Dilbar Shayari

Khamosh Dilbar Shayari

ये सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया
दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया
कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई
परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया


Rehnuma Khanjar Dushman Sad Love Dilbar Shayari Hindi

वो मेरा रहनुमा दिलबर दिखाई देता है
हमेशा हाँथ में खंजर दिखाई देता है
गले मिलता है गला काटने के मकसद से
दुश्मनों से बहुत बद्तर दिखाई देता है


Dilbar Shayari 2 Line


दिल की हर धड़़कन से जुड़ गया है तेरा ही नाम दिलबर
तुम्हारा प्यार ही बन गया है हमारा आखरी मक़ाम दिलबर

Hindi Quotes For Lovers

खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर


मेरे दिल की हर धड़कन दिलबर तुम्हारे लिए है
मेरी हर दुआ तुम्हारी एक-एक मुस्कराहट के लिए है

दिलबर शायरी


दिलबर की दिल-लगी में दिल अपना खो चुके हैं
कल तक तो खुद के थे आज आप के हो चुके हैं

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
दिलबर मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए

आँखों के रास्ते आप मेरे दिल में उतर गये
दिलबर आप तो हद से गुज़र गये

दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे
एक कान के नीचे लगा दूंगी तो पल में सुधर जाओगे

Hindi Quotes For Lovers


मेरी चाहत देखनी है तो
मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख

तेरी धड़कने न बढ़ जाये दिलबर
तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना

मेरे अलावा किसी और को अपना
दिलबर बना कर देख ले

तेरी हर धड़़कन कहेगी
उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी

बहुत देर कर दी दिलबर मेरी धड़कन महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया
जिसको कभी हसरत तुम्हारे दीदार की थी

ना सीने की धड़़कन रुकती है दिलबर
ना तुम्हारी याद

बेवजह है तभी मोहब्बत है दिलबर
वजह होती तो साजिश होती

मैं तो बस एक ही उम्मीद में रहती हूँ सदा
अपने दिलबर को देखूँ जो मेरी नज़रों में रहता है

तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है
सुकून बहुत मिलता है दिलबर तुझे अपना सोचकर

यकीन करो मेरा
लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं