Time Table Of Valentine’s Day 2023

Time Table Of Valentine’s Day

♥️ Rose Day 🌹 – 7 February
♥️ Propose Day 💑 – 8 February
♥️ Chocolate Day 🍫 – 9 February
♥️ Teddy Day 🐼 – 10 February
♥️ Promise Day 🤝 – 11 February
♥️ Kiss Day 💏 – 12 February
♥️ Hug Day 👫 – 13 February
♥️ Valentine’s Day 💞 – 14 February


एक खूबसूरत गुलाब आपके लिए

….._.;_’.-._
…{`–..-.’_,}
.{;..\,__…-’/}
.{ ..’-`.._;..-’;
….`’–.._..-’
……..,–\\..,-”- .
……..`-..\(..’-…\

Happy Rose Day


Rose Day Special Love Shayari Images 2023

Happy Rose Day Shayari

सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे


7th Feb | Rose Day Special Love Shayari

तारों में चाँद जैसी हो
सावन की घटा-ए-बहार जैसी हो
हो खूबसूरत तुम फूलो जैसी
ओर फूलो में भी तुम
गुलाब जैसी हो


Deewana Saat Farvari Rose Day Shayari

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को
दिल से तेरे दिल मिलाने को
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को


Meaning of Rose

R- Rare
O- Ones
S- Supporting
E- Entire life

Happy Rose Day


I Miss You 7th Feb | Rose Day Love Shayari

एक रोज उनके लिए
जो मिलते नहीं रोज रोज
मगर याद आते हैं हर रोज
I Miss You


7th Feb | Rose Day Love Shayari

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे
खुद को कभी अकेला मत समझना
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे


7th Feb | Rose Day Shayari 2023

7th Feb | Rose Day Shayari

आप मिलते नहीं रोज रोज
आपकी याद आती हैं हर रोज
हमने भेजा हैं Red Rose
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज


Deedar Rose Day Shayari Images

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं की
कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए


7th Feb | Rose Day Best Shayari

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती है


Husn Aur Khushbu Happy Rose Day

हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहाँ मे
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम


Rose Day Special Love Shayari Images

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ


Rose Day

गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है
पर खुशबु हवा मे बरकरार रहती है
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते है
पर एहसास तो दिलो मे बरकरार रहती है


Rose Day Wishes In Hindi

फूलों जैसी लबों पर हँसी हो
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो


Happy Rose Day My Love

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया


Rose Day Shayari 2023

Happy Rose Day Shayari

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है


Happy Rose Day Shayari Images

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम


मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नही
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नही


Rose Day Quotes Images

आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ
आकर तेरी जुल्फों के सायें में
सारी दुनिया को भुला दूँ


Rose Day Quotes In Hindi Images

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है


रोज रोज Rose Day आये
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये
इसी बहाने से सही
तू मुझसे मिलने तो आये


मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती है
रोज आंखों से तू ही तो बरसती है
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद
इसलिए मुरझाकर भी महकती है


Rose Day Wishes 2023 Quotes In Hindi


इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं


रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी


Rose Day Quotes In Hindi

पगली तू गुलाब के फूल जैसी है
जिसे मैं तोड़ भी नही सकता और
छोड़ भी नही सकता


टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं
कोई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं


Rose Day Shayari For Her

बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्भख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया


चला जा रे मैसेज बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आये तो मत होना उदास
बस समझ लेना की मेरे लिए
वक्त नहीं था उनके पास


Rose Day Shayari For Girl Friend

मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये
जिऊं बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये


पत्ती-पत्ती गुलाब बन जाती
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती


Shayari For Rose Day

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए
पसंद आए तो बताना हमको
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए


Happy Rose Day 2023


ये रोज डे रोज रोज आये
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये


बड़े ही नाजुक से पली हो तुम
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए
दिल में आने वाली खलबली हो तुम


तलाश करो कोई तुम्हें मिल जाएगा
मगर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा
जरूर कोई चाहत की नजर से तुम्हें देखेगा
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा


Zakham Kasam Gulab Sad Love Shayari

एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया


Sad Love Rose Quotes In Hindi

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको


तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने
सूख गया तेरा गुलाब मगर फ़ेका नहीं मैंने


Udaas Dil Mohabbat Gulaab Sad Love Shayari Images

मैने कब कहा की मुझे गुलाब दे
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे
आज बहुत उदास है दिल मेरा
गैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज दे


Feeling Sadness Rose Shayari

सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था
वो जो दिल मिला किसी काम का न था
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा
मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था


दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह


शाम की तन्हाई में डूब न जाना
किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना
दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले
पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना


Ajanabi Pyar Chahat Taqdeer Rose Day Status Hindi

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर मे शायद
फिर हर मोड़ पर उसी का इन्तजार क्यों है


बहाने से आपकी बात करते है
हर पल आपको महसूस करते है
इतनी बार सांस न लेते होंगे
जितनी बार हम आपको याद करते है


Rose Day Special 2023 Shayari

Rose Day Special Shayari

लोग समझते है हमने उनको भुला रखा है
वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में
इसलिए पलकों को हम ने झुका रखा है


तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है
पेहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है


दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नहीं है
दूर होते हुए भी बुलानेवाले हम नही
हर दिन मुलाक़ात ना हो तो कोई बात नही
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कोई कम नही


प्यार के समंदर में डूबना चाहते है
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है


Rose Day Shayari For Boyfriend

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम


अजीब ख्वाहिश में हम खो जाये
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाये
हमपे तुम एक अहसान तो कर दो
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो


Pyar Gulaab Khwaab 7th Feb | Happy Rose Day

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की निंदो में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था


आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां


Kitaab The Rose Day

सालो बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्वाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में


Rose Day Status 2023


मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है


खुद को खुद की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे
आप को देखा है बस उस नजर से
जिस नजर से आप को नजर ना लगे


Ful Mazaar Rose Day Status

फूल मजार तक नहीं पहुंचा
दामन-ए-यार तक नहीं पहुंचा
हो गया वो कफन से आजाद
फिर भी गुलजार तक नहीं पहुंचा


खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँ
होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे


Jehar Aur Pyar Par Shayari

कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं


Tera Mera Sath Mausam Mulaqat Deewana Love Shayari Images

तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया
याद है वो हमारी पहली मुलाकात
तू मेरी दीवानी, मै तेरा दीवाना हो गया


हर फूल आपको नए अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे


Ikraar Ahmiyat Jazbaat Daastaan Mohabbat Love Shayari

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती


Love Shayari For Wife

जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है
पता नहीं कब दिन और रात होती है


होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाए
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए


Happy Rose Day Wishes Quotes Hindi

बीते साल के बाद फिर से Rose Day आया हैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं
जरा तुम आकर तो देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं


खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस तो बहुत देर लेती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है


गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है


आपका मुस्कुराना हर रोज हो
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो
सौ पल खुशी, हजार पल हो
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो


एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं


गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको


Rose Day पर दो Line


Rose Day पर ऐलान कर रहे है
अपना दिल हम तुम्हारे पर कुर्बान कर रहे है


काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था


उस गुलाब को मैं क्या गुलाब दूं
जिसने मेरी जिंदगी गुलाब जैसी महका रखी हो


अपनी यादों की खुशबू भी हम से छीन लोगे क्या
किताब – ए – दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो


हाथ में गुलाब लिये कल रात वो आयी थी
खोला जब दरवाजा मैंने बस उसकी परछाई थी


किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं
जितना मुझमें तुम महकते हों


2023 रोज़ डे के लिए गुलाब पर शायरी

गुलाब पर शायरी

मै तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहाँ


Gulaab Par Shayari

अगर कुछ बनना है तो गुलाब का फूल बनो क्योंकि
ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है


Gulaab Dard Rose Day Special Shayari

गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है
देता है पैगाम मोहब्बत का और
खुद कांटो में रहता है


Gulab Dard Rose Day Best Quotes

किसी ने गुलाब से पूछा
जब तुम्हे किसी ने तोड़ा तब दर्द नहीं हुआ ?
गुलाब ने कहा
हुआ पर तोड़ने वाले की खुशी इतनी थी की
उसे देखकर मैं अपना दर्द भूल गया


आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूं
हां मैं एक गुलाब का फूल हूं


अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको
तो एतबार जरूर करना, हम से ना नही
पर गुलाब से हमारे प्यार का इजहार जरूर करना
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना


लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैं
हम मुश्किल को मंजिल समझते हैं
बड़ा फर्क है लोगों में और हम में
लोग जिंदगी को दोस्त,
और हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं


आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते हैं
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी हैं
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते हैं


कोई दुख ना हो कोई गम ना हो
कोई आँख कभी नम ना हो
कोई दिल किसी का तोड़े ना
कोई साथ किसी का छोड़े ना
बस प्यार की नदियां बहती हो
काश की दुनिया ऐसी हो


आज गुलाब दिवस है
सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ लेकिन
कैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी
तो जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब हो
तेरी आवाज, तेरी बात और तेरी पहलू
क्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब हो
अब गुलाब को कैसे गुलाब भेजूँ


Red rose says :- I love you
White rose says :- My feelings are pure
Yellow rose says :- You bring joy to my life and Let’s be friends
Pink rose says :- I like you
Orange rose says :- I am proud of you
Peach rose says :- Thank you and I sympathize with you
Lavender rose says :- I am enchanted by you
Blue rose says :- You seem like an unattainable dream