Sad & Emotional Thoughts Images Hindi

Sad & Emotional Thoughts Images Hindi

उदास रातें, तन्हाई, अंधेरा, यादो की बैचेनी
मुझे हर रोज.. यह सब सौंप कर
सूरज डूब जाता है


Sad Thoughts In Hindi

आज आईने के सामने खड़े हो कर
खुद से माफ़ी मांग ली मैंने
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है
दूसरों को खुश करने में


Emotional Thoughts Images Hindi

यह इस जमीन की फितरत है
हर चीज सोख लेती है
वरना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओं का भी
एक अलग ही समुद्र होता


Hindi Sad Mood Thoughts

Hindi Sad Mood Thoughts

लोग यहाँ.. एक दूसरे को समझते कम परखते ज़यादा है


Best Hindi Sad Emotional Thoughts

ज़िन्दगी में किसी की ख़ुशी ख़राब ना करें
क्या पता ये उसकी आखिरी ख़ुशी हो


Best Hindi Sad Thoughts

सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए
पर यह कोई नहीं सोचता की
आज दिल जिसका दुखाया वो सोया होगा की नहीं


Sad Thoughts Of The Day

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने


Very Sad Thoughts In Hindi

इतने जख्म दे कर मत पूछा करो
दर्द की शिद्दत यारो,
दर्द तो सिर्फ दर्द होता है
इसमें थोड़ा क्या और ज्यादा क्या


Hindi Sad Thoughts Status

हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते है साहब
कोई वक़्त पर लौटाता नही है इसलिए घाटे मे है


Hindi Sad Thoughts

मेरी हर आह के बदले वाह मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं


Emotional Thoughts In Hindi


जब नाराजगी किसी बहुत खास से होती है
तो इंसान चिल्लाता नहीं रो देता है


Feeling Sad Thoughts

कहते है कि वक्त सारे घाव भर देता है पर
सच तो यही है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है


जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई


Feeling Sad Thoughts Hindi

आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों
अगर दूसरे पोछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे


तन्हाइयों में जो लोग रोज जीते हैं
वो कभी किसी को अकेला नहीं छोड़ते


कौन समझ पाया आज तक हमें
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं


Sad & Emotional Thoughts With Images In Hindi

चेहरा देखकर इंसान को पहचानने की कला थी मुझमें
तकलीफ तो तब हुई हर इंसान के पास कई चेहरे देखे


जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते


लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं


जो आपकी ख़ामोशी से आपकी
तकलीफ का अंदाजा न कर सके,
उसके सामने तकलीफ का जुबान से
इजहार करना सिर्फ लफ्जों को जाया करना है


Feeling Sad Thoughts Hindi


जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं होता


Some Hindi Sad Thoughts

अपने ही लोग लूट लेते है, वरना
गैरों को क्या मालूम कि दिल
की दीवार कहाँ से कमजोर है


मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना


Hindi Sad Deep Thoughts

लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं
मैं बरसो से खामोश हूँ और
बरसो से बेखबर


बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है


मनुष्य सबकुछ भूल सकता है
सिर्फ़ उन पलों के जब उसे अपनों की
ज़रूरत थी और वे साथ नहीं थे


Hindi Sad Thoughts

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना
लेकिन यह कोई नहीं जनता की
वह कितनी
गहराई तक गया होगा


Hindi Sad Thoughts Status


कभी किसी का दिल नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि
दिल टूटने पर इंसान टूट जाता है या
दिल पत्थर हो जाता है


कसूर किसी का भी हो मगर,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है


Very Sad Thought

डूबे हुए को हमने बैठाया था
अपनी नांव में यारों और
फिर नाँव का बोझ कहकर
हमें ही उतार दिया


जिंदगी का एक सच ये भी है हम हमेशा खुश रह सकते है
इसकी एक ही वहज हैं की किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखनी चहिये क्योंकि
उम्मीदे हमेशा दर्द देती है


मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है


Sad Thoughts For DP

एक सुबह थी जब हम हंसकर उठा करते थे
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है