Chai Shayari In Hindi
कलम कागज़ और एक कप चाय होवक्त गुजारने का बस यही उपाय हो
ऐसी एक चाय सबको नसीब होहाथ में कप हो और सामने मेहबूब हो
एक लफ्ज इश्क एक तन्हा शामएक प्याली चाय और बस तेरा नाम
चंद लम्हों को सदियों में जीना हैमुझे तुम्हारे होठो से लगी चाय पीना है
यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओसुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ
आओ न सुबह की चाय पिलाते हैंमीठे में शक्कर की जगह इश्क मिलाते हैं
अच्छा लगता है ढलते सूरज के साथ छत पे चाय पीनाअदरक की ख़ुश्बू के साथ कतरा कतरा जीना
थोड़ा पानी रंज का उबालियेखूब सारा दूध ख़ुशियों काथोड़ी पत्तियां ख़यालों कीथोड़े गम को कूटकरबारीक हँसी की चीनी मिला दीजियेउबलने दीजिये ख़्वाबों कोकुछ देर तकयह ज़िंदगी की चाय है जनाबइसे तसल्ली के कप में छानकरघूंट घूंट कर मज़ा लीजिये
Tea Shayari
अब चाय हम अदरक वाली पसंद करते हैंजबसे दिल टूटा तबसे दिल के दरवाजे बंद रखते हैं
असल जिंदगी वही जीते हैंजो चाय पीते हैं
कॉफ़ी में चाय मिलाकर पीती हैआज भी वो किसी और के प्यार में जीती है
सुबह की एक चाय तुम्हारी भीसुबह की एक चाय हमारी भी
तस्वीरों के साथ इश्क का वहम पाल रखा हैवो तेरा चाय का झूठा कप आज भी सम्भाल रखा है
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता हैजब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है
Best Shayari On Grean Tea
जब जिन्दगी का अनुभव बढ़ता हैतो कड़वा Green Tea मीठा लगता है
मैं गर्म पानी तुम Green Tea प्रियेइतना पीती हो कभी मेरे संग पी प्रिये
लोग कहते हैGreen Tea पीने से मोटापा घट जाती हैमोटापा घटे या ना घटेपर पीने पर अमीरों वाली फीलिंग आती है
Green Tea में स्वाद नहीं होता हैपर उसमें छिपा सेहत का राज होता है
Good Morning Chai Shayari
जब जिंदगी आपको कड़वी चाय पिलाती हैतो संग में ढेर सारी खुशियाँ भी लाती है
ना तख्त चाहिए ना ताज चाहिएमुझे मेरी चाय और चाह का हिसाब चाहिए
कमबख़्त हसीन मौसम था वो थी और थी चायमोहब्बत लाज़मी थी बचने का न था कोई उपाय
वो पल भी कोई पल हैजिस पल में तेरा एहसास न होवो चाय फिर चाय कैसीजिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो
Shaam Ki Chai Shayari
आज लफ्जों को मैने शाम कीचाय पे बुलाया है
आपकी एक चायइस शाम पर उधार है
चाय सा इश्क किया हैं तुमसेसुबह शाम ना मिलो रो सर दर्द रहता हैंये दिसम्बर का महिना और ये सर्द शामकाश तू साथ होती तो एक एक कप चाय पीते
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाएकिसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए
अक्सर तन्हाई में दिल करता हैंकोई शाम की चाय पर बुला ले मुझे
Tea Love Status
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हायहर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय
थोड़ा नशा चाय का थोड़ा तुम्हारा भी हैआज बहक जाने का मन जनाब हमारा भी है
हाथ में चाय हो यादो में आप होफिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो
See More :- Hindi Shayari
सुबह जब चाय को अपनी लबों से छू देती होउसमें अजीब सा इश्क़ का मिठास घोल देती हो
चाय की तलब तो पीने से मिट जाती हैंलेकिन तुम्हारे होठो को चूमने की तलबचूमने से और बढ़ जाती हैं
इश्क चाय का इस कदर हावी हैदिमाग ताला है और चाय चाबी है
Tea Status For Whatsapp
सभी सिसकियों की हाय लाया हूँअहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दोकभी घर बुला के चाय तो पिला दो
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती हैएक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है
आज मेरे दुश्मन ने मुझे चाय पिलाई हैमैंने भी दुश्मनी को वही पर दफनाई है
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगेतुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे
इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएँऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएँ
कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती हैमेरे रग-रग में चाय सफर करती है
गरम चाय हो और चाय की प्याली होकोई खूबसूरत हसीना पिलाने वाली हो
Best Status For Tea Lover
हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते हैमजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है
एक कप चाय और कुछ नमकीनकोई अपना साथ हो तो मौसम हो जाए हसीन
काश कि हम चाय हो जातेवक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते
जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते हैतो हम एक पल में सदियां जी लेते है
ख़त्म होने दो बंदिशे सभीसब मिलेंगे यार चाय पर कभी
आदत नहीं कुछ लाइलाज बीमारी हैचाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है
सुबह की चाय से भी वो ताजगी नहीं आती हैजो सुबह में तेरी एक झलक पा जाने में आती है
Tea Status In Hindi
ऐ खुदा मुझे मेरे महबूब से मिला देऔर उसके हाथों से एक कप चाय पिला दे
किसको बोलो हेल्लो ? किसको बोलू हायहर टेंशन हा एक ही हल अदरख वाली चाय
चाय की चाह मेंमोहब्बत की राह मेंइंसान अब गुनाह भी करते हैख़ुदा की पनाह में
सेहत को बढ़ाने वाली हैदिखने में जो चाय काली है
जलाकर अपना कलेजा चाय को बांहों में भरता हैकुल्हड़ जैसा इश्क़ भला कौन करता है
काश मैं इस तरह की चाय बना पातानफरतों को दिल से हमेशा के लिए मिटा पाता
चाय से आशिक़ी का मेरा ख्याल नहीं बदलेगासाल तो बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
जो डॉ. था वो दवा भी ठीक से नही दे पायाऔर चाय बेचने बाला सर्जरी कर गया
Tea Status
आज फिर तेरी यादों में बह गएचाय पी ली बिस्किट रह गए
चलो इक नई शुरुआत करेंरूठना मनाना छोड़ चाय पर बात करें
जो उदास है उसे प्यार से पास बुलाओकिसी बहाने से एक कप बढ़िया चाय पिलाओ
ज़िन्हे चाय से लगाव होता हैउसके दिल में जरूर घाव होता हैं
जाने-अनजाने में भी किसी का दिल नहीं दुखाते हैअक्सर हम चाय पर अपने दोस्तों को घर बुलाते है
Tea Lover Status
चाय पीने से अगर चाहत बढतीतो दुनिया में मोहब्बत की कमी न रहती
गरीबों के चेहरे पर दिखती है लालीक्योंकि वो चाय पीते है काली
एक पल में पूरी जिंदगी जी के आया हूंआज एक्स गर्लफ्रेंड के हाथो की चाय पी के आया हूं
जुर्म एक संगीन किया जाए आप के साथसुबह को रंगीन किया जाए चाय के साथ
न चाय से हुई न कॉफ़ी से हुईहमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई
Tea Lover Shayari In Hindi
अच्छे से बनी हो चाय कालीतो वो भी लगती ही बड़ी निराली
सुनो मेरा मन कर रहा हैं तुम्हे चाय पर बुलाऊऔर चाय के साथ साथ कुरकुरे, चिप्स, दिखाऊऔर बाद में धक्के मार कर भगा दू
महकती हुई सुबह की चाय अब बेस्वाद सी हो गयी
तेरे मेरे बिच मे जब से ये दुरिया आ गयी
दो घूंट में जिंदगी जीनी हैएक बार तेरी झूठी चाय पीनी है
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैसब काम छोड़ो पहले चाय पी लेते है
