Time Table Of Valentine’s Day 2023
♥️ Rose Day 🌹 – 7 February♥️ Propose Day 💑 – 8 February♥️ Chocolate Day 🍫 – 9 February♥️ Teddy Day 🐼 – 10 February♥️ Promise Day 🤝 – 11 February♥️ Kiss Day 💏 – 12 February♥️ Hug Day 👫 – 13 February♥️ Valentine’s Day 💞 – 14 February
एक खूबसूरत गुलाब आपके लिए
….._.;_’.-._…{`–..-.’_,}.{;..\,__…-’/}.{ ..’-`.._;..-’;….`’–.._..-’……..,–\\..,-”- .……..`-..\(..’-…\Happy Rose Day
Rose Day Special Love Shayari Images 2023
सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजेढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजेसँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब मेंसोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे
तारों में चाँद जैसी होसावन की घटा-ए-बहार जैसी होहो खूबसूरत तुम फूलो जैसीओर फूलो में भी तुमगुलाब जैसी हो
सात फरवरी को साथ तेरा पाने कोदिल से तेरे दिल मिलाने कोआया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने कोआ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को
Meaning of Rose
R- RareO- OnesS- SupportingE- Entire lifeHappy Rose Day
एक रोज उनके लिएजो मिलते नहीं रोज रोजमगर याद आते हैं हर रोजI Miss You
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगेबन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगेखुद को कभी अकेला मत समझनाहम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे
7th Feb | Rose Day Shayari 2023
आप मिलते नहीं रोज रोजआपकी याद आती हैं हर रोजहमने भेजा हैं Red Roseजो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिएपर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगेतू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं कीकोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैतेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैंये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैंजिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती है
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुमऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुमतुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ मेतमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँक्या खूबसूरत सा उपहार दूँकोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लातेजो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता हैपर खुशबु हवा मे बरकरार रहती हैजाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैपर एहसास तो दिलो मे बरकरार रहती है
फूलों जैसी लबों पर हँसी होजीवन में आपको कोई न बेबसी होले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिएबस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आयागुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आयातेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगायाजवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया
Rose Day Shayari 2023
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैजब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैयूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तूतेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूममेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूमलोग चाहे कुछ भी कहे लेकिनमेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीतेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीमैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन कातेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नही
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूंप्यार सारा तुझ पर लुटा दूँआकर तेरी जुल्फों के सायें मेंसारी दुनिया को भुला दूँ
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा हैये समा मेरी मोहब्बत से भरा हैइस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझनागौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है
रोज रोज Rose Day आयेफिर तू मेरे लिए गुलाब लायेइसी बहाने से सहीतू मुझसे मिलने तो आये
मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैरोज आंखों से तू ही तो बरसती हैकिसी गुलाब की बेटी है तू शायदइसलिए मुरझाकर भी महकती है
Rose Day Wishes 2023 Quotes In Hindi
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैंखुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैंयूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनमतेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगीदोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगीजिसे दोस्त मिल जाये आप जैसाउसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी
पगली तू गुलाब के फूल जैसी हैजिसे मैं तोड़ भी नही सकता औरछोड़ भी नही सकता
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैंबिता हुआ पल यादें दे जाता हैंहर शख्स का अपना अंदाज होता हैंकोई जिंदगी में प्यार तोकोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं
बड़े ही चुपके से भेजा थामेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाबकम्भख्त उसकी खुशबू नेसारे शहर में हंगामा कर दिया
चला जा रे मैसेज बन के गुलाबहोगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाबअगर ना आये तो मत होना उदासबस समझ लेना की मेरे लिएवक्त नहीं था उनके पास
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जायेजिऊं बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जायेहम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिएऔर ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये
पत्ती-पत्ती गुलाब बन जातीहर कली मेरा ख्वाब बन जातीअगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन परतो सुबह की ओस भी शराब बन जाती
लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिएइस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिएपसंद आए तो बताना हमकोहम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए
Happy Rose Day 2023
ये रोज डे रोज रोज आयेतू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आयेलेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलायेऔर ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये
बड़े ही नाजुक से पली हो तुमइसलिए तोह गुलाब की कली हो तुमजिसे मिलने की बेकरारी सताएदिल में आने वाली खलबली हो तुम
तलाश करो कोई तुम्हें मिल जाएगामगर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगाजरूर कोई चाहत की नजर से तुम्हें देखेगामगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा
एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गयाज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गयालाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमनेजो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह मेंहँसी चमकती रहे आपकी निगाह मेंकदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपकोदिल देता है यही दुआ बार बार आपको
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंनेसूख गया तेरा गुलाब मगर फ़ेका नहीं मैंने
मैने कब कहा की मुझे गुलाब देया अपनी मोहब्बत से नवाज देआज बहुत उदास है दिल मेरागैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज दे
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न थावो जो दिल मिला किसी काम का न थाकलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ामगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था
दिखती हैं हीर की तरहलगती हैं खीर की तरहदिल में चुभती हैं तीर की तरहऔर छोड़ जाती हैं फकीर की तरह
शाम की तन्हाई में डूब न जानाकिसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जानादुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिलेपर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैइनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों हैउसे पाना नहीं मेरी तक़दीर मे शायदफिर हर मोड़ पर उसी का इन्तजार क्यों है
बहाने से आपकी बात करते हैहर पल आपको महसूस करते हैइतनी बार सांस न लेते होंगेजितनी बार हम आपको याद करते है
Rose Day Special 2023 Shayari
लोग समझते है हमने उनको भुला रखा हैवो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा हैदेखे ना कोई उसे मेरी आँखों मेंइसलिए पलकों को हम ने झुका रखा है
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती हैएक पल की जुदाई सदियों सी लगती हैपेहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है
दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नहीं हैदूर होते हुए भी बुलानेवाले हम नहीहर दिन मुलाक़ात ना हो तो कोई बात नहीआपकी याद आपकी मुलाक़ात से कोई कम नही
प्यार के समंदर में डूबना चाहते हैप्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते हैप्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैहम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुमप्यार में छलकता जाम हो तुमसीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारीमेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
अजीब ख्वाहिश में हम खो जायेतुम्हारी गोद में सर रखकर सो जायेहमपे तुम एक अहसान तो कर दोएक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो
दिल की किताब में गुलाब उनका थारात की निंदो में ख्वाब उनका थाकितना प्यार करते हो जब हमने पूछामर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँहाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँहोठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमलकाँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायलमैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँमुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
सालो बाद न जाने क्या समां होगाहम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगाफिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्वाबों मेंजैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में
Rose Day Status 2023
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक हैये तो दो दिलों की मुलाकात हैमोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात हैइसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
खुद को खुद की खबर ना लगेकोई अच्छा भी इस कदर ना लगेआप को देखा है बस उस नजर सेजिस नजर से आप को नजर ना लगे
फूल मजार तक नहीं पहुंचादामन-ए-यार तक नहीं पहुंचाहो गया वो कफन से आजादफिर भी गुलजार तक नहीं पहुंचा
खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँहोंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे
कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार मेंज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैंऔर प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गयाबदलते बदलते मौसम सुहाना हो गयायाद है वो हमारी पहली मुलाकाततू मेरी दीवानी, मै तेरा दीवाना हो गया
हर फूल आपको नए अरमान देहर सुबह आपको एक सलाम देहमारी ये दुआ हैं तहे-दिल सेअगर आपका एक आंसू भी निकलेतो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होतीदिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होतीआँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तानमोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती
जब खामोश आँखों से बात होती हैऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती हैतुम्हारे ख्यालों में खोये रहते हैपता नहीं कब दिन और रात होती है
होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल काशायद नजर से वो बात हो जाएइस उम्मीद में करते है इंतजार रात काकि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए
बीते साल के बाद फिर से Rose Day आया हैंमेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैंजरा तुम आकर तो देखो एक बारतुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती हैतेरी हर बात मुझे बहका जाती हैसांस तो बहुत देर लेती है आने मेंहर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमनेफिर चुना एक गुलाब हैलाये बड़े प्यार से है जिसके लिएवो खुद एक खूबसूरत गुलाब है
आपका मुस्कुराना हर रोज होकभी चेहरा कमल तो कभी रोज होसौ पल खुशी, हजार पल होबस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो
एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैंखुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैंनीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैंहम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं
गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपकोगुलाब की खुशबू से वार दूँ आपकोहो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपकोउतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको
Rose Day पर दो Line
Rose Day पर ऐलान कर रहे हैअपना दिल हम तुम्हारे पर कुर्बान कर रहे है
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब मेंहमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था
उस गुलाब को मैं क्या गुलाब दूंजिसने मेरी जिंदगी गुलाब जैसी महका रखी हो
अपनी यादों की खुशबू भी हम से छीन लोगे क्याकिताब – ए – दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो
हाथ में गुलाब लिये कल रात वो आयी थीखोला जब दरवाजा मैंने बस उसकी परछाई थी
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहींजितना मुझमें तुम महकते हों
2023 रोज़ डे के लिए गुलाब पर शायरी
मै तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँमुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहाँ
अगर कुछ बनना है तो गुलाब का फूल बनो क्योंकिये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता हैजो इसे मसल कर फेंक देता है
गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता हैदेता है पैगाम मोहब्बत का औरखुद कांटो में रहता है
किसी ने गुलाब से पूछाजब तुम्हे किसी ने तोड़ा तब दर्द नहीं हुआ ?गुलाब ने कहाहुआ पर तोड़ने वाले की खुशी इतनी थी कीउसे देखकर मैं अपना दर्द भूल गया
आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूंहां मैं एक गुलाब का फूल हूं
अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपकोतो एतबार जरूर करना, हम से ना नहीपर गुलाब से हमारे प्यार का इजहार जरूर करनाहम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भीबस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना
लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैंहम मुश्किल को मंजिल समझते हैंबड़ा फर्क है लोगों में और हम मेंलोग जिंदगी को दोस्त,और हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों सेकम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते हैंक्योंकि बेशक हमारी माला छोटी हैंपर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते हैं
कोई दुख ना हो कोई गम ना होकोई आँख कभी नम ना होकोई दिल किसी का तोड़े नाकोई साथ किसी का छोड़े नाबस प्यार की नदियां बहती होकाश की दुनिया ऐसी हो
आज गुलाब दिवस हैसोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ लेकिनकैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगीतो जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब होतेरी आवाज, तेरी बात और तेरी पहलूक्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब होअब गुलाब को कैसे गुलाब भेजूँ
Red rose says :- I love youWhite rose says :- My feelings are pureYellow rose says :- You bring joy to my life and Let’s be friendsPink rose says :- I like youOrange rose says :- I am proud of youPeach rose says :- Thank you and I sympathize with youLavender rose says :- I am enchanted by youBlue rose says :- You seem like an unattainable dream
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box