Romantic Love Shayari In Hindi
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ..
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ..
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है..
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ..
भंवर से निकलकर किनारा मिला है!
जीने को फिर से एक सहारा मिला है!
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है!
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं..
दिलों के खेल में खुद-गर्जियाँ नहीं चलतीं..
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मन-मर्जियाँ नहीं चलतीं..
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा..
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे!
मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे!
आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,
हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे!
तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा कि इंतज़ार क्या होता है..
अगर यूँही मिल जाता बिना तड़पे कोई किसी को,
तो कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है..
कभी संभले तो कभी बिखर गए हम;
अब तो खुद में ही सिमट गए हम;
यूँ तो जमाना खरीद नहीं सकता हमें,
मगर प्यार के दो लफ़्ज़ों से बिक गए हम;
Love Shayari Image In Hindi
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की..
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की..
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है..
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की..
तेरा इंतेज़ार मुझे हर पल रहता है..
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है..
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है..
तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता है..
हज़ारों महफ़िल है, लाखों मेले हैं..
पर जहाँ तुम नहीं,
समझ लेना हम अकेले हैं..!
आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो..
जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो..
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो..!
भीगी हुयी आँखों का ये मंजर न मिलेगा..
घर छोड़ कर मत जाओ कहीं घर न मिलेगा..
आंसू हैं ये इन्हें ओस का कतरा न समझना,
कहीं ऐसा तुम्हें चाहत का समन्दर न मिलेगा..!
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है..
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही..
तुम बसे हो मेरी निगाहो मे,
आँखो से तेरी सूरत हटती नही..
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो!
कल में आज ऐसी बात हो न हो!
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो!
Urdu Shayari Love Image
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है...
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है...
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है...
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे!
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे!
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे!
यादों की धुंध में आपकी परछाई सी लगती है..
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है..
आप करीब है तो अपनापन है,
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है..
सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर..
आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर..
लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मोहब्बत,
चाहे कर दो इनकार यूँ ही अनजान होकर..!
क़ाफी अच्छा लगता है,
जब भी तू हँसती है..
क्योंकि तेरी हँसी में,
मेरी जान बसती है..
अगर मैं हद से गुज़र गयी तो मुझे माफ़ करना..
तेरे दिल में उतार गयी तो मुझे माफ़ करना..
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की खातिर,
पल भर जो ठहर गयी तो मुझे माफ़ करना..
अपनी सांसो मे महकता पाया है आपको..
क्यू ना करे शिद्दत से याद आपको..
जब हमारे प्यार के लिए ही,
खुदा ने बनाया है आपको..
फिज़ाओ का मौसम जाने के बाद बहारो का मौसम आया...
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया...
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया...
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया...
मोहब्बत एक अहसासों की,
पावन सी कहानी है..
कभी कबिरा दीवाना था।
कभी मीरा दीवानी है..
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो..
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो..
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो..
Urdu Shayari About Love
छुपा लूँ इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे..
हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क़ में,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा...
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा...
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा...
मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया..
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया..
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ;
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया..
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता..
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता..
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता..
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है..?
जो नहीं मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है..?
कितने खड़े है राहों पे,
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है..?
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फो को फैलाओ किसी दिन..
क्यों रोज़ सिर्फ़ गरजते हो,
बरस जाओ किसी दिन।
खुश्बू की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझ पर बिखर जाओ किसी दिन..
Urdu Shayari Status
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करू..
निगाहें मिलकर वफ़ा के वादे करू..
थाम कर तेरा हाथ बैठ जाऊं तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करू..!
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है..
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है..
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है..
कुछ सोचूँ तो तेरा ख़याल आ जाता है..
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है..
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे, प्यार आ जाता है...
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी..
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी..
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी..!
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया..
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा..!
सुर्ख आँखो से जब वो देखते है!
हम घबराकर आँखे झुका लेते है!
क्यू मिलाए उन आँखो से आखे,
सुना है वो आखो से अपना बना लेते है..
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको!
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको!
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको!
आपके ख्यालो का ख़याल रखना अच्छा लगता है..
हमें पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है..
आप ही चाहत हो, आप ही ख्वाहिश हमारी,
इसलिए हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है;
Best Love Shayari Image
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है..
हजार रातों में वो एक रात होती है..
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है!
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा!
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा!
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा!
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा!
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे..
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे..
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे!
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है..
ना चाहते हुए भी प्यार होता है..
क्यू देखते है हम वो सपने..?
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है..
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो!
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो..!
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है!
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है!
ना जाने क्या कशिश है चाहत में,
कोई अंजान भी हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है!
कुछ नशा तो आपकी बात का है..
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है..
हमे आप यूही शराबी ना कहिए,
यह दिल पर असर तो
आपसे मुलाक़ात का है...
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा!
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा!
करीब इतना रहो की रिश्तों में प्यार रहें!
दूर भी इतना रहो की आने का इंतेजार रहें!
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियाँ इतनी,
की टूट जायें उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें!
उनकी दुआओं से हमे वो सहारा मिला..
जो मिलता नही किसी को वो किनारा मिला..
किन लफ़्ज़ों मे हम बयान करे उनकी अहमियत,
जाने कितनो की भीड़ मे कोई इतना प्यारा मिला...
प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं!
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं!
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है,
और हर किसी को ऐसी किस्मत मिलती नहीं!
बहुत खूबसूरत उनका हर अंदाज़ है..
हक़ीक़त है या ख्वाब है..
खुशनसीबों के पास रहते हैं वो,
मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है..
कच्ची दीवार हूँ ठोकर ना लगाना मुझे..
अपनी नज़रों में बसा कर ना गिराना मुझे..
तुमको आँखों में तसव्वुर की तरह रखता हूँ,
दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझे..
प्यार दिल में जगा बैठे जो होगा देखा जायेगा..
तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा..
हमें मालूम था दुनिया हमें बदनाम कर देगी,
लो अब पर्दा हटा बैठे जो होगा देखा जायेगा..!
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी..
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी..
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी..
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है!
रात होती है तो आँखों में उतर आता है!
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है!
आपसे यह दूरी हमसे सही नहीं जाती।
जुदा होके आपसे हमसे रहा नहीं जाता..
अब तोह वापस लौट आईये हमारे पास,
दिल का हाल अब लफ़्ज़ों में कहा नहीं जाता..
पास होकर भी दूरिया महसूस कर रहा हूँ..
मे तो सह लूँगा दर्द-ए-ज़ख़्म पर तेरी फिकर कर रहा हूँ..
तुम मेरे इतने करीब आ गई हो की कैसे बताऊं,
तुम्हारी खामोशियो से मै पल-पल मर रहा हूँ..
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box