Relationship Shayari Images In Hindi

Relationship Shayari Images In Hindi

कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान हैं
जैसे मिट्टी पर मिट्टी लिखना
पर उसे निभाना उतना ही मुश्किल है
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना


Rishte Shayari in Hindi

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे
एक न मिटने वाल एहसास रहे
कहने को छोटी से हैं ये जिंदगी
लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे


Rishte Shayari in Hindi

जो रिश्ता हमको रूला दें
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए
उससे बढ़कर रिश्ता कोई नहीं


Rishta Dil Man Suvichar in Hindi

रिश्ता दिल से होना चाहिए
शब्दों से नहीं
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए
मन में नहीं


Relationship Status In Hindi

Akele Deewar Relationship Status In Hindi

लोग इसलिये अकेले हो जाते है क्योकि
वे बांध (पुल) बनाने की बजाये दीवारे बनाते है


Family Relationship Shayari

हमने अपना जीवन बिता दिया
रिश्तों का मतलब जानने में
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में


Samandar Dard Bhulana Rishton Ki Ahmiyat Shayari

समंदर की चाहत में
कही दरिया को न भुलाना तुम
बेशक लाख दर्द सहना पर
किसी अपनें को न बेवजह रुलाना तुम


Best Family Relationship Shayari In Hindi

फूल बनकर हम महकना जानते है
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते है
लोग खुश होते है हमसे क्योंकि
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते है


Qismat Relationship Shayari Status In Hindi

बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है
की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है


Rishte Shayari In Hindi

Shabdon ka Mohtaj Khamosh Rishte Shayari In Hindi

रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये
अगर अपना कोई खामोश है तो
खुद ही आवाज लगाइये


Naata Duriyaan Baat Relationship Shayari

नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो
नाता वो भी नहीं जिसमें रोज साथ हो
नाता तो वो है जिसमें
कितनी भी दूरियां में हमेशा उनकी याद हो


Musibat Relationship Shayari

रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता
जो मुसीबत में हाथ थाम लें
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता


Juban Ki Mithas Relationship Shayari

जब किसी को किसी से रिश्ता खत्म करना होता है
तब सबसे पहले वो
अपनी जुबान की मिठास खत्म कर देता है


Rishte Naate Takraar Pyar Aasha Bharosa

रिश्ते नाते वो होते हैं
जिसमें शब्द कम लेकिन समझ ज्यादा हो
जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो
जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो


Duriyaan Nazdikiyan Mulakate Relationship Shayari

दूरियों से रिश्तों में फ़र्क नही पड़ता
बात तो दिल की नज़दीकियों की होती है
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते
वरना मुलाक़ातें तो रोज़ कितनों से होती हैं


Shayari On Relationship In Hindi

Saath Khilaf Duniya Relationship Shayari

दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ
लेकिन एक ऐसा रिश्ता बनाओ
कि जब हजारों आप के खिलाफ हो
तो वो एक आपके साथ हो


Rishte Haste Rahe Relationship Shayari

रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है
सब हँसते रहे इतना ही बहुत है


Faasle Gam Duriyaan Relationship Shayari

फासले का गम नही यदि दूरियाँ दिल में ना हो
नजदीकीया फ़िजूल है अगर जगह दिल में ना हो


Rahat Chahat Muskurahat Apne Relationship Shayari

Rahat Chahat Muskurahat Apne Relationship Shayari

राहत भी अपनों से मिलती है
चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से मिलती है


रिश्तों पर शायरी


रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए


Parviar रिश्तों पर शायरी

जिसके पास परिवार नहीं है
उससे पूछो परिवार क्या होता है
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है


Apna Praya Relationship Related Shayari

मुझे तो बस यही पता है
जो भावनाओं को समझे वो अपना
और जो भावना से परे हो वो पराया
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया