Sad Love Quotes Images In Hindi
बचपन में दांत टूटते थे और
जवानी में दिल
आज कल इश्क़ की यह कहानी है
वो मिल गए तो बातें लंबी ना
मिले तो राते लंबी
मोहब्बत भी उधार की तरह है
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते है
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था
हो सके तो अब कोई सौदा न करना
पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मै
Sad Love Breakup Status Quotes In Hindi
वो बचपन ही अच्छे थे साहब
खिलौने टूटा करते थे दिल नही
सुना है मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले
हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया
एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर है कल की तरह
समझदार तो तुम बहुत थे मगर
मुझे ना समझ सके
देखी है दरार आज मैंने आइने मे
पता नहीं शीशा टूटा था या मै
मेरे दुःख तो मेरे रब को पता है
तुमने तो सिर्फ मेरी हंसी देखी है
दर्द तो तब होता है जब हमें
किसी से प्यार हो
और
उनके दिल में कोई और हो
किसी को चाह कर भी ना पाना दर्द देता है
मगर किसी को पाकर खो देना ज़िन्दगी तबाह कर देता है
Heart Touching Painful Love Quotes In Hindi
जब से वो मशहूर हो गए है हमसे कुछ दूर हो गए है
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वालो से ही होती है
खैर कुछ तो किया उसने
चलो तबाह ही सही
मै हमेशा डरता था उसे खोने से
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर
तेरे बाद न आएगी इस ज़िन्दगी मे अब कोई और
एक मौत है जिसकी हम क़सम नही दे सकते
दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नही
मुझे कहाँ से आएगा लोगो का दिल जीतना
मै तो अपना भी हार बैठा हूँ
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो मे
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं
Hindi Sad Two Line For Love
नही मिला कोई तुम्हारे जैसा आज तक
पर ये सितम अलग है की मिली तुम भी नही
बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो
मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही
पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की
मै तुझसे नहीं तुम्हारे वक़्त से नाराज़ हूँ
जो तुझे कभी मेरे लिए ना मिला
इस्तेमाल करना है तो बता दो यूँ
मोहब्बत की कसम ना दिया करो
जिनके दिल बहुत अच्छे होते है
अक्सर उनकी किस्मत ख़राब होती है
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती है
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हे दिल से चाहा हो
मत कर हिसाब मेरे प्यार का
कही बाद मे तू खुद ही
कर्ज़दार न निकले
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box