God Quotes Images
पत्थर में खुदा है पत्थर खुदा नहीं
खुदा दिल में है कोई गुमशुदा नहीं
गौर कर इस वीराने में ढूंढने वाले तू ही जुदा है
इससे ये तुझसे जुदा नहीं
सिर्फ इबादत खानों में ही क्यों ढूंढ़ते हो अल्लाह को
वो तो वहाँ भी मौजूद है, जहाँ तुम गुनाह करते हो
नेकी करते वक्त बदले में कोई उम्मीद मत रखो
क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं रब देगा
क्या मालूम वो कब कहाँ से आ जाये
हमने हर चौखट पे इबादत रख दी हैं
यदि आपको लगता है कि
परमात्मा नजरअंदाज कर रहे है
तो यकीन मानना आप उनकी नजर में हो
थोड़ी सी माफी उधार दे दे
ऐ खुदा जानता हूँ
कोशिश चाहे कितनी भी कर लू
मगर गुनाह मुझसे होते रहेंगे
Thanks To God Quotes
ऐ मालिक तेरा दर हो
मेरा सर हो
यह तमाशा उम्र भर हो
मुझ में जो कुछ अच्छा है सब उसका है
मेरा जितना चर्चा है सब उसका है
मेरी आँखें उसके नूर से रौशन हैं
मैंने जो कुछ देखा है सब उसका है
मेरी हैसियत से ज्यादा
मेरी थाली में तूने परोसा है
तू लाख मुश्किले भी दे दे मालिक
मुझे तुझपे भरोसा है
वो जो तेरे फकीर होते हैं, आदमी बेनजीर होते हैं
तेरी महफ़िल में बैठने वाले, कितने रोशन जमीर होते हैं
उसकी मस्ती ने मुझको जीना सीखा दिया
एक बून्द में ही पूरा समन्दर दिखा दिया
मैं टटोल रहा था, जिसे देर-ओ-हरम में
बन्द आँख से उसने सारा मंजर दिखा दिया
God Quotes About Trust
कर्म में विश्वास करना
खुद पर विश्वास करना और
खुद पर विश्वास करना
ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं
ईश्वर तब बहुत खुश होता है
जब वह देखता है कि दुःखों के बावजूद
इंसान उस पर विश्वास रख रहा है
ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं
जब आपको खुद पर विश्वास हो क्योकि
ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं
विश्वास के साथ बुनना शुरू करो और ईश्वर धागा ढूंढ देगा
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और
आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं
God Quotes About Love
परमात्मा के द्वार पर प्रेमी की तरह जाओ
भिखमंगे की तरह नहीं
प्राकृति से प्रेम करना
ईश्वर से प्रेम करने के बराबर होता हैं
यही ईश्वर का सच्चा रूप हैं
सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं लेकिन
महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं
ईश्वर हम मे से हर एक को ऐसे प्यार करता है
जैसे केवल हमारा ही अस्तित्व हो
सच्चा प्यार और ईश्वर एक तरह होते हैं
मिल जाने पर और कोई ख्वाहिश नही रहती हैं
God Quotes About Life
हर घटना, चाहे वह छोटी हो या बड़ी
एक शिक्षाप्रद कहानी की तरह है
जिसके द्वारा ईश्वर हमसे बात करता है
उस सन्देश को समझना, जीवन की कला है
जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता हैं
उसका सफ़र ईश्वर के पास आके ही समाप्त होता हैं
कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है
लेकिन फल ईश्वर देते हैं
इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए
क्योकि मनुष्य के जीवन में
उसके कर्मो का फल ही घटित होता हैं
ईश्वर पर अनमोल विचार
ईश्वर का सन्देश
सोने से पहले तुम सबको
माफ़ कर दिया करो और
तुम्हारे जागने से पहले
मैं तुम्हें माफ़ कर दूँगा
समन्दरों के सफर में हवा चलाता है
जहाज खुद नहीं चलते खुदा चलाता है
तुझे खबर नहीं मेले में घूमने वाले
तेरी दुकान कोई दूसरा चलाता है
ये लोग पांव नहीं जहन से अपाहिज है
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है
हम अपने वूढे चिरागों पे खूब इतराये
