Armaan Shayari Images


Sine Se Laga Lo Armaan Shayari

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कब से तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले


Mohabbat Mein Bewafaai Talaash Kabristan अरमान शायरी

इंसानो के कंधे पर इंसान जा रहे है
कफ़न मे लिपट कर कुछ अरमान जा रहे है
जिन्हे मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई
वफ़ा की तलाश मे वो कब्रिस्तान जा रहे


चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा


जिन्दगी के लिए जान जरूरी है
जीने के लिए अरमान जरूरी है
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरूरी है


Aankh Khwaab Aasman Armaan Shayari Desire Love Quotes

मेरे आँखों के ख्वाब दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम


दिल में उम्मीद की समां जला रखी है
हमने अरमानो की दुनिया बसा रखी है
इस उम्मीद के साथ की आएंगे वो कभी
हमने हर राह पर अपनी पलकें बिछा रखी है


सब कुछ है नसीब में तेरा नाम नही है
दिन-रात की तन्हाई में आराम नहीं है
मेरी खताओं की सजा अब मौत ही सही
इसके सिवा तो कोई भी अरमान नही है


अरमान शायरी


ना जाने कब इश्क़ में इम्तेहान आ जाये
ना जाने कब जिन्दगी में तूफ़ान आ जाये
जल रहा है ये दिया उस रौशनी के लीये
जिसे पाकर बुझने का अरमान आ जाये
हम तो गुजार दें उस गली में ये जिन्दगी
जिस रास्ते पर उसका मकान आ जाये
उससे इश्क में इसलिए हरता ही आया
की जीतकर उसे चैन-ए-आराम आ जाये


इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था
कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था
जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था


मेरे आँखों के ख्व़ाब
दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मैं हूँ
मेरी पहचान हो तुम
मैं जमीन हूँ अगर
तो मेरे आसमान हो तुम
सच मानो मेरे लिए तो
सारा जहान हो तुम


काश उसे चाहने का अरमान ना होता
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हम को
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता


तेरी दोस्ती में जिन्दगी में तूफ़ान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे
अगर तेरी दोस्ती जिन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे


Armaan Shayari In Hindi


होंठ कह नहीं सकते अरमान दिल का
शायद नज़र से वो बात हो जाये
इस उम्मीद में हम करते है इंतजार रात का
की सपने में ही उनसे मुलाकात हो जाये


अरमान था तेरे साथ जिन्दगी बिताने का
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी
आज भी इंतज़ार है तेरे आने का


ना बाकी अरमान रहा पीने का
ना मजा रहा जीने का
ना आस किसी के आने की
ना खौफ किसी को खोने का


ज़रा सी जिन्दगी है अरमान बहुत है
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है
दिल का दर्द सुनाये तो सुनाये किसको
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है


Armaan Shayari 2 Line


दिल मे कुछ अरमान थे मगर बेदर्द इंसान थे
अपना गुजारा कैसे होता कांच का दिल था पत्थर के मकान थे


जिन्दगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए


हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले


आँखों में आँसू और दिल में कुछ अरमान रख लो
लम्बा सफर है मोहब्बत का जरूरी सामान रख लो


चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें


Desire Sad Love Quotes


एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे
दिल के सारे अरमान कहेंगे


मेरी जिद मेरा अरमान है तू
मैं अधूरा हूँ तेरे बिन मेरी पहचान है तू


रखते है हम सफर में सामान बहुत
जरा सी जिन्दगी और अरमान बहुत


हम से हमारी पहचान ले गये
दिल के वो सारे अरमान ले गये


तू ही मेरी ज़िन्दगी है, तू ही मेरी जान है
मुझको तू मिल जाये मेरा यही एक अरमान है


दिल का अरमान पल-पल बढ़ता है
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इतंजार रूकता है


तू ही है सब कुछ मेरा
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा


सीने में सुलगते है अरमान आखोँ में उदासी छाई है
ये आज तेरी दुनिया से हमें तकदीर कहाँ ले आई है


Desire Love Quotes In Hindi


दो हिस्सो में बंट गये
मेरे तमाम अरमान
कुछ तुझे पाने निकले
कुछ मुझे समझाने निकले


यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है


दो हिस्सों में बंट गये है मेरे दिल के तमाम अरमान
कुछ तुझे पाने निकले तो कुछ मुझे समझाने निकले


अभी अरमान कुछ बाक़ी हैं दिल में
मुझे फिर आज़माया जा रहा है


आप ही मेरी जिन्दगी है आप ही मेरी जान है
आप मिल जाएँ यहीं जिन्दगी का अरमान है


हजारो ताले लगा दिए दिल पर
अब बचा कोई अरमान नही
बंद होकर फिर खुल जाएँ
ये कोई दुकान नही


यूँ ही भटकते रहते है
अरमान तुझसे मिलने के
न ये दिल ठहरता है
न तेरा इन्तजार रूकता है


Armaan Status


बाद मरने के भी अरमान यही है ऐ दोस्त
रूह मेरी तिरे आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे


दो हिस्सों में बंट गए है, मेरे दिल के तमाम अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले


जितने थे अरमान सारे कह डाले
बस इतना कर दे मुझे गले लगा ले


अरमान ही बरसों तक जला करते है
इंसान तो बस इक पल में ख़ाक हो जाता है


मेरे यार, तू ही मेरी ज़िन्दगी है तू ही मेरी जान है
मुझको तू मिल जाये मेरा यही एक अरमान है


आरज़ू, अरमान, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत
चीज़ें तो अच्छी है पर दाम बहुत है


तू ही मेरी जान है
तू ही मेरा अरमान है


इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें