Best Chudi Shayari
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
मै चूड़ियों की खनक से उसे पास बुलाती हूँ
किसी को शक ना हो जाये थोड़ा घबराती हूँ
लेकिन उसको देखने की चाहत में
उसके घर के सामने से जाते हुए चूड़ियां खनखनाती हूँ
थाम कर बैठे हो जिसे गर्दिश-ए-वक़्त में वो हाथ छोड़ दोगे
तेरी चूड़ी के शीशे से भी नाज़ुक है मेरा दिल
यूँ ही खेल खेल में तोड़ दोगे
चूड़ी शायरी
दिन रात देखता हूँ सपने के तुझे एक दिन मै अपना बना लूंगा
जिन हाथों में पहनती हो कंगन उन हाथों में चूड़ियां पहना दूँगा
चूड़ी मज़ा ना देगी कंगन मज़ा ना देगा
तेरे बगैर साजन सावन मज़ा ना देगा
पर देश की हैं हम प्रचंड नारी
वक्त पड़ने पर उठाएंगे तलवारे भारी
क्यों पहनती हो चूड़ी क्यों पहनती हो कंगना
सजने का ही शोक है तो फिर बना लो न सजना
इतनी उदास कब थी मेरी कलाई की चूड़ियाँ
ढीली हो गई हैं अब तेरी जुदाई में मेरी ये चूड़ियाँ
भले हाथो में चूड़ी खनके
छन-छन करते पायल झुमके
Bangle Quotes In Hindi
चूड़ियों की खनक सुन कर ही
मेरे आने की बात वो जान जाता है
आवाज़ सुनते ही चूड़ियों की
सब काम छोड़ गली में चला आता है
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है संवरती है और आखिर टूट जाती है
सुनो मुझे चूड़ियाँ ला दो
नहीं तो तुम्हारा चूड़ी की जगह दिल तोड़ दूंगी
चूड़ियाँ तो वो खरीद लाई होगी
चाँद रात को फिर उसे मेरी याद आएगी
थामी है कलाई अब न छुटेगी मुझसे
टूटी थी चूड़ियाँ टूटे अब मेरी बला से
चूड़ी वाला जब तेरा हाथ पकड़ तुझे चूड़ियां पहना रहा था
वो ना जानते हुए भी मेरे दिल में आग लगा रहा था
वो चूड़ी वाले को,अपनी कलाई थमा देती है
जिनकी आज तक हम उंगलियाँ न छू सके
उन्हें न जाने कौन सा रंग भाता होगा
बस यही सोचकर हर रंग की चूड़ी पर दिल आ जाता है
देखो चूड़ी लाल पहनो या हरी
लेकिन जब प्यार करूँगा तो टूट ही जाएगी
तेरी कलाई जो पकडूँ तो शोर मचाती है
ये चूड़ियाँ आखिर तेरी लगती क्या हैं
फिर खनकी चूड़ी
लगता हैं तुम आ गयी
जब ख़नकती हैं चूड़ियाँ तेरी कलाई में
एक अज़ब सा साज़-ए-मुहब्बत फ़िज़ा में फ़ैल जाती है
चूड़ी नहीं मेरा दिल हैं
देखो देखो टूटे ना
जब भी खनकती है चूड़ियां हम दौड़े चले आते हैं
चूडियों की आवाज़ सुनकर लगता है
जैसे तुम फिर से लौट आयी हो
पायलों की छन छन के साथ
चूड़ियों की खन खन सुनाई देती है
जब वो चलती है पायल चूड़ियां पहन कर
लाखों की भीड़ में भी अलग दिखाई देती है
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं
उसे चूड़ियां पहना कर उसपर हक जताने लगे थे
आंखें खुली तब जब देखा
उसके पीछे तो सोने के कंगन वाले भी दीवाने लगे थे
हम कांच की चूड़ियां देकर उसे
अपना बना लेने के सपने देखते रहे
तब तक कोई सोने के कंगन पहना
उसे अपना बना ले गया
हाथ की चूड़ियों को ऐसे ना खनकाओ यह रूठ जाएगी
तेरे पैर की पायल नहीं है यह कांच की चूड़ी है टूट जाएगी
उसके हाथों में पड़ी चूड़ियां उसको और सज़ा देती है
जो भी देख ले उसको उसकी नज़रें दिवाना बना देती है
सुनो तुम्हारी चूड़ी है या एक्सीलेटर
खनक सुनते ही मेरी दिल की रफ़्तार बढ़ जाती है
मत पकड़ो यु कस के कलाई
बेचारी चूड़ियाँ टूट जाएगी
Hindi Quotes On Bangle
इन चूड़ियों की खनक से तुझे बहका लुंगी
तुझे चूड़ियों की आवाज़ से पास बुला लुंगी
बचपन में टूटी चूड़ी से मोहब्बत नापा करते थे
आज वहीं चूड़ियां पहना कर
हमारी मोहबत कोई और ले गया
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box