और उसको भूल गये जो हवा चलाता है
माटी का संसार है खेल सके तो खेल
बाजी रब के हाथ है पूरा विज्ञान फेल
मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची
वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी
स्वर्ग और नर्क सिर्फ हमारे दिमाग में हैं
मनुष्य अपने कर्मो का फल इसी पृथ्वी पर पाता हैं
भगवान् का भोजन अहंकार होता हैं इसलिए इससे बचे
Bhagwan Quotes Hindi
भगवान से कुछ माँगने पर न मिले तो
उनसे नाराज मत होना क्योकि
भगवान वह नही देते जो
आपको अच्छा लगता हो बल्कि
वह देते हैं जो आपके लिए अच्छा होता हैं
भगवान के अस्तित्व को मानने से आत्मबल मिलता हैं
भगवान का भक्त होने का मतलब यह नही कि
आप कभी भी गिरेंगे नही पर
जब आप गिरेंगे तो भगवान आपकी स्वयं थाम लेंगे
मेरे और भगवान के बीच में बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं
मैं ज्यादा माँगता नही और वे कम देते नही हैं
मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती हैं
भगवान् तक क्योकि
शब्दों के बोझ से मुक्त होती हैं
पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद भी नही मिलता हैं
वही माया हैं और जो एक जगह पर बैठे ही मिल जाए वही परमात्मा हैं
स्वर्ग की कामना रखने वाले लोग
कभी मोक्ष नही प्राप्त कर सकते हैं
जब आप एकदम अकेला महसूस करते हैं
तब भी आपके साथ ईश्वर होते हैं
God's Grace Quotes
तुम जो भी हो वह ईश्वर का तुम्हे उपहार है
तुम क्या बनते हो यह तुम्हारा, ईश्वर को उपहार है
कोई व्यक्ति ईश्वर की भक्ति करने से इंकार करके
ईश्वर की महिमा को मिटा नहीं सकता जैसे
कोई मूर्ख अपने कमरे की दिवार पर
अँधेरा लिखकर सूरज को मंद नहीं कर सकता
लोग खुदा को हर दिन देखतें हैं वे सिर्फ उसे पहचानतें नहीं
यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं तो
आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए
हर शाम को में अपनी चिंताएं ईश्वर को सोंप देती हूँ
वेसे भी वो तो रात भर जगता ही रहता है
हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और
दुःख देना तो बस इतना कि
जिसमें आस्था ना टूटे
आप अपनी चिंताओं का आकार देखकर
अपने ईश्वर के आकार को जान सकते हो
जितनी लम्बी आपकी लिस्ट होगी
उतना छोटा आपका ईश्वर होगा
वो तैराक भी डूब जाते हैं
जिनको ख़ुद पर गुमान होता हैं और
वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं
जिनपर भगवान मेहरबान होते हैं
Pray To God Quotes
प्रार्थना तब होती है जब
आप परमात्मा से बात करतें हैं
ध्यान तब होता है जब आप इश्वर को सुनते हैं
अल्लाह हमारी दुआओं को तब भी समझता है
जब उन्हें कहने के लिए हमारे पास लफ्ज़ नहीं होते हैं
कहा जाता है की ईश्वर हर जगह पर मोजूद है
फिर भी हम उसे एकांत में रहने वाला मानते हैं
रब का वादा तो सितारों की तरह हैं
जितनी काली रात होगी
वे उतना ही ज्यादा तेज़ चमकेगें
ईश्वर हर व्यक्ति में एक निजी दरवाज़े से प्रवेश करता है
ईश्वर की कोई परिभाषा नहीं हो सकती
वह तो पूरी डिक्शनरी से भी बहुत बड़ा है
याद रखिये! जब लोग आग से दूर जाने का चुनाव करतें हैं
आग तो गर्मी देना जारी रखती है, लेकिन
वे लोग ठन्डे हो जाते हैं
जब लोग रौशनी से दूर चले जातें हैं
रौशनी तो आपने आप में चमकती रहती है
लेकिन वे लोग अँधेरे में चले जाते हैं
ठीक यही बात
ईश्वर से दूर जाने पर भी लागू होती है
अगर आप ईश्वर को खोजना चाहतें है तो
अपने विचारों के बीच में छूटे हुए स्थान में देखिये
ईश्वर को आसमान में मत खोजो, उसे अपने अन्दर देखो
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box