True Love Quotes Images In Hindi
आज़ादी के दिन भी मुझे
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना
ख्वाब में जो मुलाकात हो जाए तुमसे
मेरी सुबह मुस्कुराने लगती है
ये जो तेरे बगैर खालीपन लगता है ना
प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है
बहुत दिनों बाद उसे देखा
दिल नहीं भरा पर आँखें भर आई
हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर
याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती है
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी
हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह
हम से भी ज़्यादा करता है
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है
Hindi Love Quotes Images For Lovers
वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल
काश हमसे पूछने से पहले उन्होंने
अपने दिल में झाँक लिया होता
मैं तेरे इतने क़रीब आना चाहता था कि
जब भी तेरी आखों से आँसू गिरे तो
मेरे कंधे पर गिरे
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मै
खूबसूरती तुम्हारी
सुंदरता का झरना भी तुम हो
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो
I Love You Hindi Love Quotes
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते है हम
सबसे उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ
तेरे पास नही तेरे साथ हूँ
बस जीने के लिए इतना ही काफी है
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती
मोहब्बत का शौक यहां किसे था
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई
Hindi Romantic Love Status
हमेशा उस इंसान के करीब रहो
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन
उस इंसान के और भी करीब रहो
जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही
और सोने से पहले याद करता है
तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा
नन्हा सा दिल भले ही हो
पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए
I Love You Quotes In Hindi
एक लड़की इस तरह मेरे दिल में उतर गई
जैसे वह जानती थी मेरे दिल के रास्ते
ऑंखें ही कह देती है सब दिल से अगर तुम सुन पाओ तो
प्यार कुछ ऐसा नही है जिसे आप ढूंढ लेते है
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box