Shayari On Tea
तुम्हारे घर आऊँ तो चाय पिलाओमीठे शक्कर की जगह इश्क़ मिलाओ
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगेतुम खामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे
आप चाय पीते है बड़े ही चाव सेलगता है पुराना रिश्ता इश्क़ के घाव से
दिल टूटा तो बहुत सारे रिश्तों को भी तोड़ाबड़ी मोहब्बत थी चाय से भी इसे भी छोड़ा
हर लड़की को दिल बोले हेल्लो-हायटेंशन में अक्सर पीता हूँ अदरक वाली चाय
Garam Chai Shayari
लहजा थोड़ा ठडां रखे साहबगर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है
कुछ लोग गरम चाय नहीं पीते हैना जाने वो लोग कैसे जीते है
गम-ए-इश्क़ को कुछ इस कदर भुला आयामैं पुराने दोस्तों के साथ अदरक वाली गर्म चाय पी आया
गर्म चाय और नर्म लहजादुनिया की दो बेहद खुबसूरत चीजें
तुम्हारी बनाई चाय के गर्म एहसासों की ज़रूरत है मुझेदेखो ना मौसम कितना सर्द हो गया है
दोबारा गर्म की हुई चाय औरसमझौता किया हुआ रिश्तादोनों में पहले जैसीमिठास कभी नही आती
ठण्ड का मौसम हो औरकिसी की यादे हो सीने मेंफिर ऐसे मौसम में मजा आता हैगर्मा गरम चाय पीने में
सुनो...मैं तुम्हें चाय समझ कर पी ना जाऊं कहींतुम मुझे यूं सुबह सुबह गर्म सांसों सेजगाया ना करो दिलरूबा
Subha Ki Chai Shayari
सुबह शाम की चाय से हो गये हो तुमहर वक्त तुम्हारी ही तलब रहती है
इश्क़ और सुबह की चायदोनों एक समान होती हैं
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँलब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ
चलो सुबह का काम बाँट लेते हैंपागल चाय तुम बनाओ हम उसे पी लेते हैं#चाय प्रभातं
सुन छोरी होंगे तेरे दीवाने बहुतलेकिन मैं तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ
सुबह की चाय में तुम्हारी याद वो मिठास हैजिसके बिना मेरी चाय फिकी से लगती है
Barish Aur Chai Shayari
ये बारिश का मौसम और तुम्हारी यादचलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ
Best Tea Quotes In Hindi
हलके में मत लेना तुमसावले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे हैमैंने शौक़ीन चाय के
सर्दी में चाय सी हैं तुम्हारी यादेजितना मिले काम लगाती यहीं
चाय सिर्फ चाय नहीं ये दवा हैदु:ख की दर्द की मोहब्बत की
मैं तुम्हें कुल्हड़ वाली चाय पिला सकता हूं जानये जुगनू चांद सितारे ये सब झूटी बातें है
उफ्फ ये चाय की आदत भी नाएक दिन मुझे प्रधानमंत्री बना के रहेगी
चाय दूसरी ऐसी चीज है जिससे आँखे खुलती हैधोखा अभी भी पहले नंबर पर है
उफ्फ चाय की तरहचाहा है मैने तुझे
सुनो मुझे आज की चायतुम्हारे होठो से पीनी हैं
तुम पूनम मैं अमावस तुम कुल्हड़ वाली चाय मैं बनारस
तुम खामोशी से कहनाऔर हम चुपचाप सुनेंगे
सुनो...कभी आओ ना मेरे घर चाय पर बैठसाथ बाते करेगे मेरी कुछ तुम्हारी
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पासवरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती कीथोड़ा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
किस हक से तुझे चाय पर बुलाऊंतुंम मेरे होने का कभी दावा तो करो
ये इश्क गरम चाय कि तरह है दोस्तफुंक कर पीना वरना जल जाओगे
तुम चाय जैसी मोहब्बत तो करो हमबिस्कुट की तरह ना डूब जाए तो कहना
ख़बर तब फैली मोहल्ले मेंतेरे - मेरे इश्क़ की
हमें तुमसे इतनी मोहब्बत हैजितनी काली चाय को दूध से
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं ?
