Dil Love Shayari
कुछ नशा तो आपकी बात का हैकुछ नशा तो आधी रात का हैहमे आप यूँ ही शराबी ना कहियेइस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनमयादों में उसकी यह दिल तड़पता रहामौत भी मेरी चाहत को रोक न सकीकब्र में भी यह दिल धड़कता रहा
Shayari For Dil
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दीहमारी चीज़ थी हमने जहां जानी वहां रख दीजो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दोज़रा सी चीज़ थी हमने जाने कहाँ रख दी
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयीवो नज़र जो मुझे देखती रह गयीरंग सारे ही कोई चुरा ले गयामेरी तस्वीर अधूरी पड़ी रह गयी
मेरे दिल पर जितने तीर अपनों के लगते जायेंगेमेरी कलम में अश्क उतने ही भरते जायेंगेउतारूँगा जिस दिन इन अश्को को कोरे कागज पर कशम उस खुदा कीयारो मेरे दुश्मन भी मुझे पाने की चाहत में तड़प-तड़प कर मर जायेंगे
Dil Shayari
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दियातन्हा मेरा जीना मुहाल कर दियासोचा जो अब तुम्हे याद न करुँतो दिल ने धड़कने से इन्कार कर दिया
See More :- Hindi Shayari
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होतातू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होताइस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली हैइक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता
Dil Lagi Shayari
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगीमेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगीन जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा सेके मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी
उनकी दिल्लगी तो देखो हमारे दिल पर भारी हैवो तो चल दिए हंसकर यहाँ बरसात जारी है
चंद चेहरे लगेंगे अपने से खुद को पर बेक़रार मत करनाआख़िरश दिल्लगी लगी दिल पर हम न कहते थे प्यार मत करना
Dil Tuta Shayari
कुछ ख्वाब सुहाने टूट गएकुछ यार पुराने रूठ गएकुछ जख्म लगे थे इस दिल परकुछ अंदर से हम टूट गए
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता हैजिसे चाहो वही अपने से दूर होता हैदिल टूटकर बिखरता है इस कदरजैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है
मयखाने में जाम टूट जाता हैइश्क़ में दिल टूट जाता हैन जाने क्या रिश्ता है दोनों में ?जाम टूटे तो इश्क़ याद आता हैदिल टूटे तो जाम याद आता है
न झटको ज़ुल्फ़ से पानी ये मोती टूट जाएँगेतुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा मगर दिल टूट जाएँगे
Dil Ki Shayari
नहीं में इक़रार महबूब के दिल ने पायाउसके नहीं से करार दिल को आयाएक नहीं ने मंजिले मोहब्बत को आसाँ बनायानहीं ने दिल की सोई हुई उमंगो को फिर से जगाया
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखनादिल पर लगे पहरे हटा कर देख़नाये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगीख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना
Dil Ki Baat Shayari - Yeh Dil Shayari
मैंने कहा वो अजनबी हैदिल ने कहा ये दिल की लगी हैमैंने कहा वो सपना हैदिल ने कहा फिर भी अपना हैमैंने कहा वो दो पल की मुलाकात हैदिल ने कहा ये सदियों का साथ हैमैंने कहा वो मेरी भूल हैदिल ने कहा फिर भी कबूल हैमैंने कहा वो मेरी हार हैदिल ने कहा यही तो प्यार है
मुझे नही पता कि ये बिगड़ गया या सुधर गयाबस अब ये दिल किसी से मोहब्बत नही करता
जब दिल ने तड़पना छोड़ दियाजलवों ने मचलना छोड़ दियापोशाक बहारों ने बदलीफूलों ने महकना छोड़ दिया
ना हम रहे दिल लगाने के काबिलना दिल रहा ग़म उठाने के काबिललगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल परना छोड़ा उसने फिर मुस्कुराने के काबिल
Dil Shayari 2 Line
मैं शब्दों से खेलती हूँ हैरान होते हैं लोगकरती हूँ हाले दिल बयान तो परेशान होते हैं लोग
Shayari Dil Se
मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता हैमगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है
चलते चलते हमसे पूछा पाऊँ के छालो नेबस्ती कितनी दूर बसा ली दिल में बसने वालो ने
काश दिल की आवाज़ मै इतना असर हो जायेहम याद करें और उनको खबर हो जाये
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल काबस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
