True Love Thoughts In Hindi
चाहे फेरे ले लो या
कहो क़बूल है
अगर दिल में प्यार नही..
तो सब फ़िज़ूल है
रिश्ता, दोस्ती और प्रेम
उसी के साथ रखना
जो तुम्हारी हँसी के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
और
मौन के पीछे की वजह समझ सके
हर सजा क़बूल है हमे
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो
सुख और दुःख
जीवन की बगिया के दो पौधे है
और मनुष्य स्वयं उसका माली है
True Thoughts In Hindi
जहां दुसरो को समझाना मुश्किल हो जाए..
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है
रोटी कामना बड़ी बात नही है
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना
बड़ी बात है
जो हम दूसरों को देंगे वही लौट कर आएगा
चाहे वो इज़्ज़त हो, सम्मान हो या फिर धोखा
झूठा इन्सान अन्त में अपने सिवाय
किसी को धोखा नही दे सकता
Thoughts On True Friendship
दोस्ती तो बच्चे ही कर सकते है
बड़े तो समझौते और
सौदेबाज़ी करते है
तमाम गिले शिकवे भुलाकर सोया करो यारो
सुना है मौत मुलाकात का मौका नही देती
लोग बहुत अच्छे होते है
अगर हमारा वक़्त अच्छा हो तो
True Thoughts Images
आज का इन्सान
सच्ची बातें दिल पे नही लेता
और झूठी दिमाग पे ले लेता है
दुनिया मे ज्यादातर लोग
आपकी हैसियत से हाथ मिलाते है
आपके कपड़ो से गले मिलते है
आपकी गाड़ी को दावत देते है
कर्म के पास ना ही कागज़ है
और ना ही किताब है लेकिन उनके पास
सारे जग का हिसाब है
पेड़ काटने आये थे कुछ लोग मेरे गाँव में।
अभी धूप बहुत है कहकर बैठ गए उसकी छांव में।
पानी पियो छान के..
बात बोलो जान के..
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box