Relationship Positive Thoughts Images

Relationship Positive Thoughts Images

रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोड़ना मत
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर
आग तो बुझा सकता है


Aankhon Ka Rishta Best Relationship Thoughts

सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता हैं
जिंदगी भर एक एक दूसरें को देखें बिना
एक साथ खुलते हैं
और एक साथ ही बंद होते है
एक साथ रोते हैं और
एक साथ सोते है हमेशा


Kauva Koyal Mithi Boli Relationship Good Thoughts

कौवा किसी का धन नही चुराता
फिर भी लोगों को वह बुरा लगता है
कोयल किसी को धन नही देती
फिर भी लोगों को पसंद होती है
फ़र्क़ सिर्फ़ मीठी बोली का है
जिससे सब अपने बन जाते है


Pyar Swarth Rishtey Good Relationship Thoughts In Hindi

प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो
रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो
वो रिश्ते कभी नहीं बनते


Aasan Bikhrana Emotional Relationship Thoughts

इतना आसान भी नहीं
इस जीवन का रोल अदा करना
अक्सर इंसान को बिखरना पड़ता हैं
इन रिश्तो को समेटने के लिए


Relationship Thoughts In Hindi

Najdikiya Duri Rishte Relationship Thoughts In Hindi

इतनी नज़दीकिया न बढाओ की
ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये और
इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए


Acche Aur Sachhe Rishte True Relationship Thoughts

अच्छे और सच्चे रिश्ते ना तो खरीदे जा सकते है
न ही उधार लिए जा सकते हैं
इसलिए उन लोगों को जरुर महत्त्व दे
जो आपको महत्त्व देते हैं


Jhukna Fikr Tutna Rishta Relationship Deep Thoughts

थोड़ा झुकने से अगर रिश्ता टूटने से बचता है
तो झुकना ही बेहतर होता है क्योकि
अकड़ सब मे होती है लेकिन झुकता वही है
जिसमे रिश्तों की फिक्र होती है


Kacche Makan Sangmarmar Relationship Deep Thoughts Images

कच्चे मकान देखकर
किसी से रिश्ता ना तोड़ना
क्योंकि मिट्टी की पकड़
मजबूत होती है और
संगमरमर पर तो अक्सर
पैर फिसल जाते है


Rishton Mein Maafi Relationship Thoughts On Sorry

रिश्तों में माफ़ी माँगने से यह साबित नही होता
कि हम ग़लत है और दूसरा सही
माफ़ी का असली अर्थ है
हम रिश्तों को निभाने की क़ाबलियत
उनसे ज़्यादा रखते है


Kaanch Aur Rishta Relationship Interesting Thoughts

काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है
दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है
काँच गलती से टूट जाता है और
रिश्ता गलतफहमीयों से


Relationship Best Thoughts

Yaad Tadap Mukabla Relationship Best Thoughts

किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो
जो तुम्हे याद नही करते..
तड़प कर दिल बोला
रिश्ता निभाने वाले मुक़ाबला नही करते


Friendship Rishtedaari Samman Dil Dimag Relationship

मित्रता एवं रिश्‍तेदारी सम्‍मान की नही
भाव की भूखी होती है
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए
दिमाग से नही


Galti Panna Kitaab Rishta Relationship Thoughts

गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है
जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब कभी ना खो देना


वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं
जो हमें मुफ्त मिलती हैं
मगर इनके बेशकीमती होने का
अहसास तब होता है
जब ये कहीं खो जाती हैं


जन्म से मिले रिश्ते तो प्रकृति की देन है
लेकिन ख़ुद के बनाए रिश्ते आपकी पूँजी है
इन्हें सहज कर रखिए


वो कभी मेरी थकान का कारण
भी पूछा करता था
आज रोने से भी उसे फर्क
नहीं पड़ता


Best Relationship Good Thoughts


टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने
जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं
इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो


हमेशा समझोता करना सीखो क्योकि
थोड़ा सा झुक जाना
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बेहतर है


रिश्तों को बचाइए क्योंकि
आज इंसान इतना अकेला हो गया है की
कोई फोटो लेने वाला भी नहीं
सेल्फी लेनी पड़ती है, जिसे लोग फैशन कहते है


सच्चे नाते की खूबसूरती
एक दुसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है
क्योकि बिना कमी का कोई व्यक्ति तलाश करोगे तो
अकेले रह जाओंगे


रिश्तो में मुश्किलें तब आती है
जब कोई इंसान कुछ पाने के उद्देश्य से रिश्ते बनाता है
ऐसे समय में वे उन लोगो को ढूंडने की कोशिश करते है जो
उन्हें अच्छा महसूस करवा सके लेकिन
असल में रिश्तो को अंत तक ले जाने का एक ही तरीका है
और वह ये है की आप रिश्तो में लेने की बजाये
कुछ देने की कोशिश करे