Good Morning Positive Quotes Images Hindi
खूबसूरत होना अच्छा नही
अच्छा होना खूबसूरत है
हमेशा मुस्कराते रहिए
कभी अपने लिए
कभी अपनो के लिए
कोशिश करो कोई आपसे न रूठे
ज़िन्दगी में अपनो का साथ न छुटे
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ
उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे
ना किसी के अभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
ज़िन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो
Good Morning Message In Hindi
जब-जब जो-जो होना है
तब-तब सो-सो होना है
तो किस बात का रोना है
तो किस बात का रोना है
जिसकी मस्ती ज़िंदा है
उसकी हस्ती ज़िंदा है
वरना यह समझलो
ज़बरदस्ती ज़िंदा है
छोटी सी ज़िंदगी है
हस के जियो
भुला के गम सारे
दिल से जियो
अपने लिए न सही
अपनो के लिए जियो
Good Morning Suvichar
खुद को जला दे तभी रोशनी मिलेगी तुझे
वरना क्या पता इन अंधेरो में रक्खा क्या है ?
तू हंसे तो दुनिया हंसे
वरना अकेले मुस्कुराने में रक्खा क्या है ?
बनना है तो सूरज बन कोई और
सितारा बनने में रक्खा क्या है
छू ले आसमाँ, जमीं की तलाश न कर
जी ले ज़िन्दगी, खुशी की तलाश न कर
तक़दीर बदल जाएगी, खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सिख ले, वजह की तलाश न कर
हँसना और हँसाना क़ोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या न करे
लेकिन
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box