Dil Shayari In Hindi
गुजरा फिर यादों का झोंकादिल ने फिर साँसों को रोका
साथ रहेंगे तब तकदिल में धड़कन हैं तब तक
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे आयाबात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया
मुझ को न दिल पसंद न वो बेवफ़ा पसंददोनों हैं ख़ुद-ग़रज़ मुझे दोनों हैं ना-पसंद
नज़रों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जायेंगेअपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे
तेरे आशियाने में मेरा नाम न थापर मेरे दिल पर सिर्फ़ तेरा ही नाम था
Dil Dard Shayari
न वो आ सके न हम कभी जा सकेन दर्द दिल का किसी को सुना सकेबस बैठे है यादों में उनकीन उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके
इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सहीदर्द कम हो या ज़ियादा हो मगर हो तो सही
दर्द हो दिल में तो दवा कीजेऔर जो दिल ही न हो तो क्या कीजे
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गयादिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया
आज किसी ने बातों बातों में जब उन का नाम लियादिल ने जैसे ठोकर खाई दर्द ने बढ़कर थाम लिया
Shayari Dil Ko Chune Wali
तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँऔर दिल कहता है ये तज़ुर्बा दोबारा कर लूँ
दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईंबैचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं
वार दिल पर जालीम बे-हिसाब करती हैवो बिखरा कर जुल्फें हिजाब करती है
वो नज़र कामयाब हो के रहीदिल की बस्ती ख़राब हो के रही
Dil Par Shayari
तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आयातेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया
प्यार करना सिखा है नफरतो की कोई जगह नहीबस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही
फिरते हुए किसी की नज़र देखते रहेदिल ख़ून हो रहा था मगर देखते रहे
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाईदिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
Dil Ki Shayari In Hindi
दिलबर की दिल-लगी में दिल अपना खो चुके हैंकल तक तो खुद के थे आज आप के हो चुके हैं
रात भर उन का तसव्वुर दिल को तड़पाता रहाएक नक़्शा सामने आता रहा जाता रहा
ना जाने वो कौनसी बात थीजो ज़हन में आती रही समझा नहींकुछ दिल पर दिनभर मुझे रुलाती रही
Dil Dukhana Shayari
आप की याद आती रही रात भरचाँदनी दिल दुखाती रही रात भर
एक सफ़र वो है जिस मेंपाँव नहीं दिल दुखता है
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती हैदोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती हैरूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना क्योकिदोस्ती जरा सी नादान होती है
दुनिया पसंद आने लगी दिल को अब बहुतसमझो कि अब ये बाग़ भी मुरझाने वाला है
दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला हैकिस की आहट सुनता हूँ वीराने में
जैसा दिल जहाँ ले जाए दिल के साथ जाना चाहिएइस से बढ़ कर और कोई रहनुमा होता नहीं
अरे ओ दिल तुझे कब तक कोई समझायेगाइतनी मुद्दत में तो पागल भी सुधर जाते हैं
दिल पर भी आओ एक नज़र डालते चलेंशायद छुपे हुए हों यहीं दिन बहार के
होंठो कि हंसी को न समझ हकीकत-ए-जिन्दगीदिल में उतर कर देख हम कितने उदास हैं तेरे बिन
Heart Touching Love Quotes In Hindi
आज भी एक सवाल छिपा हैदिल के किसी कोने मेंक्या कमी रह गई थी तेरा होने में
और ज़िक्र क्या कीजे अपने दिल की हालत काकुछ बिगड़ती रहती है कुछ सँभलती रहती है
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पर तेरे कदमों के निशानहमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारोएक जान है जब दिल चाहें मांग लेना
"इश्क़" ना करने के दो ही तरीके थेएक दिल ना बना होता या फिर तुम ना बने होते
Dil Status
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी हैफुरसत मिले तो ख्वाब में आ जाना
क्यों ना सजा मिलती हमे महोब्बत मेंआखिर हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस शख्स की खातिर
तेरी चाहत तो मुक्कदर है मिले ना मिलेदिल को सुकुन जरुर मिलता है तुझे अपना सोचकर
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती हैजब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या
