God Quotes Images

Khuda Juda Gumsuda God Quotes

पत्थर में खुदा है पत्थर खुदा नहीं
खुदा दिल में है कोई गुमशुदा नहीं
गौर कर इस वीराने में ढूंढने वाले तू ही जुदा है
इससे ये तुझसे जुदा नहीं


Gunaah Ibadat Allah God Quotes

सिर्फ इबादत खानों में ही क्यों ढूंढ़ते हो अल्लाह को
वो तो वहाँ भी मौजूद है, जहाँ तुम गुनाह करते हो


Neki Umeed Acchai Rab Hindi God Quotes

नेकी करते वक्त बदले में कोई उम्मीद मत रखो
क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं रब देगा


क्या मालूम वो कब कहाँ से आ जाये
हमने हर चौखट पे इबादत रख दी हैं


Paramatma Nazar Andaz God Quotes Short

यदि आपको लगता है कि
परमात्मा नजरअंदाज कर रहे है
तो यकीन मानना आप उनकी नजर में हो


Maafi Khuda Gunah Shayari

थोड़ी सी माफी उधार दे दे
ऐ खुदा जानता हूँ
कोशिश चाहे कितनी भी कर लू
मगर गुनाह मुझसे होते रहेंगे


Thanks To God Quotes

Ay Maalik Thanks To God Quotes

ऐ मालिक तेरा दर हो
मेरा सर हो
यह तमाशा उम्र भर हो


Thanks For God Quotes

मुझ में जो कुछ अच्छा है सब उसका है
मेरा जितना चर्चा है सब उसका है
मेरी आँखें उसके नूर से रौशन हैं
मैंने जो कुछ देखा है सब उसका है


Thali Roti Par Vichar

मेरी हैसियत से ज्यादा
मेरी थाली में तूने परोसा है
तू लाख मुश्किले भी दे दे मालिक
मुझे तुझपे भरोसा है


वो जो तेरे फकीर होते हैं, आदमी बेनजीर होते हैं
तेरी महफ़िल में बैठने वाले, कितने रोशन जमीर होते हैं


Masti Samandar Manzar God Quotes

उसकी मस्ती ने मुझको जीना सीखा दिया
एक बून्द में ही पूरा समन्दर दिखा दिया
मैं टटोल रहा था, जिसे देर-ओ-हरम में
बन्द आँख से उसने सारा मंजर दिखा दिया


God Quotes About Trust

Ishwar Karam Vishvas God Quotes About Trust

कर्म में विश्वास करना
खुद पर विश्वास करना और
खुद पर विश्वास करना
ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं


Ishwar Khush Dukh Insaan Trust On God

ईश्वर तब बहुत खुश होता है
जब वह देखता है कि दुःखों के बावजूद
इंसान उस पर विश्वास रख रहा है


Ishwar Vishwash Trust Quotes

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं
जब आपको खुद पर विश्वास हो क्योकि
ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं


Ishwar God Quotes

विश्वास के साथ बुनना शुरू करो और ईश्वर धागा ढूंढ देगा


Shraddha Aatmavishwas Quotes On God

श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और
आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास


Ishwar Vishwash Quotes On God

जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं


God Quotes About Love


Paramatma Ka Duar God Quotes About Love Bikhmange

परमात्मा के द्वार पर प्रेमी की तरह जाओ
भिखमंगे की तरह नहीं


Prakriti Ishwar Prem God Quotes About Love

प्राकृति से प्रेम करना
ईश्वर से प्रेम करने के बराबर होता हैं
यही ईश्वर का सच्चा रूप हैं



Bhagwan Prem Love Is God Quotes
सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं लेकिन
महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं


ईश्वर हम मे से हर एक को ऐसे प्यार करता है
जैसे केवल हमारा ही अस्तित्व हो


Sacha Pyar Aur Ishwar Khwaish Quotes

सच्चा प्यार और ईश्वर एक तरह होते हैं
मिल जाने पर और कोई ख्वाहिश नही रहती हैं


God Quotes About Life


हर घटना, चाहे वह छोटी हो या बड़ी
एक शिक्षाप्रद कहानी की तरह है
जिसके द्वारा ईश्वर हमसे बात करता है
उस सन्देश को समझना, जीवन की कला है


Satye Ke Marg Ishwar Quotes

जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता हैं
उसका सफ़र ईश्वर के पास आके ही समाप्त होता हैं


कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है
लेकिन फल ईश्वर देते हैं
इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए
क्योकि मनुष्य के जीवन में
उसके कर्मो का फल ही घटित होता हैं


ईश्वर पर अनमोल विचार


ईश्वर का सन्देश
सोने से पहले तुम सबको
माफ़ कर दिया करो और
तुम्हारे जागने से पहले
मैं तुम्हें माफ़ कर दूँगा