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा हैजो मुझे साँवला अच्छा लगता है
माना तुम जरूरी तो होलेकिन चाय से ज्यादा नही
ना जाने कैसा सुख मिलता हैंमेरी जीभ जला कर
चाय हो या चाहतदोनो स्ट्रोंग ही अच्छी लगती हैं
कुछ इस तरह से शक्कर कोबचा लिया करो
चाय सा इश्क किया हैतुम लोगों से ना मिलो तोसर में दर्द सा रहता है
पता नहीं भगवान वो दिन कब दिखायेगाजब अपने पति मे मुँह पे पानी फेंककरउसे जगा कर बोलूंगी"जाओ चाय बना लाओ"
चस्का ये चाय का मोहब्बत से भी लजीज हैइश्क़ भी फीका पड़ जाए चाय ऐसी चीज हैहम चाय पीने वालों के पासएक चमत्कारी इलाज होता हैमर्ज कैसा भी होदवा का नाम सिर्फ चाय होता है
निकली थी मुहब्बत की तलाश मेंठंड बहुत थी चाय पीकर वापस आ गयी
जिसका हक़ हैं उसी का रहेगामोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पीला दे
Boyzzz के लिए चाय बना रही हूं 😙जहर कितनी चम्मच डालू 😜
दिल बहुत उदास है मशवरा चाहिए आपसेचाय लूँ या बीयर
सरदर्द सी है ज़िन्दगी मेरीअदरकी चाय सा है इश्क़ तेरा
बन गयी बात तोग़ज़ल भी हो सकती है
जितना अच्छा तुम मुँह बनती होकाश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती
अक्सर चाय पर ही मिलते है जीवन के हमसफरनिगाहों से जब निगाहें मिले तो दो-चार सवाल जरूर कर
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसममैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
मोहब्बत करना चाय से सीखे हैकैसी भी हो खुश होकर पीते है
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगाहमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
आज तो चाय पीने आ जाओइतनी धुंध में भला कौन दिखेगा
छोड़ जमाने की फ़िक्र यारचल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है
मेरे साथ हो तुमदिल हो गया है गुमचाय है हाथ मेंतुम हो साथ मेंजिंदगी का ये सबसे खूबसूरत पल है
साथ में चाय पीकर चाहत को बढ़ाया करोरिश्तों से दूरी बनाकर दिल के दरार नही भरते है
चाय दूसरी ऐसी चीज़ हैजिससे आँखें खुलती हैपड़ोसन अभी भी पहले नम्बर पर है
तेरे चाय के कप परलिपस्टिक लगे होठों का निशान थाकिसके लिए छोड़ कर गईये सोचकर हर कोई परेशान था
प्यार उसी से करो ज्यो तुम्हेहर मुलाकात पर चाय पिलाये
ठंड बहुत है कोई ज्ञान नहीं बांटेगाजिसको बांटनी है चाय बांटो
चाय भी इश्क़ जैसी हैजिसकी आदत पड़ गयीवो कभी छुटती ही नहीं
किसी से प्यार करके दिल जलाने से अच्छा हैगरम चाय पीकर कलेजा जला ले
तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरहसुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती है
मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनीपर महक चाय से तेरी यादों की आयी
सिर्फ मुझे ही नहींइन चाय की कपो को भी लगी हैंलत तेरे होठों की
ये चाय की मोहब्बततुम क्या जानो जनाब
चाय सर दर्द का"राष्ट्रीय इलाज" हैं
चाय मे शक्कर ना हो तो पीने में क्या मज़ा औरलाइफ मे BF / GF ना हो तो जीने मे क्या मज़ा
मैं तुम्हें कुल्हड़ वालीचाय पिला सकता हूँसूरज जुगनू चांद सितारेये सब झूठी बातें हैं
ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता हैएक को बनाना पड़ता है दूसरे को मनाना
मुझे तो ऐसी GF चाहिए जोसुबह चाय बिस्किट के साथबाबू-सोना बोलकर Kiss करे
