Urdu Shayari For Lovers

Urdu Shayari For Lovers

है इश्क तो फिर असर भी होगा..
जितना है इधर , उधर भी होगा..

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं..
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं..

लिपट जाओ एक बार फिर गले हमारे..
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे..

नजर नमाज नजरिया सब कुछ बदल गया..!
एक रोज इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया..!

“काश तुम मेरे होते?” 
साँस थम जाती अगर ये लफ्ज तेरे होते..

मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ..
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ..

हमारी आँख से गिरता जो तेरे प्यार का मोती..
उसे होठों से चुन लेती अगर तुम सामने होती..

इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों..
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों..

Urdu Shayari Love Images

Urdu Shayari Love Images

जब से उसके हुस्न पे पड़ी है नज़र...
मै हो गया हूं अपनी हस्ती से बेखबर...

तू मेरी धड़कन, मै तेरी रूह..
तू अगर है, तो मैं हूँ..!

Urdu Shayari Images

किसने दस्तक दी, ये दिल पर कौन है?
आप तो अन्दर है.. ये बाहर कौन है..!

तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा,
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लायेगा।

अगर तलाश करोगे तो मिल ही जायेगा..
मगर हमारी तरह कौन तुम्हें चाहेगा..!

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया..
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया..

Urdu Love Shayari For Girlfriend

Urdu Love Shayari For Girlfriend

रेत पर लिख के मेरा नाम मिटाया न करो!
आँखें सच बोलती है प्यार छुपाया न करो!

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो..
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो..

लिपट जाती ज़रूर अगर जमाने का डर ना होता..
बसा लेती मैं तुमको अगर सीने में घर होता..!

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता!!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हे, उतना ही प्यार आएगा..

तेरी आँखों से गुफ्तगू करके 
मेरी आँखों ने बोलना सीखा है!!

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे..
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे..

उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे, पर
उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे..

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता..
किसी भी आईने में, देर तक चेहरा नहीं रहता..

क़ासिद के आते-आते ख़त इक और लिख रखूँ..
मै जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में..

Urdu Shayari For Love

Urdu Shayari For Love Images

बस पत्थर बन के रह जाता.. ताज महल
अगर, इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

ना हारा है इश्क और न दुनिया थकी है..
दिया भी जल रहा है, हवा भी चल रही है..

मैं तो झोंका हूँ हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा,
जागते रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा..!!

हम अपनी रूह तेरे जिस्म में ही छोड़ आये फ़राज़,
तुझसे गले लगाना तो बस एक बहाना था..!

ख्वाहिश है कि पहुँचूँ इश्क के उस मुकाम पर,
जहाँ सामना तेरा, मेरी दीवानगी से हो..!!

तुम दुनिया के लिए कोई एक हो, पर
किसी एक के लिए सारी दुनिया हो..

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

जी करता है मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ !
इतने मासूम खरीददार से क्या लेन – देन करना..!

कोई मुन्तजिर है उसका कितनी शिद्दत से फ़राज़,
वो जानता है पर अनजान बना रहता है..!

तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस दिल पर,
प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा-ए-मौत दे देना।

उन के देखे से जो आ जाती है.. मुँह पे रौनक,
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है...

वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी..
फिर क्यों उसे चाँद और मुझे आवारा कहते हैं लोग;

उधर वो बद-गुमानी है इधर ये ना-तवानी है।
न पूछा जाए है उस से न बोलै जाये है मुझ से!

मेरी नमकीन सी जिंदगी..
..की मिठास हो तुम....

मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद..
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..

कितने शीरीं हैं तेरे लब की रक़ीब,
गालियाँ खा के बे-मज़ा न हुआ...

छुप-छुप के देखा है उन्हें उनके सामने अक्सर,
इजहार-ए-इश्क़ भी होगा जरा बात तो होने दो..

शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,
नींद आँखों से, सुकून दिल से चुरा लेती है!

मैं मोहब्बत करता हूँ तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के मुताबिक नहीं आता।

Do Line Urdu Sher


हम वो हैं जो आँखों में झाँक के सच जान लेते हैं..
मोहब्बत है इसलिये तेरे झूठ को सच मान लेते हैं..

चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है!
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे ग़ुरूर आ जाता है!

तेरी एक झलक पाने के लिए तरस जाता है मेरा दिल,
खुशकिस्मत है वो लोग जो तुझे रोज़ देखते है...

आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर

जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद,
फिर ये हंगामा ऐ ख़ुदा क्या है..?

राह-ए-वफ़ा में इक ऐसा मुक़ाम भी आये।
तेरे सिवा किसी और की जुस्तजू भी न रहे..

तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा..
फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा..

कोई समझे तो एक बात कहूँ,
इश्क तौफीक है गुनाह नहीं..

बस एक बार कर दे तू आने का वादा..
फिर उम्र भर का चाहे इन्तजार दे दे..