Urdu Shayari On Killer Attitude Images
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है
इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त
जितना तेरे पास है
उतना तो मेरा खराब रहता है
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में
पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये
अगर लोग यूँ ही कमियां निकालते रहे तो
एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझमें
Urdu Attitude Shayari In Hindi Font
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना
बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम
तोड़ेंगे गुरुर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे
खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते
वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था
लोग ढूढ़ते रहे सबूत पैगाम तो आँखों में था
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब
लोगों की आँखों में खटकने का भी एक अलग मज़ा है
बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं
बेशरम तुम हो तो शर्मसार हम भी नहीं
प्यार के इस मोड़ पर कहते हो की शादीशुदा हो
तो क्या हुआ Darling कुंवारे हम भी नहीं
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ
Urdu Quotes On Royal Attitude
क़ाफ़िले में पीछे हूँ कुछ बात है वरना
मेरी ख़ाक भी ना पाते, मेरे साथ चलने वाले
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box