नशा चाय का हो या क़ामयाबी कामैं दोनों ही का आदि हूँ
कुछ किस्से दिल के तुम्हारे भीऔर कुछ किस्से हमारे भी
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानोहर घूँट में सोचते हैं आपको बड़ी तसस्ली के साथ
फ़ुर्सत मिले तो एकहल्की सी हँसी के साथकभी पिला जाना
चाय के कप से उड़ते धुंए मेंमुझे तेरी शक़्ल नज़र आती हैतेरे इन्ही ख़यालों में खोकरमेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है
चाय, शायरी, और तुम्हारी यादेभाते बहुत हो दिल जलाते बहुत हो
एक कप अच्छी चायतीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है
चाय तो बहाना थाअसली मकसद तो तुम से मिलने आना था
मिलो कभी इस ठंड मेंचाय पर कुछ किस्से बुनेंगे
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगरहम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे
चाय पीते वक्त चर्चा औरगर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चाहम बिल्कुल नहीं करते हैइसलिए खुश रहते है
सर्दियों के बस दो ही जलवेतुम्हारी याद और चाय
दिल तो टूटना ही था चाय के दिवानेइश्क कॉफी लवर से जो कर बैठे थे
कुछ ख्वाब आसमानी कुछ ख्वाहिशें अधूरीबादलों-सा उड़ता मनएक प्याला चाय का और तलब तुम्हारी
मन के थकान को दूर करती है चायस्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ
मेरी चाय आज फिर सेज़्यादा मीठी हो गई
सुनो मुझे चाय पीने का मन हैंक्या तुम्हारे घर आ जाऊ ?
सुनोकहो ना कैसी लगती है ?वो चाय जो मेरे बग़ैर पीते हो
सुनो जानआज मौसम थोड़ा सर्द सा हैअपनी बाहों में बिठा के चाय पिला दो
☕ चाय गरम 💋 होंठ नरमचुम्मा😘 देने में 👉 क्या शर्म
चाय के साथ बिस्किट नेएक कमाल का सबक दिया है कीकिसी में ज्यादा डूबोगे उतना ही टूट जाओगे
जब मेरे चाय के कप परतेरे होंठों के निशान मिले
मजबूर रिश्ते और कड़क चायधीरे धीरे बनाते हैं
सुनो जान आज मौसम सुहाना हैंक्या चाय पकोड़े के साथ तुम्हारा प्यार मिलेगा ?
हर घुट में तेरी याद बसीकैसे कह दूँ चाय बुरी हैं
चाय पर बुलाओ तो कुछ घर जैसा माहौल बनेये तेरा कॉफी पर बुलाना ऑफिस जैसा लगता है
बाँट लेते हैं सारा गममैं और चाय मिलकर आधा आधा
मान लो मेरी रायइश्क से बेहतर है चाय
प्यालियों ने तो लब छू लिएकेतली देखती रह गयी
सुनो आज चाय की नहीं तुम्हारी तलब हैं
उफ़न रही थी वो चाय रिश्तो की मिठास लियेदोस्ती का रंग चढ़ा और एक महफ़िल सुबह कीपकोड़ो के संग हो गयी
सुना हैसर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं ?कौन कौन पुण्य करेगा आज ?
जिंदगी जब उदासियों के दौर से गुजरता हैतब चाय में डुबाई बिस्कुट टूट ही जाती है
इश्क गर्म चाय और दिल पारले जीजीतना डुबो उतना टूटें
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानोहर एक घूँट में एक अलग ही नशा है
सुनो, मुझे पसंद है, चाय आसाम की,आवाज़ किशोर की, कलम गुलजार की,और इश्क़ तेरा
यादें बढ़ जाती हैजब कोई दिल में घर कर जाती हैचाय ही एक सहारा होता हैजब तन्हाई में दिल रोता है
चाय पर शायरी
बढ़ जाता है स्वाद चाय की प्याली काअगर मूड हो रोमांटिक चाय पिलाने वाले का
जब वो अपने हाथों से चाय बनती हैचाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है
सुनिए मोहब्बत से बस काम नहीचलेगा आपको मेरे लिए चाय भी बनानी पड़ेगी ?
