज़र रखना होठों पे दुआ रखना
आ जाये कोई शायद दरवाजा खुला रखना

या रब ग़म-ए-हिज्राँ में इतना तो किया होता
जो हाथ जिगर पर है वो दस्त-ए-दुआ होता

Dua Shayari Dosti


दुआ में दोस्तों की खुशियाँ माँगता हूँ
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूँ

दोस्ती खुशी है दोस्ती दुआ है
दोस्ती अहसास है दोस्ती खुदा है

यह किस्से सभी को सुनाते नही है
मगर दोसतो से छुपाते नही है

Dua Shayari SMS


नहीं माँगता ऐ खुदा कि जिन्दगी सौ साल की दे
भले ही दे चन्द लम्हों की लेकिन कमाल की दे

मैंने रब से एक गुजारिश की है
तेरे चेहरे पे हंसी की सिफ़ारिश की है

वो दुआ करे तो बद्दुआ सी लगती है
उसकी मोहब्बत अब सजा सी लगती है

मुद्दतें हो गयी हैं खता करते हुए
शर्म आती है अब तो दुआ करते हुए

जिन्दगी भर तेरी ख़ुशी की दुआ करता रहूँगा
मुझे मौत आये तुझसे पहले अपने लिए इतनी दुआ करूंगा

परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे

काश हमारी दुआओं का इतना असर हो जाये
हमारे दिल का हाल जो है वो उनको खबर हो जाये

दुआ शायरी 2 लाइन


मेरा मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती है
जुड़े तो पूजा और खुले तो दुआ कहलाती है

तेरे दर्दे दिल की दवा हम करेंगे
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए
खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए

जब खुदा किसी का इम्तिहान लेता है
उस दौर में दुआएं कबूल नही होती है

जिसे बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है

सताते ना हम तो मनाते ही कैसे
तुम्हें अपने नज़दीक लाते ही कैसे

प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए

कोई चारह नहीं दुआ के सिवा
कोई सुनता नहीं ख़ुदा के सिवा

तुम तो दुनिया से निराली ही सजा देते हो
कितने चालाक हो क़ातिल दुआ देते हो

न जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा
जब वो हमारा सिर्फ हमारा होगा

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है

रब से बस यही दुआ है कोई ऐसा आये
जो जिन्दगी को खूबसूरत बनाये

इस ईद पर रब से इबादत में यही दुआ मांगो
अपने मुल्क में अमन के साँस का जहाँ मांगो

मरज़-ए-इश्क़ जिसे हो उसे क्या याद रहे
न दवा याद रहे और न दुआ याद रहे

Blessing Quotes In Hindi


मैं फकिरों से भी करती हूं तिजारत अक्सर
कुछ पैसों में लाखों की दुआ देते हैं

अब कहाँ ऐसी तबीअत वाले
चोट खा कर जो दुआ करते थे
बात फूलों की सुना करते थे
हम कभी शेर कहा करते थे

दौलत वालों को दवा मिल जाती है
ग़रीबों के हक़ दुआएं हमेशा कबूल हो

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो

मैं ज़िंदगी की दुआ माँगने लगा हूँ बहुत
जो हो सके तो दुआओं को बे-असर कर दे

न चारागर की ज़रूरत न कुछ दवा की है
दुआ को हाथ उठाओ कि ग़म की रात कटे

कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो

Dua Shayari For Whatsapp


तुम्हारी यादो से है मेरी जिदंगी मे रौनक
इसलिये अपनी नही तुम्हारी जिदंगी की दुआ करते है

न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है

ना जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है

अगर आम बोने से आम मिलते हैं और नीम बोने से नीम
आओ लगाकर देखें फसल दुआ की
न कोई भूखा रहे, और न कोई यतीम

जान तुम पर निसार करता हूँ
मैं नहीं जानता दुआ क्या है

जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को अपनी चौखट से साहब
वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआ देने भी आते हैं

Dua Shayari For Facebook


जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना

दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं
मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है

जान तक देने की बात होती है यहाँ पर
यकीन मानिये
दुआ तक दिल से नही देते है लोग

नाम होंटों पे तेरा आए तो राहत सी मिले
तू तसल्ली है, दिलासा है, दुआ है क्या है

अब इस से बढ़ के और भी कुछ बे-कसी होगी
इलाही अब तो मिरा दिल दुआ भी भूल गया

सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है
धरती पर सिर रखा और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है

कहाँ से चले, कहाँ के लिए
ये खबर नहीं थी मगर कोई भी सिरा
जहाँ जा मिला वही तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी

Dua Shayari For Instagram


इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग

एक बार फिर निकल पड़ा हूँ मुहब्बत की राहों मे
दुआ करना दोस्तों इस को और बेवफा ना मिले

यकीन और दुआ नज़र नहीँ आती मगर
मेरे दिल को खुशनुमा जरूर बना देती है

पिछला साल बातों में बित गया
दुआ करो ये साल मुलाकातों में बीते

महफ़िल थी दुआओ की, हमने भी एक दुआ की,
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी

और क्या कहूँ? छोटी-मोटी चोरी
रिश्वतखोरी करती है अपना गुजारा यहाँ
आप की दुआ से बाकी ठीक ठाक है

दुआ है कि वो मेरी जिन्दगी में आये
कब तक ख़्वाबों में उनका दीदार करें

वो बड़ा रहीम ओ करीम है मुझे ये सिफ़त भी अता करे
तुझे भूलने की दुआ करूँ तो मिरी दुआ में असर न हो

शबनम की जगह आग की बारिश हो मगर हम
मंसूर न माँगेंगे दुआ और तरह की

मां ने जिस चांद सी दुल्हन की दुआ दी थी मुझे
आज की रात वह फ़ुटपाथ से देखा मैंने
रात भर रोटी नज़र आया है वो चांद मुझे

Dua Status


मे बद्दुआ तो नही दे रहा हुँ उसको
मगर दुआ बस यही है कि
उसे मुझ जैसा फिर कोई ना मिले

कुछ लोग किस्मत की तरह होते है
जो दुआ से मिलते है
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत से मिलते है

अब और क्या तिरा बीमार बाप देगा तुझे
बस इक दुआ कि ख़ुदा तुझ को कामयाब करे

दुआ का रंग नही होता मगर
ये रंग ले आती है

दुआ को हात उठाते हुए लरज़ता हूँ
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए

मुद्दते हो गयी गुनाह करते करते
शर्म आती है अब दुआ करते हुए

नसीब की बात मत करो
दुआ तकदीर बदल देती है

ज़ख़्म और पेड़ ने इक साथ दुआ माँगी है
देखिए पहले यहाँ कौन हरा होता है

तू मांग तो सही अपनी दुआओ मे बददुआ मेरे लिए
मै हंसकर खुदा से आमीन कह दूँगा

सब कुछ ख़ुदा से माँग लिया तुझको माँग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद

काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेते
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से

दुआ कभी खाली नहीं जाती
बस लोग इंताजर नहीं करते

झुका लेता हूँ अपना सर हर मज़हब के आगे
पता नहीं किस दुआ में तुझे मेरा होना लिखा हो

इसी दिन का चाहत को अरमान था
क़ुबूल आज दिल की दुआ हो गई

मैं क्या करूँ मेरे क़ातिल न चाहने पर भी
तेरे लिए मेरे दिल से दुआ निकलती है

ख़ुदा के नाम पे जिस तरह लोग मर रहे हैं
दुआ करो कि अकेला ख़ुदा न रह जाए

कोई दुआ कभी तो हमारी क़ुबूल कर
वर्ना कहेंगे लोग दुआ से असर गया

बहुत असर रखता है हर लफ्ज़ उसकी जुबान का
ए काश के वो मुझसे मिलने की दुआ मांगे

जिसको भी देखा तङपते हुए देखा हमने
ये मुहब्बत किसी फक़ीर की बद्दुआ सी लगती है

ये सलीक़ा कि मोहब्बत ने सिखाया है हमें
ज़ख़्म हँसते हुए खाते हैं दुआ करते हैं
हर शख़्स बन गया है ख़ुदा, तेरे शहर में
किस किस के दर पे माँगीं दुआ तेरे शहर में

तुझ सा बेदाद-गर कहाँ होगा
लब-ए-हर- ज़ख्म ने दुआ दी है
आख़िर दुआ करें भी तो किस मुद्दआ के साथ
कैसे ज़मीं की बात कहें आसमाँ से हम

