Aansoo Shayari


Apna Dard Aansoo Shayari

दर्द होता नहीँ दुनिया को बताने के लिए
हर कोई रोता नहीँ आँसू बहाने के लिए
रुठने का मजा तो तब है
जब कोई अपना हो मनाने के लिए


आँसू पर शायरी

ज़रासी बात देर तक रूलाती रही
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही
कोई खो के मिला तो कोई मिल के खो गया
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही


दर्द कितना है बता नहीं सकते
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से खूद समझ लो
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते


आँसू बहे तो एहसास होता है
दोस्तो के बिना जीवन कितना उदास होता है
ज़िंदगी आपकी रहे सितारो जितनी लंबी
ऐसा दोस्त तो कहा किसी के पास होता है


मेरी दोस्ती हमेशा याद आएगी
कभी चेहरे पे हँसी कभी आँखो मे आँसू लाएगी
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलोगे मेरी कोई तो
बात होगी जो हमेशा याद आएगी


आँसू पर शायरी


Sad Love Aansoo Status

उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम
उसके ग़मो को हंसीं से सजा रहे थे हम
जलाया उसी दिये ने मेरा हाथ
जिसकी लो को हवा से बचा रहे थे हम


लबो पे तरन्नुम के आँखों में आँसू
के हम रो दिए मुस्कुराने से पहले
बरसती रहीं मुश्तकिल मेरी आँखे
बहुत याद आए तुम आने से पहले


काश वो पल संग बिताए न होते
जिनको याद कर के ये आँसू आये ना होते
खुदा को अगर इस तरह दूर ले जाना ही था तो
इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते


रात होगी तो चाँद दुहाई देगा
ख्वाबो में आपको वोह चेहरा दिखाई देगा
ये मोहब्बत है ज़रा सोच के करना
एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा


आँसू शायरी


मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था
तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की
उसको भी तेरी याद मे बह जाना लिखा था


आँसू ना होते तो आँख इतनी खूबसूरत ना होती
दर्द ना होता तो खुशियों की कीमत ना होती
पुरी करता रब यूँ ही सब मुरादें तो
इबादत की जरुरत ही ना होती


मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है


Aansoo Shayari In Hindi


जख्म जब मेरे सीने के भर जाऐंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाऐंगे
ये मत पूछना किस किसने धोखा दिया वरना
कुछ अपनों के चेहरे उतर जाऐंगे


जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आयी
मेरे पाँव में ज़ंजीर नज़र आयी
गिर पड़े आँसू आँख से और हर एक आँसू में
आपकी तस्वीर नज़र आयी


मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं
जागती आँखों मे भी ख्वाब होते हैं
जरूरी नही है कि गम मे ही आँसू आएँ
मुस्कुराती आँखों मे भी सैलाव होते हैं


Aansoo Shayari 2 Lines


Dil Ki Hakiqat Aarzoo Khat Kalam Khamosh Aansoo Shayari

क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है


Sad Love Tears Quotes In Hindi

जो तेरी याद में मोती बन कर बह गए
वो आँसू जो चुपचाप सबकुछ कह गए


कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान
दोनों नकली हो गए आँसू और मुस्कान


आँसू पीकर भी जो मुस्कुराए
वही तो ज़माने को जीत पाए


पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं
चलो ना थोड़ी खुशियाँ थोड़े आँसू बाँट लेते हैं


Aansoo Sad Love Shayari


Nadiyan Kashti Aansoo Sad Love Shayari

वो नदियां नहीं आँसू थे मेरे
जिनपर वो कश्ती चलाते रहे
मंज़िल मिले उन्हें ये चाहत थी
मेरी इसीलिए हम आँसू बहाते रहे


एक जिसकी मुस्कुराहट कर दे हरसू रौशनाई
वो आज आँसू बन कर उसकी आँखो से है छलक आई


तेरे इश्क की दुनिया में हर कोई मजबूर है
पल में हँसी पल में आँसू ये चाहत का दस्तूर है


मैं आज ढूंढ रही हूँ वजूद मेरा तुझसे थी
लिपटी जैसे बनकर तेरी परछाई
रुसवाई का इल्जाम भी है
तेरा कभी दिए आँसू तो कभी विरासत में तन्हाई


Sad Love Tears Quotes In Hindi


हँसने पर आँसू आते हैं रोना है फरेबी आँखों का
उस दिन से ग़म है मेरे दिल में जिस दिन से उल्फ़त है सीने में