ये खामोश से लम्हेंये गुलाबी ठंड के दिनतुम्हें याद करते-करतेएक और चाय तुम्हारे बिन
तेरे लबों को रोज मैं छूताकाश के चाय का प्याला होती तुम
चाय में चीनी कितनी लोगे ?ये नौटंकी सिर्फ फिल्मों में ही होती हैंहमारे यहां तो जैसी बने वैसी ही गटकनी पड़ती है
सर्दी में चाय सा है, आपका प्यारजितना मिले, कम ही लगता है
शादी उसी लड़की से करूँगाजो सुबह उठते ही पूछेजानू चाय दूँ या पप्पी ?
कम्बख्त चाय को मेरी लत लग गयी हैंचाहती हैं मेरे होठो से लगाना
ना चाय लेते हैना काफी लेते हैहम तेरे इश्क के मरीज हैसुबह उठते ही तेरा नाम लेते
चाय शायरी
चाय के कप से उठते हुए धुँए मेंमुझे तेरी शक्ल नजर आती हैतेरी इन्ही खयालो में खो करअक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैंसामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता
और तुने बिस्कुट की तरहडुबो दिया अपनी यादो मे मुझे
ट्रैन में मिलने वाली चाय की लोगचाहे जीतनी बुराई कर ले लेकिनसफर करते वक़्त पीयेंगेचुस्कियां ले ले कर
चाय के उठते धुए मे तेरा चेहरा नजर आता हैऐसे खो जाते तेरे ख्यालो मे किअकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती हैं
तीन ही शौक थे मेरेइक चायइक शायरीऔर तुम
रोज़ सुनाह लेकर बैठा हूँ एक कप चायऔर बाल्टी भर तुम्हारी याद
आज फिर चाय की मेज़ परएक हसरत बिछी रह गयी
ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगेंचाय उनके हाथ कीपर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे
चाय में मीठा अगर कम हुआ तोआज तुम्हारे होंठो की खैर नही
क्या किसी का मन कर रहा हैं चाय पीने काअगर कर रहा हैं तोजा के बना ले साथ में मेरे लिए भीएक कप बना ले
ये अशिक़ो का दुनिया है जनाबयहाँ सवेरा चाय कॉफ़ी से नहींस्टेट्स से होता है
हर बार वही नयापनहर बार वही ताज़गी
सांवला है रंग थोड़ा कड़क मिजाज हैसुनो तुम पसंद हो हमे तुम्हारा चाय सा स्वाद है
कितनी बार कहा है कि बार बारतुम याद ना आया करो
लगता हैं तुम चीनी भूल गयी होजरा अपने होठो की मिठास दे दोमेरी चाय की एक चुस्की लेकर
कोई सिंगल है क्यामैने गलती से दो कप चाय बना ली
पुरी रात तेरे नहीं चाय के ख्वाब आते रहेअब तुमसे ज्यादा प्यार चाय से करने लगा हुं
जुठा पीने से प्यार बढ़ता है जान
ये कह कह कर उसने मेरी पूरी चाय पी ली
हर घूंट मे बसतुम को ही याद करते है
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ाशराबी क्या जाने चाय का नशा
चाय जब पीओ हमेंजहन में बैठा लिया करो
आओ साथ बैठकर चाय पीते हैसुना है, साथ में पीने से चाहत बढ़ती है
जज्बातों जरा सरक कर बैठोंआज चाय पर इतवार को बुलाया है
जिसका हक है उसी का रहेगामौहब्बत चाय नही जो सबको पिला दी जाए
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box