Meaningful Hindi Thoughts Images

Meaningful Hindi Thoughts

एक बार अकबर ने बीरबल से
कुछ ऐसा लिखने को कहा
जिसे खुशी में पढ़ो तो गम हो और
गम में पढ़ो तो खुशी हो
तब बीरबल ने लिखा
❝ ये वक्त भी गुजर जायेगा ❞


Hindi Patience Thoughts Images

धैर्य की अपनी सीमायें है
अगर जायदा हो जाये तो
कायरता कहलाता है


Short Meaningful Hindi Thoughts Images

कुछ चीजें कमज़ोर की हिफाज़त में महफूज़ रहती है
जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के


Short Meaningful Hindi Thoughts

क्रोध में हो तो जवाब ना दो
बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों और
दुखी मन हो तो कोई फैसला ना करों


Small Line On Meaningful Thoughts

यदि आपके मन में संतोष नहीं है तो
दुनिया की कोई भी चीज
आपको खुश नहीं कर सकती है


Hindi Thoughts Images For You

Meaningful Hindi Thoughts Images
Thoughts On Diamond

कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा कि
पत्थर जमा करते करते तुमने हिरा गवा दिया


Hindi Thoughts Images For You

वक्त बड़ा अज़ीब होता है
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है
और न चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है


Hindi Thoughts Images For Whatsapp

वक्त वो है जो सिखा देता है इंसान को
फलसफा जिंदगी का
फिर तो नसीब क्या लकीर क्या
और तकदीर क्या


Hindi Thoughts

किसी को गम देने में
आपको ख़ुशी तो मिल सकती है
लेकिन किसी को ख़ुशी देने में
आपको कभी गम नहीं होंगा


Childhood Hindi Thoughts Images For Facebook

अलमारी से निकले बचपन के खिलौने
मुझे उदास देखकर बोले
तुम्हे ही शौक था बड़े होने का