Romantic Baarish Shayari Images
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुमतुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुमतुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुमतुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गयाखत्म सभी का इंतज़ार हो गयाबारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह सेलगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया
ज़रा ठहरो बारिश थम जायेतो फिर चले जानाकिसी का तुझ को छू लेनामुझे अच्छा नहीं लगता
न कोई छत्रछाया हैन कोई मोह माया हैबारिश से ज्यादा तो मुझकोतेरी यादों ने भिगाया है
ये मौसम भी कितना प्यारा हैकरती ये हवाएं कुछ इशारा हैजरा समझो इनके जज्बातों कोये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है
बारिश शायरी
ऐ बारिश जरा थम के बरसजब वो आ जाये तो जम के बरसपहले न बरस के वो आ न सकेफिर इतना बरस के वो जा न सके
खिल उठे ये पेड़ और पौधेछाई चारों ओर हरियाली हैसावन में पड़ती इस बारिश कीअदा ही बहुत निराली है
बारिश में भीगे हम बारिश में भीगे तुमइस बारिश में भीगे लबो को मिल जाने दोआज रहे न जाये कोई ख्वाइश अधूरीआज हर चाहत पूरी हो जाने दो
अब बारिश में तेरे संग नहाना हैसपना ये मेरा कितना सुहाना हैबारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पेउन्हें अपने होठो से उठाना है
अगर मेरी चाहतों के मुताबिकजमाने की हर बात होतीतो बस मैं होता तुम होतीऔर सारी रात बरसात होती
Barish Shayari Sad
खुश नसीब होते हैं बादलजो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैंऔर एक बदनसीब हम हैंजो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं
आज भीगी है पलके किसी की याद मेंआकाश भी सिमट गया हैं अपने आप मेंओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन परमानो चाँद भी रोया हो उनकी याद में
आज हल्की हल्की बारिश हैआज सरद हवा का रक्स भी हैआज फूल भी निखरे निखरे हैंआज उनमे तुम्हारा अक्स भी है
एक तो ये रात उफ़ ये बरसातइक तो साथ नही तेरा उफ़ ये दर्द बेहिसाबकितनी अजीब सी है बातमेरे ही बस में नही मेरे ये हालात
इन बादलों का मिज़ाज भीमेरे महबूब जैसा हैकभी टूट के बरसता हैकभी बेरुखी से गुजर जाता है
Barish Sad Shayari
बरस जाये यहाँ भी कुछ नूर की बारिशेंके ईमान के शीशों पे बड़ी गर्द जमी हैउस तस्वीर को भी कर दे ताज़ाजिनकी याद हमारे दिल में धुंधली सी पड़ी है
मोहब्बत तो वो बारिश हैजिसे छूने की चाहत मेंहथेलियां तो गीली हो जाती है परहाथ खाली ही रह जाते है
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसेबारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू जाती हैतो दिल में आग लग जाती है
परदेस में क्या महसूस करेंबारिश का मज़ा मिट्टी की महक़जब गाँव में अपने होती हैबरसात से खुशबू आती है
Barish Shayari Romantic
कुछ नशा तेरी बात का हैकुछ नशा धीमी बरसात का हैहमे तुम यूँही पागल मत समझोयह दिल पर असर पहली मुलाकात का है
Barish Yaad Shayari In Hindi
बारिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता हैकिसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैफिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैंयह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है
रिमझिम बरस पड़े होतुम तो फुहार बनकेआया है अब तो मौसमकैसा खुमार बनकेमेरे दिल में यूँहीं रहनातुम प्यार प्यार बनके
कभी जी भर के बरसनाकभी बूंद बूंद के लिए तरसानाए बारिश तेरी आदतेंमेरे यार जैसी हैं
तेरे प्रेम की बारिश होमैं जलमग्न हो जाऊंतुम घटा बन चली आओमैं बादल बन जाऊं
Barish Shayari 2 Line
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने कोकितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को
खुद भी रोता है मुझे भी रुला देता हैये बारिश का मौसम उसकी याद दिला देता है
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं क्या मोड़ आया है कहानी मेवो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में
बादल जब गरजते हैं दिल की धड़कन बढ़ जाती हैदिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है
ख़ुद को इतना भी न बचाया करबारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर
अजब लुत्फ़ का मंज़र देखता रहता हूँ बारिश मेंबदन जलता है और मैं भीगता रहता हूँ बारिश में
पहली बारिश शायरी
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पायेंगेवो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम देख तो पायेंगे
अबके बारिश में तो ये कारएज़ियाँ होना ही थाअपनी कच्ची बस्तियों को बेनिशाँ होना ही था
बरस रही थी बारिश बाहरऔर वो भीग रहा था मुझमें
कल रात मैंने सारे ग़म आसमान को सुना दिएआज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है
तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बादकाले सियाह बादलो ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे
यही एक फर्क है तेरे और मेरे शहर की बारिश मेंतेरे यहाँ जाम लगता है मेरे यहाँ जाम लगते हैं
बारिश और मोहब्बत दोनो ही यादगार होते हैंबारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आँखें
टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख करवो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए
Shayari On Barish
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकरइस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी
इस दफा तो बरिसें रूकती ही नहीं फ़राज़हमने क्या आँसू पिए के सारे मौसम रो पड़े
बारिश में चलने से एक बात याद आती हैफिसलने के डर से वो मेरा हाथ थाम लेता था
ये बारिशें भी कम जालिम नहीं यादों की बौछार तुम्हारीऔर इंतज़ार में जज़्बात मेरे सीलन खाते हैं
पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हमसेलो अब गिन लो बारिश की ये बूँदें
Baarish Love Shayari
मैं तेरे हिज्र की बरसात में कब तक भीगूँऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती हैं
उनके मिलन से महक उठी थी फ़िज़ाएँसौंधी खुशबू ना बारिश की थी ना मिट्टी की
इस भीगे भीगे मौसम में थी आस तुम्हारे आने कीतुमको अगर फुर्सत ही नहीं तो आग लगे बरसातों को
रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगेबरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ मैं
पहले बारिश होती थी तो याद आते थेअब जब याद आते हो तो बारिश होती है
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी औरहम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं
Best Rain Lover Quotes And Status
वो मेरे रुबारु आया भी तो बरसात के मौसम मेंमेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकलवरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता हैजाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की
बारिश की तरह तुझ पे बरसती रहे खुशियांहर बूँद तेरे दिल से हर एक गम को मिटा दे
कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे मोसिनतन्हा तो मेरी ऑंखें हर रोज़ बरसाती हैं
तेरे ख्यालों में चलते चलते कहीं फिसल न जाऊं मैंअपनी यादों को रोक ले के शहर में बारिश का मौसम है
Best Barish Shayari
बारिशें कुछ इस तरह से होती रहीं मुझ पेख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें रोतीं रहीं
बारिशों से अदबएमोहब्बत सीखो फ़राज़अगर ये रूठ भी जाएँ तो बरसती बहुत हैं
कहीं फिसल न जाओ जरा संभल के चलनामौसम बारिस का भी है और मोहब्बत का भी
पीने से कर चुका था मैं तौबा यारोबादलों का रंग देखकर नियत बदल गई
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरहशायद बादलो का भी दिल किसी ने तोड़ा होगा
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box