कभी सीने से लगा कर मेरे दिल की धड़कन तो सुनहर पल तुम्हारा ही नाम लेती है
कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुमफासले तो कदमों के हैं पर हर वक्त दिल के पास हो तुम
खुदा का शुक्र है कि ख्वाब बना दिएवरना तुम्हें देखने की तो हसरत दिल में ही रह जाती
सो जा ऐ दिल आज धुंध बहुत है तेरे शहर मेंअपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं
धड़कनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाबआप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है
दिल पर शायरी
दिल ने सोचा था उसे टूट कर चाहेंगेसच में चाहा भी बहुत टूटे भी बहुत
दिल धड़कता है तो डर सा लगा रहता हैकोई सुन ना ले मेरी धड़कन मे नाम तेरा
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक्त तो लगेगाहर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये
मैने रंग दिया हर पन्ना तेरे नाम सेमेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
दर्द-ए-दिल से उठा नहीं जाताजब से वो हाथ रख गए दिल पर
तेरे लिए इस दिल ने कभी बुरा नही चाहाहां यह और बात है किमुझे साबित करना नही आया
यूँ चले जाते हैंअपनी ही महफ़िल से रुखसत होकरयूँ दिल को लगाकर जलाना कोई उनसे सीखे
अँधेरी रात को मैं रोज़-ए-इश्क़ समझा थाचराग़ तू ने जलाया तो दिल बुझा मेरा
कहीं आज़ादी नहीं है मेरे दोस्तबस दिलों के क़ैद खाने छोटे बड़े हैं
ताल्लुक हो तो रूह से रूह का होदिल तो अकसर एक दूसरे से भर जाया करते हैं
दिल शायरी
कैसे कैसे लोग बसते है इस जहाँ मेंएक से वफ़ा कर नही सकतेदूसरे से दिल लगा लेते है
आदमी आदमी से मिलता हैदिल मगर कम किसी से मिलता है
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझेलेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा
तेरी आँखों में शरारत सी हैबताओ दिल लेना चाहते हो या जान
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होतामैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें
पागल दिल वो तेरा नही किसी और का हैचुप कर के सो जाओ रात रोने के लिए नही सोने के लिए है
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थीदिल नहीं देते तो जान चली जाती
गलत सुना था कि इश्क आँखों से होता हैदिल तो वो भी ले जाते है जो पलकें तक नही उठाते
दिल ने ना जाने कब दर्द से दोस्ती कर लीहम तो बस खामोश निगाहो सेज़िंदगी के कहकहे देखते रहे
आज फिर दिल ने इक तमन्ना कीआज फिर दिल को हमने समझाया
Shayari On Dil Ki Baat
मेरे दिल में ज़्यादा देर तक रुकता नहीं कोईलोग कहते हैं मेरे दिल पर साया है तेरा
दिल से खेलना तो हमे भी आता हैलेकिन जिस खेल मेखिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही
तमाम लोगों को अपनी अपनी मंजिल मिल चुकीकमबख्त हमारा दिल है कि अब भी सफर में है
तुम आओ और कभी दस्तक दो इस दिल परप्यार उम्मीद से कम निकले तो सज़ा-ऐ-मौत दे देना
वो दिल लेकर हमें बेदिल ना समझें उनसे कह देनाजो हैं मारे हुए नज़रों के उनकी हर नज़र दिल हैमीर तक़ी मीरतुम ज़माने की राह से आएवर्ना सीधा था रास्ता दिल का
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से क्या मतलबकोई दिल से हो मेरा तो ?एक शख्स ही काफी है
दिल पर जो यादगार रहे उस के मक्र कीऐसा भी कोई नक़्श बना लेना चाहिए
इतना मैं इंतिज़ार किया उस की राह मेंजो रफ़्ता रफ़्ता दिल मिरा बीमार हो गया
Dil Shayari
मैं हूँ, दिल है, तन्हाई हैतुम भी होते अच्छा होता
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुमआज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
इश्क़ करना है तो फिर हद से गुज़ारना होगालहू लहू हो जाए दिल पर आँख न भरने पाए
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहींइस दिल का क्या करूँ ?तुमसे हसीं इसे कोई दिखता ही नहीं
ख़रीदार बहुत थे इस दिल केबेच देते अगर इस में तेरी याद ना होती
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे लेकिनजो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था
तमन्ना हो अगर मिलने की तो हाथ रखोदिल पर हम धड़कनों में मिल जायेंगे
सौ बार कहा दिल से चल भुल भी जा उसकोहर बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते
Dil Pe Shayari
किसी के पाँव से काँटा निकाल कर देखोतुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी
टूट कर भी धड़कता रहता हैमैने कमबख्त दिल सा वफादारआज तक नहीं देखा
