Relationship Positive Thoughts Images
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोड़ना मत
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर
आग तो बुझा सकता है
सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता हैं
जिंदगी भर एक एक दूसरें को देखें बिना
एक साथ खुलते हैं
और एक साथ ही बंद होते है
एक साथ रोते हैं और
एक साथ सोते है हमेशा
कौवा किसी का धन नही चुराता
फिर भी लोगों को वह बुरा लगता है
कोयल किसी को धन नही देती
फिर भी लोगों को पसंद होती है
फ़र्क़ सिर्फ़ मीठी बोली का है
जिससे सब अपने बन जाते है
प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो
रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो
वो रिश्ते कभी नहीं बनते
इतना आसान भी नहीं
इस जीवन का रोल अदा करना
अक्सर इंसान को बिखरना पड़ता हैं
इन रिश्तो को समेटने के लिए
Relationship Thoughts In Hindi
इतनी नज़दीकिया न बढाओ की
ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये और
इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए
अच्छे और सच्चे रिश्ते ना तो खरीदे जा सकते है
न ही उधार लिए जा सकते हैं
इसलिए उन लोगों को जरुर महत्त्व दे
जो आपको महत्त्व देते हैं
थोड़ा झुकने से अगर रिश्ता टूटने से बचता है
तो झुकना ही बेहतर होता है क्योकि
अकड़ सब मे होती है लेकिन झुकता वही है
जिसमे रिश्तों की फिक्र होती है
कच्चे मकान देखकर
किसी से रिश्ता ना तोड़ना
क्योंकि मिट्टी की पकड़
मजबूत होती है और
संगमरमर पर तो अक्सर
पैर फिसल जाते है
रिश्तों में माफ़ी माँगने से यह साबित नही होता
कि हम ग़लत है और दूसरा सही
माफ़ी का असली अर्थ है
हम रिश्तों को निभाने की क़ाबलियत
उनसे ज़्यादा रखते है
काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है
दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है
काँच गलती से टूट जाता है और
रिश्ता गलतफहमीयों से
Relationship Best Thoughts
किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो
जो तुम्हे याद नही करते..
तड़प कर दिल बोला
रिश्ता निभाने वाले मुक़ाबला नही करते
मित्रता एवं रिश्तेदारी सम्मान की नही
भाव की भूखी होती है
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए
दिमाग से नही
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है
जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब कभी ना खो देना
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं
जो हमें मुफ्त मिलती हैं
मगर इनके बेशकीमती होने का
अहसास तब होता है
जब ये कहीं खो जाती हैं
जन्म से मिले रिश्ते तो प्रकृति की देन है
लेकिन ख़ुद के बनाए रिश्ते आपकी पूँजी है
इन्हें सहज कर रखिए
वो कभी मेरी थकान का कारण
भी पूछा करता था
आज रोने से भी उसे फर्क
नहीं पड़ता
Best Relationship Good Thoughts
टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने
जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं
इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो
हमेशा समझोता करना सीखो क्योकि
थोड़ा सा झुक जाना
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बेहतर है
रिश्तों को बचाइए क्योंकि
आज इंसान इतना अकेला हो गया है की
कोई फोटो लेने वाला भी नहीं
सेल्फी लेनी पड़ती है, जिसे लोग फैशन कहते है
सच्चे नाते की खूबसूरती
एक दुसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है
क्योकि बिना कमी का कोई व्यक्ति तलाश करोगे तो
अकेले रह जाओंगे
रिश्तो में मुश्किलें तब आती है
जब कोई इंसान कुछ पाने के उद्देश्य से रिश्ते बनाता है
ऐसे समय में वे उन लोगो को ढूंडने की कोशिश करते है जो
उन्हें अच्छा महसूस करवा सके लेकिन
असल में रिश्तो को अंत तक ले जाने का एक ही तरीका है
और वह ये है की आप रिश्तो में लेने की बजाये
कुछ देने की कोशिश करे
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box