Thought Of The Day Images In Hindi
बादशाहों को गुलाम बना देती हैं मगर
गुलामों को भी बादशाह बना देती हैं
सोच ब्रांडेड होनी चाहिए
कपड़े नहीं
अपनी किस्मत को दोष मत दो
इंसान के रूप में जन्म मिला
यह किस्मत नहीं तो क्या है
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
औकात पैसों से नहीं बल्कि सोच से बनती है
वक्त का काम तो गुजरना है
बुरा हो तो सब्र करो
अच्छा हो तो शुक्र करो
जीवन को ऊँचे से ऊँचा लक्ष्य दीजिए
मन को सार्थक काम से भर दीजिए
मन में कचरे के लिए जगह बचेगी ही नहीं
जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो
बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं
इस दुनिया में वही इंसान सबसे मजबूत हैं
जिसका दिल भी टुटा, ख्वाब भी टूटे
सपने भी टुटे और तो और कमबख्त अपने भी रुठे
फिर भी ये कहे कि मैं ठीक हूँ
अपनापन, परवाह, आदर और
थोड़ा समय यह वह दौलत है
जो अपने हमसे चाहते हैं
Positive Thinking Thoughts Images In Hindi
दूसरा मौका सिर्फ
कहानियां देती हैं
जिंदगी नहीं
जो आप अपने लिये नही करना चाहते
वो आप दूसरो के लिये भी मत कीजिये
जिसका रब है
उसका सब है
जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो
जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो
आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती
बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है
जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए
खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए
अगर आप अपने दुःख दूसरों से शेयर नहीं करते है
तो समझ जाएं आपने जीवन जीना सीख लिया है
क्योंकि समझदार लोग ये जल्दी समझ जाते है कि
दूसरों को अपना दुःख बताने से कोई फायदा नहीं है
अपना दुःख खुद को ही सहना पड़ता है
कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता
खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है
जीवन है आगे बढ़ते रहने की लगन है
आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं
वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है
Best Hindi Motivational Thoughts Images
जो चीज आप को चैलेंज करती हैं
वही चीज आपको बदलती है
मेरा यकीन करिए
उम्मीद खोना हाथ-पांव खोने से
कहीं अधिक बुरा है
जिन्दगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो तो
संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है
धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है
माली चाहे किसी पेड़ को
कितने भी पानी से सीचे
फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे
किसी को मनाने से पहले
ये जरूर जान लेना की
वो तुमसे नाराज़ है या परेशान
हर धर्म मोहब्बत सिखाता है और
मोहब्बत का तो कोई धर्म नही होता
आपका भविष्य उससे बनता है
जो आप आज करते हैं कल नहीं
आंधियां पूरी हसरत से सर अपना पटकती रह गई
पर बच गए वो पेड़ जिनमें झुकने का हुनर था
जितनी संभव हो उतनी गलतियाँ करें
केवल एक ही बात याद रखें
फिर से वही गलती न करें
Best Hindi Thoughts On Life With Images
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है
कि आज अच्छा करो
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा
बनने से बेहतर है, सही दिशा में अकेले चले
गल्ती करना बुरा नही
गल्ती से सिख न लेना बूरा है
आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तो को चुने
जब तुम पैदा हुए तो, तुम रोए थे और
पूरी दुनिया ने जशन मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और
तुम जशन मनाओ
उस इंसान से हमेशा दूरी बनाए रखें
जिस इंसान को खुद की गलती
नज़र ही ना आती हो
भावनाओं में बहकर किसी के सामने
अपनी कमजोरियाँ को बता देना
सबसे बड़ी मुर्खता है
सदा उनके कर्जदार रहिये
जो आपके लिए खुद का वक़्त नहीं देखता
और सदा ही उनके वफादार रहिये
जो व्यस्त होने के बावजूद
आपके लिए वक़्त निकालते है
दो बातें अपने अंदर पैदा कर लो
एक तो चुप रहना और दूसरा माफ करना
क्योंकि चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं
और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं
अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को झेलना पड़ता है
मानव जीवन में तीन चीजे महत्वपूर्ण है
पहली दयालु बने रहना
दूसरी दयालु बने रहना और
तीसरी दयालु बने रहना
True Thoughts Images In Hindi
दुसरे के प्रति वह सबकुछ जो हमें परेशान करता है
वह हमें अपने आप को समझने के लिये आगे भी बढाता है
खुशियों को बाटते समय दोगुना बाटिये
और चिंता को बाटते समय
आधे से भी आधा बाटिये
विचारो की खूबसूरती कही से भी मिले चुरा लो
क्योंकि चेहरे की खूबसूरती तो
उमर के साथ बदल जाती है मगर
विचारों की खूबसूरती हमेशा दिलो मे अमर रहती है
क्षमा करने से निश्चित है
आपका भूतकाल तो नही बदलेगा
लेकिन भविष्य जरुर बदल सकता है
महामारी के इस काल में
इन नन्हे जीवों के लिए दाना-पानी रखना न भूलें
इनके लिए कोई फ्री राशन नहीं आता
अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य की बात हैं
लेकिन उन्हें संभाल कर रखना वो हमारे हुनर की बात हैं
जब आप दुसरे के प्रति क्रोध को पकड़कर रखते हो तो
आप उस इंसान की उस परिस्थिति से जुड़े हुए होते हो जो
भावनात्मक रूप से स्टील से भी मजबूत है
इससे आज़ाद होने का एक ही रास्ता है
क्षमा करना और मुक्त रहना
लोग बुराई करे और आप दुखी हो जाए
लोग तारीफ़ करे और आप सुखी हो जाए
समझो आपके सुख दुःख का स्विच लोगों के हाथ में है
कोशिश करे ये स्विच आपके हाथ में हो
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है वरना
या तो खुद रोओगे
या वो आपको रुलायेगा
मत बन बड़ा आदमी, छोटेपन का मज़ा अनूठा होता है
समंदर में मिलने से पहले ही नदी का पानी मीठा होता है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box