Truthful Quotes Images
आँख के बदले आँख
ये पूरी दुनिया को अँधा बना देंगी
समझदार इंसान का दिमाग चलता है
और नासमझ इंसान की जुबान
एक अच्छा शब्द आसान दायित्व होता है
लेकिन उसे ना बोलकर चुप रहना
हमें बीमार बना सकता है
किसी गरीब को सदका या खैरात देते वक्त
ये मत सोचना कि आप उसकी दुनिया संवार रहे हो
बल्कि ये सोचना कि वो शख्स
आपकी आखिरत संवार रहा है
फ़कीर की भूख सिर्फ़ उसकी जान खा लेती है
लेकिन बादशाह की भूख मुल्क और मिल्लत दोनों खा जाती है
Truthful Quotes About Life
जिंदगी ऐसे जियो कि खुदा को पसंद आ जाए क्योंकि
दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला कोई है
तो उसका एहसान मानिए
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते
वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं
मशरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझनों में,
जरा सी जमीन क्या खिसकी
सबको ईश्वर याद आ गये अपने
जिंदगी की कमाई दौलत से नहीं नापी जाती
अंतिम यात्रा की भीड़ बताती है कमाई कैसी थी
तौबा करते रहा करो ज़िन्दगी में हर पल
क्योंकि मौत कभी बताकर नही आती
ओर मौका ज़िन्दगी देती है मौत नही
Truthful Quotes About Love
इश्क़ इक सच था
तुझसे जे बोला नहीं कभी
इश्क़ अब वो झूठ है
जो बहुत बोलता हूँ मैं
इन्सानियत एक बहुत बड़ा खजाना है
उसे लिबास में नही
इन्सान में तलाश करो
शब्द और सोच का ही अहम किरदार होता है
कभी हम समझ नही पाते है और
कभी समझा नही पाते है
क्यूँ चिंता करते हो
यदि लोग तुम्हे नहीं समझते
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए
जब तुम खुदको नहीं समझ पाते
हद से ज्यादा खुशी और हद से ज्यादा गम
कभी किसी को मत बताओ
क्योंकि हद से ज्यादा खुशी पर नजर और
हद से ज्यादा गम पर नमक जरूर लगाते है
हो सकता है की लोग
आपके द्वारा कहे गये शब्द भूल जाये
लेकिन वे ये बात कभी नही भूलते की
आपने उनको कैसा महसूस करवाया
अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा ना संवारो
क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है
संवारना है तो अपनी रूह को संवारो
क्योंकि इसे अपने रब के पास जाना है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box