समन्दरों के सफर में हवा चलाता है
जहाज खुद नहीं चलते खुदा चलाता है
तुझे खबर नहीं मेले में घूमने वाले
तेरी दुकान कोई दूसरा चलाता है
ये लोग पांव नहीं जहन से अपाहिज है
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है
हम अपने वूढे चिरागों पे खूब इतराये
और उसको भूल गये जो हवा चलाता है


Mati Sansar Vigyan Fail God Quotes

माटी का संसार है खेल सके तो खेल
बाजी रब के हाथ है पूरा विज्ञान फेल


Mannat Muraad God Quotes Hindi

मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची
वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी


स्वर्ग और नर्क सिर्फ हमारे दिमाग में हैं
मनुष्य अपने कर्मो का फल इसी पृथ्वी पर पाता हैं


भगवान् का भोजन अहंकार होता हैं इसलिए इससे बचे


Bhagwan Quotes Hindi


भगवान से कुछ माँगने पर न मिले तो
उनसे नाराज मत होना क्योकि
भगवान वह नही देते जो
आपको अच्छा लगता हो बल्कि
वह देते हैं जो आपके लिए अच्छा होता हैं


भगवान के अस्तित्व को मानने से आत्मबल मिलता हैं


भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही कि
आप कभी भी गिरेंगे नही पर
जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे


मेरे और भगवान के बीच में बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं
मैं ज्यादा माँगता नही और वे कम देते नही हैं


मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती हैं
भगवान् तक क्योकि
शब्दों के बोझ से मुक्त होती हैं


पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद भी नही मिलता हैं
वही माया हैं और जो एक जगह पर बैठे ही मिल जाए वही परमात्मा हैं


स्वर्ग की कामना रखने वाले लोग
कभी मोक्ष नही प्राप्त कर सकते हैं


जब आप एकदम अकेला महसूस करते हैं
तब भी आपके साथ ईश्वर होते हैं


God's Grace Quotes


तुम जो भी हो वह ईश्वर का तुम्हे उपहार है
तुम क्या बनते हो यह तुम्हारा, ईश्वर को उपहार है


कोई व्यक्ति ईश्वर की भक्ति करने से इंकार करके
ईश्वर की महिमा को मिटा नहीं सकता जैसे
कोई मूर्ख अपने कमरे की दिवार पर
अँधेरा लिखकर सूरज को मंद नहीं कर सकता


लोग खुदा को हर दिन देखतें हैं वे सिर्फ उसे पहचानतें नहीं


यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं तो
आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए


हर शाम को में अपनी चिंताएं ईश्वर को सोंप देती हूँ
वेसे भी वो तो रात भर जगता ही रहता है


हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और
दुःख देना तो बस इतना कि
जिसमें आस्था ना टूटे


आप अपनी चिंताओं का आकार देखकर
अपने ईश्वर के आकार को जान सकते हो
जितनी लम्बी आपकी लिस्ट होगी
उतना छोटा आपका ईश्वर होगा


वो तैराक भी डूब जाते हैं
जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं और
वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं
जिनपर भगवान मेहरबान होते हैं


Pray To God Quotes


प्रार्थना तब होती है जब
आप परमात्मा से बात करतें हैं
ध्यान तब होता है जब आप इश्वर को सुनते हैं


अल्लाह हमारी दुआओं को तब भी समझता है
जब उन्हें कहने के लिए हमारे पास लफ्ज़ नहीं होते हैं


कहा जाता है की ईश्वर हर जगह पर मोजूद है
फिर भी हम उसे एकांत में रहने वाला मानते हैं


रब का वादा तो सितारों की तरह हैं
जितनी काली रात होगी
वे उतना ही ज्यादा तेज़ चमकेगें


ईश्वर हर व्यक्ति में एक निजी दरवाज़े से प्रवेश करता है


ईश्वर की कोई परिभाषा नहीं हो सकती
वह तो पूरी डिक्शनरी से भी बहुत बड़ा है


याद रखिये! जब लोग आग से दूर जाने का चुनाव करतें हैं
आग तो गर्मी देना जारी रखती है, लेकिन
वे लोग ठन्डे हो जाते हैं
जब लोग रौशनी से दूर चले जातें हैं
रौशनी तो आपने आप में चमकती रहती है
लेकिन वे लोग अँधेरे में चले जाते हैं
ठीक यही बात
ईश्वर से दूर जाने पर भी लागू होती है


अगर आप ईश्वर को खोजना चाहतें है तो
अपने विचारों के बीच में छूटे हुए स्थान में देखिये


ईश्वर को आसमान में मत खोजो, उसे अपने अन्दर देखो