तुम्हे दिल से भूलने के लिए मुझे बस एक पल चाहिएवो पल जिसे "मौत" लोग कहते है
दिल से ज्यादा महफूज़ जगह नहीं दुनिया मेंपर सबसे ज्यादा लापता लोग यहीं से होते हैं
ना जाने कौन सी दौलत है तेरे लफ़्जों में❓बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो
दिल तो लेते हो मगर ये भी रहे याद तुम्हेंजो हमारा न हुआ कब वो तुम्हारा होगा
Shayari Dil Ki Baat
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देखतेरी धड़कने न बढ़ जाये तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना
सीने की जगह आँखों में दिल धड़कता हैंये इंतज़ार के लम्हे बड़े अजीब होते हैं
छोटे शहर के अखबार जैसा हूँदिल से लिखता हूँ इसलिए कम बिकता हूँ
इस से ज़्यादा तुम्हे और कितना करीब लाऊँ मैंतुम्हे दिल में रख कर भी दिल मेरा नहीं भरता
हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैंउम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में
तमन्ना हो अगर मिलने की तो हाथ रखो दिल परहम धड़कनों में मिल जायेंगे
हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सकामुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया
क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछोमुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही चाहिये
Dil Ke Alfaaz Shayari
दिमाग पर ज़ोर देकर गिनते हो गलतियां मेरीकभी दिल पर हाथ रख के पूछना कि कसूर किसका है
मैने सो बार कहा दिल से कि भूल जाओ उसेदिल ने सो बार कहा कि तु दिल से नही कहता
आपको जाते हुए देख के न संभलेगा दिलउसको बातों में लगा लूँ तो चले जाईयेगा
दिल को छु जाती हैएक तुम और एक बाते तुम्हारी
मेरी आँखों में मत ढूंढा करो खुद को पता है नातुम दिल में रहते हो खुदा की तरह
आरज़ू तेरी बरक़रार रहेदिल का क्या है रहा रहा न रहा
गर लफ्ज़ों में कर सकते बयान इंतेहा-ए-दर्द-ए-दिललाख तेरा दिल पत्थर का सही कब का मोम कर देते
Dil Khush Shayari
न ढुंढो मेरे दिल के किताब में खुशिंयों का पन्नाहर एक पन्ना तेरी बेवफ़ाई ने ही जलाया हैं
ख्वाब दिल ने तुझे पाने के देख लियेवरना खुशमिजाज हुआ करते थे हम भी कभी
Dil Tod Shayari
रोज कहाँ से लाऊँ एक नया दिलतोड़ने वालों ने तो मजाक बना रखा है
अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने कीतोड़ने वाले तो जुबान से ही दिल तोड़ देते हैं
ज़रूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो क्योकिसच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वालो से ही होती है
दिल सा खिलौना हाथ आया हैखेलो तोड़ो जी बहलाओ
Dil Bhari Shayari
मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँनज़र मिल गई दिल धड़कने लगा
सुनो दोस्तों किसी ने मेरा दिल तोड़ा हैअब आप ही बताओअपनी जान दू ? या उसे जाने दू ?दर्द ए दिल शायरी हिन्दी में
दिल पर हम बेवज़ह इल्ज़ाम लगाते हैंधोखा तो अक्सर धड़कन दिया करती है
वो फैसले कर लेते है और हम मजबूर हैयह जिंदगी ना सही दिल पर हुक्म तो उनका है
Dil Shayari Hindi
फुर्सत मिले तो उन का हाल भी पूछ लिया करोजिन के सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हों
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरहशायद बादलों का भी दिल किसी ने तोड़ा होगा
चल न उठके वहीं चुपके चुपके तू ऐ दिलअभी उसकी गली से पुकार के लाया हूँ
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर
अगर इश्क़ हुआ दोबारा तो भी तुझसे ही होगामेरे नादान दिल को तुझ पर इतना भरोसा है
Dil Wali Shayari
टूटा तारा देख कर दिल ने कहा मांग ले तू फ़रियाद कोईमैंने कहा जो खुद टूट रहा है कैसे पूरी करेगा वो मुराद कोई
ज़ख़्म कहते हैं दिल का गहना हैदर्द दिल का लिबास होता है
जैसा दिखता हूँ सच में वैसा ही हूँ दिल सेयूँ मुझे चेहरे पे चेहरा लगाना नही आताउस बेवफा की तरह
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है ऐ दोस्तोंकही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैंदिल हमेशा उदास रहता है
ठान लिया था कि अब और इश्क पर नहीं लिखेंगेपर उनका दिल पर दस्तक हुई औरअल्फ़ाज़ बग़ावत कर बैठे
हमने पूछा 'दीवानगी' क्या होती हैवो बोले दिल तुम्हारा और हक़ूमत हमारी
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने कीपर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box