Stay Positive Life Quotes Images

Stay Positive Life Quotes Images

ज़िन्दगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी
इन लबो पर मुस्कान है क्योकि
जीना जब हर हाल में है तो
मुस्कुरा के जीने में क्या नुकसान है


Good Quotes About Life
Good Quotes About Life

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दुसरो को रहने दो


Stay Positive Life Quotes
Stay Positive Life Quotes

ज़िन्दगी उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है
ज़िन्दगी उसी की होती है
जो सब खो कर भी मुस्कुराना जानता है


Best Quotes Images About Life

थक कर बैठा हूँ, हार कर नही
सिर्फ बाजी हाथ से निकली है
ज़िन्दगी नही


Best Quotes About Life

Best Quotes About Life
Best Quotes About Life

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से


Famous Positive Quotes About Life

ज़िन्दगी भी तवायक की तरह होती है
कभी मजबूरी में नाचती है
कभी मशहूरी में


Life Changing Hindi Quotes

तेरे गिरने में तेरी हार नही
तू इंसान है, अवतार नही
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्योकि जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नही


Life Quotes In Hindi

Life Quotes In Hindi

ज़िन्दगी की राहो में
ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो
वो ही बेहतर होता है


Motivational Positive Quotes About Life

ये जीवन है साहब
उलझेंगे नही तो
सुलझेंगे कैसे और
बिखरेंगे नही तो
निखरेंगे कैसे


Life Positive Quotes Hindi

कुछ इस तरह, मैने ज़िन्दगी को आसान कर लिया
किसी से माफी मांग ली, और किसी को माफ कर दिया


Life Positive Quotes In Hindi

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देके जाती है


Beautiful Quotes On Life

Beautiful Quotes On Life

फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िन्दगी
मुस्कुराते हुए सब गम भूल जाना है ज़िन्दगी
जीत का जशन तो हर कोई मना लेता है
हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िन्दगी


My Life Quotes

इतना क्यों सिखाये जा रही है ज़िन्दगी
हमे कौन सी सदिया गुज़ारनी है यहाँ


Happy Life Quotes

क्या खूब कहा है किसी ने
नादान इंसान ही ज़िन्दगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो
हमेशा उलझा हुआ रहता है


Inspirational Quotes About Life
Inspirational Quotes About Life

ज़िन्दगी आसान नही होती
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से
कुछ नजरंदाज से


Positive Quotes On Life

Unique Positive Quotes On Life

ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हँसती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते है
ज़िन्दगी उनके आगे सर झुकाती है


Unique Positive Quotes Images On Life

ये खूबसूरत ज़िन्दगी तुम्हारी है
इसका कंट्रोल किसी को मत देना
चाहे लोग तुम्हें बेशक गम दे
मगर तुम हमेशा हस्ते रहना


Hindi Quotes On Life

क्यो डरे की ज़िन्दगी में क्या होगा
हर वक़्त क्यो सोचे कि बुरा होगा
बढ़ते रहे बस अपनी मंजिलो की ओर
कुछ न भी मिला तो क्या, तजुर्बा तो होगा


Saying About Life

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव-गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पाँव-पाँव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तज़ुर्बा हुआ
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली


Hindi Life Quotes

ज़िन्दगी में जब आये खुशियां
तो उसे चखना तुम मिठाई की तरह
मुमकिन है गम भी आएंगे यहाँ
तो उसे भी तुम क़बूल करना दवाई की तरह