न लुटता दिन को तो कब रात को यूँ बे-ख़बर सोता
रहा खटका न चोरी का दुआ देता हूँ रहज़न को

सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद

दिल से मांगी दुआएं लौटती नहीं है
माना खुदा बहुत ऊँचाई पर है

दुआओं में खुदा से कब तक तुम्हें माँगू
इस दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लो

छोड़ तो दी, रस्मे उल्फत ज़माने के लीए
मर मर के जिए है हम दुआओं में उम्र ले कर

ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गये
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं

मैं शहर में किस शख़्स को जीने की दुआ दूँ
जीना भी तो सब के लिए अच्छा नहीं होता

बुलंद हाथों में ज़ंजीर डाल देते हैं
अजीब रस्म चली है दुआ न माँगे कोई
कभी दुआ तो कभी बद-दुआ से लड़ते हुए
तमाम उम्र गुज़ारी हवा से लड़ते हुए

मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से
कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये

मुसीबत और लम्बी ज़िंदगानी
बुज़ुर्गों की दुआ ने मार डाला

जलने वाले की दुआ से ही सारी बरक्कत् है
वरना अपना कहने बाले याद भी नही करते हैं

मैंने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी
कोई आहट ना हो दर पर मेरे जब तू आए

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है

भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे

वो मुझे ज़िन्दा देख कर बोली
​ कि तुझे बददुआ नही लगती है क्या

आँसू वो खामोश दुआ है
जो सिर्फ़ खुदा ही सुन सकता है

अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा
तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो

अब भी क़ुबूल ना हो तो किस्मत की बात है
कह रहे हैं आमीन वो मेरी हर दुआ के बाद

हुई थी हम से जो लग़्ज़िश तो थाम लेना था
हमारे हाथ तुम्हें उम्र भर दुआ देते

दुआ तो एक ही काफी है गर कबूल हो जाए
हज़ारों दुआओं के बाद भी मंजर तबाह देखे हैं

तेरे इख्तियार में क्या नहीं मुझे इस तरह से नवाज़ दे
यूँ दुआयें मेरी क़ुबूल हों मेरे दिल में कोई दुआ न हो

काले जादू जैसा है ये तेरा तिलस्मी इश्क़
दुआ और दवा सब बेअसर मालूम होती है

कही पर दुआ का इक लफ्ज भी असर कर जाता हैं
तो कही बरसों की इबादत हार जाती हैं

नीचे आ गिरती है हर बार दुआ मेरी
पता नहीं कितनी ऊचाई पर खुदा रहता हैं

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है

मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं

पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही
अब के बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो

ख़ुदा तुझे खुशियों से ऐसे नवाज दें
कि आपकी लब पर कोई दुआ न आये

उस से मिले ज़माना हुआ लेकिन आज भी
दिल से दुआ निकलती है ख़ुश हो जहाँ भी हो

मैं नज़र से पी रहा था तो ये दिल ने बद-दुआ दी
तेरा हाथ ज़िंदगी भर कभी जाम तक न पहुँचे

ये दिसम्बर तो बातोँ का मौसम था
दुआ करो कि जनवरी बांहोँ का मौसम हो

तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते

काश की कोई टुटा हुआ तारा ही दिख जाये
दुआ माँगनी है मुझे उस बेवफा की सलामती की

अब कहां दुआओं में वो बरकतें, वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के जुलुस हैं, मतलबों के सलाम हैं

ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का
मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी

ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है

साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी भर के लिए
मेरी इस दुआ में सब "आमीन" बोल देना

जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है

दुनिया मेरे पड़ोस में आबाद है मगर
मेरी दुआ-सलाम नहीं उस ज़लील से

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई

जब दिल करता है कुछ करूं
तो तुम्हारे लिए दुआ कर देता हूँ

जिस के मरज़ पे सेहत-ए-आलम निसार हो
किस तरह वो मरीज़ दुआ-ए-शिफ़ा करे

जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुल्ह की दुआ
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो

सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर
दुआ करना कोई जगा ना दे मुजे तेरे दीदार से पहले

दुआ-ए-तौबा भी हम ने पढ़ी तो मय पी कर
मज़ा ही हम को किसी शय का बे-शराब न था

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये इक चराग़ कई आँधियों पे भारी है