मेरा ग़म इतना मज़बूत था
बहारों ने आँसू बहाएँ
चाँद खून में नहाया


ज़िन्दा था तो एक नज़र न देखा प्यार से फराज़
मर गए हैं तो अब कब्र पे आँसू बहाने आ गए


मेरे घर से रात की सेज तक वो इक आँसू की लकीर है
ज़रा बढ़ के चाँद से पूछना वो इसी तरफ़ से गया न हो


आखिर गिरते हुए आँसू ने पूछही लिया
मुझसे गिरा दिया न मुझे उसके लिए
जिसके लिए तू कुछ भी नही


निदामत के चिरागों से बदल जाती हैं तकदीरें
अँधेरी रात के आँसू खुदा से बात करते हैं


नीँद मेँ भी गिरते है मेरी आँखो से आँसू
जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड़ देती हो


लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं
दिल ने हर राज़ मुहब्बत का छुपा रक्खा है


तुझे बचपन मेँ ही मांग लेते
हर चीज मिल जाती थी
दो आँसू बहाने से


Aansoo Status


जब बिखरेगा इंतज़ार में ज़मीन पर तेरी आँख का आँसू
एहसास तुझे तब होगा मोहब्बत किसको कहते हैं


बहाए होंगे सितारों ने रात भर आँसू
ये सुब्ह इसलिए कुछ शबनमी सी लगती है


कितने मासूम होते हैं
ये आँसू भी ये गिरते भी उनके लिये हैं
जिन्हें इनकी परवाह नहीं होती


ज़माने से ना पूँछों हाल-ए-दिल
आँसू बयान करते हैं ज़ख़्मों की गहराई


तू इश्क की दूसरी निशानी देदे मुझको
आँसू तो रोज गिर के सूख जाते है


हसरत तो है कि
तेरे आँख का आँसू बन जाऊ
पर तू रोए ये हमे गवारा नहीं


रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने
पर इश्क में पागल आँसू खुदखुशी करते रहे


आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा


अब तेरी आँख में आँसू किस लिए पागल
जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता


डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में
मैं नहीं मानती आँसू ज़रा सा पानी है


बेबसी तेरी इनायत है कि हम भी आजकल
अपने आँसू अपने दामन पर बहाने लग गये


मैने खुदा के फरिश्ते से पुछा
कीमत क्या है इस दुनिया में प्यार की
फरिशता हस के बोला आँसू भरी आँखे और
एक पूरी उमर इंतेज़ार की


तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीँ होती
गालिब वजह यही है कि आँसू भी नमकीन होते है


ख़ूब हँस लो की मेरे हाल पे सब हँसते हैं
मेरी आँखों से किसी ने भी न आँसू पोंछे
मुझको हमदर्द निगाहों की ज़रूरत भी नहीं


अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना
हर सुबह मेरे तकिये का बदला हुआ रंग
मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता


जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना दोस्तो
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है


आयेंगे तुझसे मिलने सितारों की रोशनी मे ऐ पत्थर-ए-सनम
एक आँसू अपनी बेवफ़ाई पर बहा देना


सब कुछ लुटा दिया तेरी मोहब्बत में
कमबख्त आँसू ही ऐसे है जो खत्म नहीं होते


करोगे याद एक दिन प्यार के ज़माने को चले जाएँगे
जब हम ना वापिस आने को चलेगा जब
महफ़िल मे ज़िक्र हमारा तो
तुम भी तन्हाई ढूँढोगे आँसू बहाने को


मेरे नाम पे उसकी आँखों में आँसू उफ्फ़
ना कर मज़ाक इस बात पे जान भी जा सकती हैं


आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता हैं यहाँ
हम तो बस मुस्कुराहट बनने की आरज़ू रखते हैं


कुछ तो है जो तुझमे भी है मुझमे भी है
यूँही तो नहीं तेरे दर्द में मेरे आँसू बहते हैं


आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक आँसू भी
मोहब्बत क्या हुई आँसुओं का सैलाब आ गया


ज़िन्दगी की ग़ज़ल के शेरों का
आखिरी तर्ज़ुमा तो आँसू है


जिन्हें सलीका है ग़म समझने का
उन्हींके रोने में आँसू नज़र नहीं आते
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते