Republic Day 2023 Shayari In Hindi
काँटो में भी फूल खिलाएं,इस धरती को स्वर्ग बनाएं,आओ सबको गले लगाएं,हम गणतंत्र का पर्व मनाएं,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं..घर-घर तिरंगा लहराए..देश के प्रति सम्मान जताएं..!हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
आओ देश का सम्मान करे,शहीदो की शहादत याद करे,एक बार फिर से राष्ट्र की कमान..हम अपने हाथ धरे,आओ! गणतंत्र दिवस का मान करे….
असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आमलोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये।आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Shayari For Republic Day 2023
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,देश के लिए एक-दो तारीख नही,भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।गणतंत्र दिवस की बधाई!
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है,सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है..ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार,जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे..बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो,भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे।हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
Republic Day Par Shayari
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये ,रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,दिल एक है जान एक है हमारी ,हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान..
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है..हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!
Click Here :- Republic Day Wishes Quotes With Images
रिपब्लिक डे 2023 शायरी
भारत माता तेरी गाथा,सबसे उँची तेरी शान..तेरे आगे शीश झुकाए,दे तुझको हम सब सम्मान..!हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,पर हम सब का एक हैगौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं!अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं!याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी!जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं...
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,तोड़ता है दीवार नफ़रत की,मेरी खुश नसीबी, मिली ज़िंदगी इस चमन में,भुला ना सके कोई इसकी ख़ुश्बू सातों जनम में...
Republic Day Parade Quotes 2023 Hindi
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हमकोई पूछे कौन हो,तो गर्व से कहेंगे,भारतीय हैं हम.गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे।क्योंकि भारत हमारा देश हैअब दोबारा इस पर कोई आँच ना आने देंगे..!जय हिंद..! हैप्पी रिपब्लिक डे!
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैसर हमेशा उँचा रखना इसकाजब तक दिल मे जान हे..*हैप्पी रिपब्लिक डे*..
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगाये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जान कुर्बान है।
तैरना है तो समंदर में तैरो,नदी नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो वतन से करोइस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है..गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं..!
Republic Day 2023 Motivational Quotes
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,दे करके कुर्बानी अपनी जान की,तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगालिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारतदस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत।
गांधी स्वप्ना जब सत्य बना,देश तभी जब गणतंत्र बना,आज फिर से याद करे वो मेहनत,जो की थी वीरो ने,और भारत गणतंत्र बना..!हैप्पी रिपब्लिक डे
Two Line For Republic Day
न तेरा है न मेरा है ये हिंदोस्तां सबका है,नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ।हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे ।
एक है अपना जहाँ, एक है अपना वतनअपने सभी सुख एक हैं, अपने सभी ग़म एक हैंआवाज़ दो हम एक हैं।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही।
नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान,कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान..!
मैं इसका हनुमान हूँ,ये देश मेरा राम है..छाती चीर के देख लो,अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है..
Republic Day 2023 Celebration Quotes
आओ झुक कर सलाम करे उनको,जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,ख़ुसनसीब होता है वो खूनजो देश के काम आता है,हॅपी रिपब्लिक डे
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।गणतंत्र दिवस की बधाई !
तुझको नमन ऐ मेरे वतन,महिमा तेरी मैं क्या कहूं?तेरे गुणों का गुणगान,मैं हरदम यूं ही करती रहूं।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगादिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगाअगर मिले मौका देश के काम आने कातो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा ।
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमाराIndian Republic day की शुभकामनाएं
आजाद भारत में जीते हैं हम,आगे बढ़ने का ख्वाब देखते हैं हम,भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाए,ऐसी कोशिश करते हैं हम।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इंडियन होने पर करीए गर्व,मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,हर घर पर तिरंगा लहराओ।
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी,हमारा वतन तो लाखों में एक है,आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है..!हमारी पहचान तो बस इतनी है कि,हम सब हिन्दुस्तानी हैं..!
जो देश के लिए शहीद हुए..उनको मेरा सलाम है!अपने खूं से जिस जमीं को सींचा,उन बहादुरों को सलाम है!
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,यही है गंगा, यही हैं हिमालय,यही हिन्द की जान है और तीन रंगों में रंगा हुआये अपना हिन्दुस्तान हैं।
तीन रंग का है तिरंगा,ये ही मेरी पहचान है!शान देश की, आन देश की,हम तो इसकी ही सन्तान हैं।
बस यह बात हवाओ को बताए रखना,रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़त की शहीदों ने,उस तिरंगे को सदा दिल मे बसाए रखना।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेबसरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
कुछ पन्ने इतिहास केमेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई,जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है!आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि,सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए..बस अमन से भरा यह वतन चाहिए..जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिएऔर जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
लड़े जंग वीरों की तरह,जब खून खौल फौलाद हुआ..मरते दम तक डटे रहे वो,तब ही तो देश आजाद हुआ।
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इंकलाब लिख जाता है।
चलो फिर से खुद को जागते है..अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है..सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू सेऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते।
ना जियो धर्म के नाम पर,ना मरो धर्म के नाम पर,इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर।
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।
Republic Day 2023 Shayari In Urdu
भलाई ये कि आज़ादी से उल्फ़त तुम भी रखते हो!बुराई ये कि आज़ादी से उल्फ़त हम भी रखते हैं!
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।
Republic Day Shayari Urdu
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो,शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते..!
वह गुलशन जो आबाद था गुजरे जमाने में,मैं शाखे खुश्क हूं उजड़े गुलिश्तां का..
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,ये वतन की मोहब्बत है जनाब..पूछ के नहीं की जाती..!
26 January Republic Day Shayari In Urdu
ऐ मेरे प्यारे वतन,ऐ मेरे पिछड़े चमन,तुझ पे दिल कुर्बान..!
अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैं,तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैं,शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है..
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें..अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें..
दहर से क्यों खफा रहें, चर्ख का क्यों गिला करेंसारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फतमेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है..हमें यह शौक हैं देखें सितम की इंतहा क्या है..
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box